भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को 12 जनवरी को होने वाली रैली में काले झंडे दिखाए जा सकते हैं। गोवा की सबसे बड़ी खनन कंपनी सेसा गोवा के 1000 विस्थापित मजदूर रैली स्थल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे काले झंडे के साथ खड़े होंगे। एक मजदूर नेता क्रिस्टोफर फोंसेका ने कहा, "गोवा सरकार ने हमें बेसहारा छोड़ दिया।"
उन्होंने कहा, "1000 कामगारों के निकाले जाने के बारे में यह सरकार चुप्पी साधे हुई है। वे पूंजीपतियों के साथ खड़े हैं। यह शर्म की बात है। इसलिए हमने काला झंडा दिखाने की ठानी है।"मोदी पणजी के बाहरी इलाके मेर्सेस में सभा को संबोधित करने वाले हैं।
सेसा गोवा ने एक बयान में अपने खनन संभाग में 1,017 कामगारों को छुट्टी किए जाने की बात स्वीकार की है और कहा है कि कामगारों को 60 दिनों का पूरा वेतन दिया जाएगा।