स्पर्श अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर राणापुर में संपन्न
झाबुआ--स्पर्श अभियान अन्तर्गत आॅटिज्म (स्वपरायणता) सेरेब्रल पाॅलीसी (प्रमस्तिक धात) मानसिंक मंदता (मेंटल रिटाडेंसन) और बहुविकलांग व्यक्तियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन विगत 8 जनवरी को नगरपंचायत राणापुर में किया गया। शिविर में उन निःशक्त व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रमाण-पत्र जारी किये गये जिन्हें पूर्व में प्रमाण-पत्र जारी नहीं किये गये थे। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर सहित डाॅक्टर्स एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे।
त्रैमास के लिए केरोसीन आवंटित
झाबुआ--जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल चैहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह जनवरी 2014 से फरवरी 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये एपीएल, बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 672 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 164 कि.लीटर केरोसीन विकासखण्ड थांदला के लिए 116 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिये 80 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 95 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 92 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 125 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन जारी किया गया है।
ग्राम सिलखोदरी में लोक कल्याण षिविर संपन्न
झाबुआ -- रामा ब्लाक के ग्राम सिलखोदरी में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं षिविर में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने ग्रामीणों को बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में जिला अधिकारी उपस्थित है जो कि मौके पर ही आपकी समस्याओं का निराकरण करेगे। षिविर में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने ग्रामीणों से बेटी बचावों अभियान मंे सहयोग करने की अपील की एवं गेहू, खरीदी केद्र पर ही अपने गेहूॅ बेचने की अपील की। षिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विमला डामोर सहित विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक की जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को एपीएल परिवारो, एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र एवं पोशण पुनर्वास केन्द्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं 244081, षासन द्वारा इसी वर्श प्रारंभ की गई केसलैस योजना सामाजिक मार्केटिंग योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की भी जानकारी दी गई।
षिविर मे 64 आवेदन प्राप्त
षिविर में जनसमस्या से संबंधित 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांष का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। षेष बचे आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही समयसीमा में करने के निर्देष सभी अधिकारियों को दिये गये।
मुख्यमंत्री का आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम 12 जनवरी को झाबुआ में
झाबुआ --प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम 12 जनवरी को झाबुआ में रहेगा। जिला सत्कार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चोैहान 12 जनवरी को हैलीकाप्टर से दोपहर 2 बजे अलीराजपुर से प्रस्थान कर 2.20 बजे झाबुआ पहुंचगे। झाबुआ में स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गो से चर्चा करेगे। उसके बाद भोपाल के लिए रवाना होगे।
भाजपा के बृहद सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज भाजपा की बैठक
झाबुआ --भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी को जिला भाजपा कार्यालय में प्रातः 11 बजे से जिले के सभी पदाधिकारियों, विधायक गणो, सभी मण्डल अध्यक्षो सभी मोर्चा अध्यक्षों, जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों जिले में निवासरत प्रदेष पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों की विषेष बैठक आयोजित की गई है । बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया मार्गदर्ष्रन प्रदान करेगें । बैठक में आगामी 16 जनवरी को जिले में भाजपा के बृहद सम्मेलन की रूपरेखा तय करने तथा 12 जनवरी को प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के झाबुआ में आगमन पर भव्याति भव्य स्वागत करने तथा ’ आओ बनाये मध्यप्रदेष ’ अभियान की षुरूवात एवं मुख्यमंत्री की धन्यवाद यात्रा के दौरान उनका भव्याति भव्य जिले की परम्परानुसार स्वागत करने के बारे मे विस्तार से विचार विमर्ष किया जावेगा। श्री सुराणा एवं श्री डामोर ने सभी पदाधिकारियों से आज होने वाली इस बैठक मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील की है ।
13 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा
झाबुआ--षासन के निर्देषानुसार इस वर्श जिले में 13 जनवरी को वृहद स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए तैयारी करवाने के लिए षिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में करवाये जाने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैे।
मुख्यमंत्री 12 को झाबुआ दौरे पर - भव्य स्वागत की भाजपा ने की अपील
झाबुआ--प्रदेष मे विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय एवं तीसरी बार फिर से षिवराजसिंह चैहान की सरकार बनने के बाद पहली बार आगामी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान हेलीकाप्टर से झाबुआ के दौरे पर आरहे है । स्थानीय डिग्री कालेज मेैदान पर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के प्रदेष स्तरीय अभियान’ आओ बनाये मध्य प्रदेष ’ अभियान का षुभारंभ करेगें । प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी,मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, मडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायर, प्रदेष कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालंिसंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, भूरू चैहान एवं सभी भाजपा पदाधिकारियों ने जिले व नगर की जनता, सामाजिक संगठनों से मुख्यमंत्री का जिले की परम्परानुसार भव्य स्वागत करने की अपील की है । मुख्यमंत्री का जिले का यह प्रवास जिले के लिये गौरव की बात है और मुख्यमंत्री जी झाबुआ में आओ बनाये मध्यप्रदेष का शुभारंभ करके जिले को कई सौगाते दे सकते है ।
धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में श्री बैरागी सम्मानित
झाबुआ--हरियाणा प्रदेश के कुरूक्षेत्र में बैरागी समाज का प्रथम वार्शिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 5 जनवरी को संपन्न हुआ। समारोह में नवरत्न सम्मान, समाज गौरव तथा समाज की आवाज जैसी पत्रिकाओं के संपादक के अलावा श्री वैश्णव बैरागी समाज के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं में प्रतिनिधित्व कर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग प्रदान करने वाले झाबुआ जिला वैश्णव बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रशस्ति पत्र बैरागी समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी एवं समाज के वरिश्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में विभिन्न स्थानों से समाज के प्रतिनिधि एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्री बैरागी को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय बैरागी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री बैरागी को सम्मानित किए जाने पर उन्हें वैष्णव वैरागी समाज, रोटरी क्लब, आजाद साहित्य परिष्द्, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, शिवंगंगा, पेशनर्स संघ, संयुक्त मोर्चा, गोपाल सेवा समिति तथा अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है।
बैरागी समाज का परिचय सम्मेलन 12 को
झाबुआ--सनातन वैश्णव बैरागी संगठन तहसील बदनावर द्वारा प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी रविवार को रूखमणी गार्डन बदनावर में सुबह 10 बजे से रखा गया है। यह जानकारी देते हुए बैरागी समाज के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी ने समाज के समस्त बंधुओं से अपील की है कि विवाह योग्य युवक-युवती का पंजीयन करवाए एवं परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करे।