Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

मोदी को गोवा में दिखाया जा सकता है काला झंडा

$
0
0

host-blackflag
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को 12 जनवरी को होने वाली रैली में काले झंडे दिखाए जा सकते हैं।  गोवा की सबसे बड़ी खनन कंपनी सेसा गोवा के 1000 विस्थापित मजदूर रैली स्थल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे काले झंडे के साथ खड़े होंगे। एक मजदूर नेता क्रिस्टोफर फोंसेका ने कहा, "गोवा सरकार ने हमें बेसहारा छोड़ दिया।"

उन्होंने कहा, "1000 कामगारों के निकाले जाने के बारे में यह सरकार चुप्पी साधे हुई है। वे पूंजीपतियों के साथ खड़े हैं। यह शर्म की बात है। इसलिए हमने काला झंडा दिखाने की ठानी है।"मोदी पणजी के बाहरी इलाके मेर्सेस में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

सेसा गोवा ने एक बयान में अपने खनन संभाग में 1,017 कामगारों को छुट्टी किए जाने की बात स्वीकार की है और कहा है कि कामगारों को 60 दिनों का पूरा वेतन दिया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles