Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
पूर्व मंत्री एवं स्टार प्रचारक मो0इब्राहिम कुरैषी ने किया जनसम्पर्क  

sehore map
सीहोर। 19.04.2014, आज लोकसभा चुनाव-2014 के अन्तर्गत विदिषा संसदीय क्षेत्र में षामिल इछावर विधानसभा क्षेत्र में काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी लक्ष्मण सिंह के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं म0 प्र0 काॅग्रेस के चुनाव सेल के संयोजक तथा स्टार प्रचारक मो0 इब्राहिम कुरैषी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया । इस मौके पर उन्होने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचार धाराओं का चुनाव है,,एक साम्प्रदायिक और दूसरी हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली ,,,भाजपा सिर्फ मोदी सरकार बनाने की चिन्ता है,,,जबकि सोनिया जी को चिन्ता है कि कैसे गरीब को ओर अधिकार दिए जाएॅ,,, इस मौके पर उन्होने आगे कहा कि कहा कि भाजपा का मिषन - 29 फेल है,,,खुद भाजपा के नेता ही नहीं चाहते कि यह मिषन कामयाब हो,,? इस मौके पर उन्होने विदिषा संसदीय क्षेत्र से काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी लक्ष्मण सिंह को जिताने की अपील की । इस मौके पर जिले के अल्पसंख्यक नेता ए0आर0षेख मुंषी सहित जिला काॅग्रेस के पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। 

देवास - षाजापुर  संसदीय क्षेत्र में किया जनसम्पर्क 

आज ही लोकसभा चुनाव-2014 के अन्तर्गत देवास - षाजापुर संसदीय क्षेत्र में षामिल आष्टा विधानसभा क्षेत्र में काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी सज्जन सिंह वर्मा  के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं म0 प्र0 काॅग्रेस के चुनाव सेल के संयोजक तथा स्टार प्रचारक मो0 इब्राहिम कुरैषी ने आष्टा पहुॅचकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया । ग्राम फरड़ में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि काॅग्रेस ही देष का निर्माण करने वाली पार्टी रही है । उन्होने म0 प्र0 के मुख्यमंत्री को विकास विरोधी बतलाते हुए कहा कि किसानों को फसल बीमा और राहत राषि अभी तक नहीं मिली जबकि केन्द्र  अपना हिस्सा भेज चुका है। इस मौके पर उन्होने देवास - षाजापुर संसदीय क्षेत्र से काॅग्रेस के संसदीय प्रत्याषी सज्जन सिंह वर्मा को जिताने की अपील की । इस मौके पर जिले के अल्पसंख्यक नेता ए0आर0षेख मुंषी सहित जिला काॅग्रेस के पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>