Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
दशहरा मैदान से भाजपा ने  विजय संकल्प यात्रा में  कांग्रेस को हराने का लिया संकल्प  आडवानी एवं मुख्यमंत्री की सभा में हजारों की संख्या में पहूंचे अंचलवासी 

jhabua news
झाबुआ---- लोकसभा क्षेत्र रतलाम के तहत थांदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के समर्थत मे दशहरा मैदान थंादला में भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवानी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने खचाखच भरे मैदान में विजय संकल्प यात्रा में लोगों कों सम्बोधित करते हुए केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने तथा भूरिया को विधानसभा चुनाव की तरह ही प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर सांसद के रूप  में निर्वाचित करने के लिये सम्बोधित किया । लालकृष्ण आडवानी ने अपने सम्बोधन में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की इस आरक्षित सीटपर भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाने के आव्हान के साथ अपने राजनैतिक जीवन के सस्मरण सुनाते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी पहले सांसद निर्वाचित हुए थे ।उन्होने सेंधवा क्षेत्र के रामचंद विट्ठल बडे का जिक्र करते हुए कहा कि गेर आदिवासी होने के बाद भी उन्होने सांसद के रूप  में अनूसूचित जनजाति वर्ग के विकास के लिये कार्य किये थे । आडवानी ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन का जिक्र करते हुए वे 1947 मे राजस्थान आये थे और संघ प्रचारक के रूप  में कार्य करने के बाद 1957 में दिल्ली आये और चुनाव सुधार के लिये अपने  प्रयास जारी रखे  । श्री आडवानी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत मतदान का अधिकार होता है इसलिये हरेक को मतदान करना चाहिये । उन्होने बताया कि चुनाव सुधार के तहत चुनाव आयोग को उन्होने सुझाव दिये हे कि मतदान नही करने वाले को दण्डित किया जाना चाहिये तथा अगली बार मतदान नही करने पर मतदान का अधिकार वापस ले लेना चाहिये ।उन्होने पाश्चात्य देशों मे मतदान नही करने पर दण्ड के प्रावधानों का जिक्र भी किया । श्री आडवानी ने कहा कि 1947 मे देश आजाद हुआ और 1950 में संविधान सभा बनी थी जिसमे नेहरूजी ने गांधीजी की सलाह अनुसार इसमें गेर कांग्रेसी श्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं डा. भीमराव आम्बेडकर को लिया था तथा अपने मंत्रीमंडल में शामील किया था । आडवानी ने कहा कि भारत का नाम दुनिया में 20 सदी मे ही हो जाना चाहिये था किन्तु कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण नही हो पाया ।उन्होने कहा कि संसद में वे एवं प्रणव मुकर्जी ही सबसे वरीश्ठतम थे ं श्री मुकर्जी राष्ट्रपति बन गये है  अतः वे ही संसद मे सबसे सीनियर है । आडवानी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया,छत्तीसगढ के डा. रमणसिंह, गोवा के मुख्यमंत्री श्री पनिकर का जिक्र करते हुए कहा कि  अब 21 वी सदी मे ऐसे व्यक्तियों के कारण भारत विष्व का अग्रणी देश बनेगा । उन्होने कहा कि जो लोग भाजपा में आरहे है वे भारत के निर्माता बनेगें ।भाजपा अपने बारे मे नही बल्कि देश के बारे में सोचने वाली पार्टी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने महती आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आडवानी जी फादर आफर दी हाउस है ओर उनके मार्गदर्शन में हम सभी एक जूट होकर कार्य कर रहे है । शिवराजसिंह ने झाबुआ के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया कि यहां से विधानसभा की सभी सीटों पर कांग्रेस का सफाया किया है । मुख्यमंत्री ने लोकसभा के इस चुनाव मे भी भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि असली बदलाव ससंद मे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही आवेगा । उन्होने कहा कि अभी भाजपा ने विधानसभा में जीत हांिसल कर एक पहिये पर गाडी चला रहे है, दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पूरे प्रदेश एवं जिले का तेजी से विकास होगा ।  कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद कांतिलाल भूरिया को आडे हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि 2008 में प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री को लाकर रेल परियोजना शुरू करवाने का नाटक किया था किन्तु आज तक रेल की पटरिया तक नही दिख रही है । कांग्रेस झुठ बोलने में अग्रणी है । 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा आज तक पूरा होने की बजाय हर चिजे महंगाई के कारण दुभर होरही है । जनता त्रस्त हो चुकी है । 5 साल में 10 करोड लोगों को राजगार देने का कांग्रेस वादा भी झुठा साबित हुआ है । कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों ने गरीबी हटाने का नारा देकर गरीबों को ही हटाने का काम किया है ।उन्होने मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार द्वारा 1 य.किलो गेहू चाल एवं नमक देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने किसानों से 1550 रूपये के भाव से गेहू की खरीदी चालू करके किसानों को राहत पहूंचाई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे उनकी सरकार ने 54 लाख लोगों के नाम गरीबी रेखा में जुडवाये है ।और जंगल की जमीन पर काबिज लोगों को पट्टे देकर मालिकाना हक्क दिया है । शिवराजसिंह ने आगे कहा कि सरकार नेपहली से 12 तक पढने वाले बच्चों की किताबे देने का काम शुरू किया है कालेज के छात्रों को होस्टल के अभाव में किराये के मकान में रह कर पढााई की सुविधा दी है व मकान किराय प्रदेश सरकार देती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना कांग्रेस को चुभ रहा है ।केन्द्र की कांग्रेस गंठबंधन सरकार ने प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है  । ओला पीडितों के लिये हमे अपना अनुदान नही मिला है ।और तो और हमारे 6 हजार करोड की राशि भी केन्द्र ने कटोति करदी है । उन्होने कहा कि विकास की गाडी दो पहियों से चलती है ।दिल्ली में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाने पर सन्तुलन बनेगा और तेजी से देश एवं प्रदेश का विकास होगा । भाजपा स्थिर सरकार देगी  मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि उनका कोइ्र भी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नही है । सब कन्नी काट रहे है । देश में भाजपा की सरकार बनना तय है और गौरवशाली समृद्ध राष्ट्र अटलजी एवं आडवानीजी के  मार्गदशन में बनेगी । उन्होने दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतांे जीताने की अपील करते हुए कहा कि दिलीपसिंह सांसद एवं नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगें और हम प्रदेश एवं जिले के विकास के लिये कोइ्र कसर नही छोडेगें । कार्यक्रम को सांसद प्रत्याशी  दिलीपसिंह भूरिया ने भी संबोधित करते हुए  शिवराज सरकार की योजनाओं की प्रसंशा करते हुए  दिग्विजयशासन में प्रदेश की जर्जर हालत के बारे में बालते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रघानमंत्री बनते ही पूरे प्रदेश का विकास होगा ।उन्होने कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया के रेल परियोजना शुरू करने के लिये जनता से झुठे वादों को लेकर  अपने विचार व्यक्त किये । दिलीपसिंह ने कहा कि  आदिवासी गैर आदिवासी के बीच भेद पैदा करने की बात कांग्रेस उडा रही है उन्होने कहा कि सभी को साथ लेकर काम करना उनका प्राथमिक दायित्व होगा । कम्यूनिस्ट एवं नकसलवाद की आलोचना करते हुए दिलीपसिंह ने कहा कि यहां ये कभी नही आसते है ।सांसद  निधि के दुरूपयोग एवं टंेकरों  के घटिया प्रदाय एवं अपने साले साहब के 60 हजार के टेंकर 1 लाख 30 हजार के मान से खरीद कर व्यापार कर रहे है । आदिवासी के भलाई के लिये कोइ्र कार्य नही किया है । दिलीपसिंह ने सांसद बनने पर मेघनगर के औद्योगिक विकास के लिये काम करने का भरोसा भी दिलाया । उद्योगपति एवं रतलाम सांसद चैतन्य काश्यन ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि अब भाजपा की दिल्ली की गद्दी पर जाने की बारी आगई है ।ं उन्होने केन्द्र की कांग्रेस सरकार की सौतेले पन का जिक्र करते हुए कांतिलाल भूरिया का कांग्रेस एवं गांधी नेहरूपरिवार का एजेंट बताया । राहूल गांधी पर निशाना साधते हुए काश्यप ने कहा  िकवे चुनावों में दुल्हा बनना ही प्रसंद नही कर रहे है जबकि भाजपा ने संसद में नरेन्द्र मोदी को दुल्हा बना कर सरकार का नेतृत्व सौपने का निर्णय ले लिया है । और नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है ।उन्होने प्रधानमंत्री डा.मनमोहनसिंह पर भी चुटकिया लेते हुए उन्हे सोनिया के इशारों पर चलने वाला पीएम बताया । उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने राज्यों में विकास किया है किन्तु कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने देश का विनास ही किया है । उन्होने कहा कि दिलीपसिंह भूरिया प्रचण्ड मतों से जीत दर्ज करावेगें तथा नरेन्द्रमोदी की सरकार में मंत्री बन कर इस अंचल का सर्वागिण विकास करेगें । कार्यक्रम को विधायक  कलसिंह भाबर, जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, गणराज आचार्य  आदि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में  वरिश्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, विधायक निर्मला भ्ूाूरिया, शांतिलाल बिलवाल कलसिंह भाबर, पुरूषोततम प्रजापति, विश्वास सोनी, राजू डामोर,कमलेष डामोर, बंटी डामोर, राजमल चोपडा , गोपालंिसह पंवार, मेजिया कटारा,  सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम प्रजापति ने किया । कार्यक्रम के दौरान पेटलाव की पूर्व विधायक केसरबाई एवं धामनी के सरपंच जोसेफ, जनतादल यू के जिलाध्यक्षर भारतसिंह अरड, हेमचंद भूरिया आदि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

भाजपा नगर मंडल ने किया प्रभावी जनसंपर्क

झाबुआ---भाजपा लोकसभा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने के लिये भाजपा का चुनावी प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकडता जा रहा है। इसी कडी में भाजपा नगर मंडल द्वारा शुक्रवार शाम नगर के वार्ड क्रमांक 1,7,8,9 व 10 में धुंआधर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याषी को भारी मतों से जीताने की अपील की। भाजपा का जनसंपर्क राजवाडा चैक स्थित नगर चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुआ जो गायत्री गली, भोज मार्ग, बसंत काॅलोनी, दत्त काॅलोनी, बाबेल कंपाउण्ड, कुमार वाडा, सुभाष मार्ग होते हुए कार्यालय पर ही समाप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेताओं ने पर्चे वितरित कर भाजपा प्रत्याषी के समर्थन में वोट मांगे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अबकी बार मोदी सरकार के गगनभेदी नारे भी लगायें। जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार, महामंत्री बबलू सकलेचा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, पार्षद सईदुल्ला खान, नंदलाल रेडडी, पं. महेन्द्र तिवारी, भूपेष सिंगोड, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित पंवार, लोकेन्द्र कहार, सैनिक प्रकोष्ठ के कामलिया निनामा, निर्मला अजनार, मुकेष अजनार, जयदेव दवंडे, रविराज सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंदिरा की दुकाने मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी

झाबुआ----मध्यप्रदेश लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु जिला झाबुआ में मतदान 24 अप्रैल 2014 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी. चन्द्रशेखर ने मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2014 के परिप्रेक्ष्य में झाबुआ जिले की समस्त देशी/विदेशी मंदिरा, एफ.एल.1 ‘‘ए‘‘ दुकानें तथा टूरिस्ट मोटेल एफ.एल.3 झाबुआ को मतदान समाप्ति के सायंकाल 6.00 बजे के 48 घ्ंाटे पूर्व अर्थात 22 अप्रैल 2014 की शाम 6.00 बजे से 24 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक बन्द रखी जावेगी।
इसी प्रकार 16  मई 2014 को मतगणना के दिन झाबुआ जिले की समस्त देशी/विेदशी मंदिरा की दुकाने एवं टूरिस्ट मोटल एफ.एल.3 झाबुआ बन्द रखी जावेगी। उक्त अवधि में होटल,ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को मंदिरा बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं मंदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मंदिरा के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।

मतदान दलो का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ----लोक सभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं सूचारू रूप से संपन्न करवाने के लिये मतदान दलो का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन द्वारा मतदान दलों की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने विधानसभा क्षैत्र वार कीै। नियुक्त मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन 15,16, 17 एवं 18 अप्रैल 2014 को दो बैच में किया गया । प्रशिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी मतदान दलो को दी गई। प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स श्री लोकन्द्र सिंह चैहान, व्याख्याता, एवं अजय कुशवाह, वरिष्ठ अध्यापक, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0झाबुआ, श्री एस.के.सिकरवार, सहा. प्राध्यापक,शासकीय पी.जी.महाविद्यालय झाबुआ, श्री शांेकतअली खांन कार्य.यंत्री , जल संसाधन थांदला, श्री पीटर डोडियार सहा.प्राध्यापक,शास.महाविद्यालय थांदला, श्री एस.एस.पालावत व्याख्याता शास.उत्कृष्ट उ0मा0वि0 मेघनगर, श्री बी0 एच0 साहू व्याख्याता, शास.उ0मा0वि0पेटलावद, श्री अरूण अवस्थी, उपयंत्री जल संसाधन पेटलावद, डाॅ0 एस.सी0जैन प्राध्यापक शास पी.जी. महाविद्यालय झाबुआ, श्री लोकेश सक्सेना उपयंत्री माही परियोजना पेटलावद, श्री डी.के उपाध्याय व्याख्याता शास.कन्या उ0मा0वि0 थांदला, श्री सावन भोंसलें उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी थांदला, श्री आय.एस.तोमर परियोजना समन्वयक, केवीके झाबुआ, श्री हरीश कुण्डल वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 झाबुआ, श्री अरूण कटारा सहा.प्राध्यापक शास.मा.विद्यालय पेटलावद, श्री पी.के द्विवेदी, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला, डाॅ. विनोद खत्री सहा.प्राध्यापक शास.पी.जी. महाविद्यालय झाबुआ, श्री एस.के.तिवारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, श्री शिवराज सिंह मुवेल सहा. प्राध्यापक शास. महाविद्यालय थांदला, श्री अशोक कुमार असाटी व्याख्याता शास.उत्कृष्ट उ0मा0वि0पेटलावद, श्री अशोक भटनागर व्याख्यता शास.कन्या उ0मा0वि0थांदला, श्री एम.सी.गुप्ता व्याख्याता शास कन्या उ0मा0वि0 थांदला, श्री एस.एन श्रीवास्तव प्राचार्य शास. उ0मा0वि परवलिया, श्री एस.सी.वाणी उपयंत्री लो0नि0वि0 थांदला द्वारा दिया गया।

मतदान के दिन माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 24 अप्रैल को मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा । अतः निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के एक घण्टे पूर्व प्रातः 6 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे।

स्वीप गतिविधियों के संबंध में 18 अप्रैल को केण्डल मार्च किया गया

झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 18 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर दिलीप क्लब से राजवाडा चैक तक कंेडिल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता रैली मे सामाजिक संगठनो द्वारा भी सहभागिता की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष  स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यक्रर्ता, नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री ओझा सहित शासकीय सेवक एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

मीडियेशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ ----मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के निर्देशन में आज 19 अप्रैल को जिला न्यायालय झाबुआ न्याय सेवा सदन सभागृह में श्री भरत पी.माहेश्वरी जिला न्यायधिश झाबुआ की अध्यक्षता में एवं श्री माधव प्रसाद अग्निहोत्री उपाध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ झाबुआ के आतिथ्य में मीडियेशन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रविकांत सोलंकी ने मीडियेशन की प्रकिया के बारे में बताया एवं श्री कुलदीप जैन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ ने धारा 89 सिविल प्रक्रिया सहिता में पक्षकरो के मध्य समझौते की प्रकिया और न्याय सबके लिए कानूनी साक्षरता हटाये दुर्बलता विधिक साक्षरता अभियान ओैर अज्ञान जैसा शत्रु दुसरा नहीं और झाबुआ जिले में पक्षकारो की अत्यंत गरीब स्थिति और समाज के अंतिम व्यक्ति तक शीघ्र ओर सुलभ न्याय पहुॅच सके इसके लिए मीडियेशन के माध्यम से शीघ्र प्रकरणों के निराकरण के लिए अभिभाषक पक्षकार और न्यायाधिशगण एवं समाज के प्रभुत्व वर्ग के सहयोग की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समझौतें की प्रक्रिया और न्यायालय के बाहर विवादो के निपटारे और मीडियेशन के माध्यम से सुलह और समझौते की आवश्यकता बताई । इस अवसर पर उपस्थित अभिभाषकगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। काफी संख्या में पक्षकार, अभिभाषक और न्यायाधिशगण उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मनामानियों और अदूरदर्षिता का षिकार लोक सभा निर्वाचन 

झाबुआ--- झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षैत्र का लोकसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है । प्रषासनिक अलमा भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ को सम्पन्न कराने मे नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रषेखर के नेतृत्व मे किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोडना चाहता है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना पदभार ग्रहण करते ही अपना रूख साफ करते हुए अपने कर्मचारियों को नियमानुसार 10.30 बजे अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने तथा लंच समय मे घर नही जाने एवं टिफिन आफिस मे लाने के सख्त निर्देष दे डाले । अपने चिरपरिचित एवं सख्त अंदाज में कार्यवाही करते हुए प्रषासकीय व्यवस्था को ठीक करना प्रारंभ कर दिया जो कलेक्टर के समय लचर सी हो गई थी । किन्तु क्या नवागत कलेक्टर का ध्यान अपने उन बेलगाम और बिगडै़ल अधिकारियो पर गया है जो पूर्व कलेक्टर की छत्र छाया मे पल कर अपने पद एवं अधिकारो का दुरूपयोग करते आये है, और अभी भी अपनी मनमानी कर रहे है । उदाहरण स्वरूप, प्रदेष भर मे निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2013 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अस्थाई पदो का सजृन किया गया । जिसमे लेखापाल का 01 पद, कम्प्यूटर डाटाइंट्री आॅपरेटर 01 पद, सहायक ग्रेड-3 के 04 पद एवं भृत्य के 04 पद इस प्रकार कुल 10 पदो पर अस्थाई कर्मचारियो को कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेष क्रमांक 5796 दिनांक 26.09.2013 से नियुक्ति दी गई । वर्तमान मे लोकसभा आम चुनाव 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मध्यप्रदेष शासन, विधि एवं विधयी (निर्वाचन) कार्य विभाग के पत्र क्रमांक01/स्था/2014/2120/भोपाल/दिनांक 24.02.2014 द्वारा दिनांक 01.04.2014 से 31.10.2014 तक पद सृजन की स्वीकृति एवं पूर्ति की अनुमति प्रतिबंधो को षिथिल कर प्रदान की जाती है । अर्थात  पूर्व मे जिन कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया उन अनुभवी कर्मचारियो को निर्वाचन कार्य के लिए निरंतर किया जाना था । इस आदेष के पालन मे प्रदेष के समस्त जिलो मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को ध्यान मे रख कर विधानसभा चुनाव 2013 मे जिन कर्मचारियो ने सेवा प्रदान की उन्हे निरन्त किया गया । किन्तु झाबुआ जिले के पूर्व कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को भ्रमित कर अपने निजी निहित स्वार्थ के चलते उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. रघुवंषी ने लोकसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को मजाक समझते हुए अपने अदुदर्षी एवं अविवेक पूर्ण निर्णय से चुनाव हेतु लगे अनुभवी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर उनको बेरोजगार कर दिया तथा नवीन विज्ञप्ति जारी कर पद पूर्ति करने हेतु करीब 500 से अधिक बेरोजगारो को लालीपाप दिखाया लेकिन आज पर्यन्त तक इस बाबत न तो कोई साक्षात्कार आयोजित किया गया और नही उन अनुभवी कर्मचारियो को वापस बुलाया गया जबकि चुनाव सम्पन्न कराने मे मात्र पांच दिवस का समय शेष रह गयें है । ऐसे मे निर्वाचन आयोग जैसी स्वायत संस्था द्वारा जारी निर्देषो की धज्जियाॅं उडाते इस उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन को अंधेरे मे रख आयोग के प्रतिनिधि के रूप मे जिले मे स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पादित कराने हेतु आये प्रेक्षको को की आंखो मे धुल झोंक रखी है । क्या नवागत कलेक्टर इस बिगडै़ल नवाब पर लगाम कसेगा ?

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षैत्र में कांग्रेस के धुंआधर प्रचार का शंखनाद

jhabua news
झाबुआ--- रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आज का दिन जहां एक और स्टार प्रचारक सांसद राज बब्बर के रतलाम शहर में तथा झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह तथा प्रदेष के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं वरिष्ठ विधायक अजयसिंह ( राहुल भैया) की जनसभाओं में बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों एवं मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कांतिलाल भूरिया को विजयश्री दिलाने का संकल्प व्यक्त किया। वही उक्तद्वय नेताओं ने भाजपा के कांग्रेस विरोधी दुष्प्रचारों को आडे हाथ लेते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह तथा भावी प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील इस सभा स्थलों के माध्यम से की गई। वही रतलाम शहर में फिल्म स्टार एवं कांग्रेस के प्रचारक, सांसद राजब्बर ने रोड शो कर मतदाताओं प्रभावित किया। तो इसके पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया ने आज रतलाम शहर के प्रमुख वार्डो में क्षैत्रिय नेताओं के साथ मतदाताआंे में गहन जनसंपर्क कर भारी समर्थन जुटाया। वही दूसरी और ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाष प्रभु राठौड तथा सैलाना विधानसभा क्षैत्र के चुनाव संचालक हर्ष विजय गेहलोत व सांसद पुत्र ेडाॅ. विक्रांत भूरिया ने ग्रामीण क्षैत्रो में गहन जनसंपर्क के साथ पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह ( राहुल भैया) की आज रावटी में विषाल जनसभा कर मतदाताओं का समर्थन जुटाने में पीछे नही रहें उक्त जानकारी देते हुए झाबुआ जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि इस संसदीय क्षैत्र के रतलाम ग्रामीण एवं शहर के प्रभारी व प्रदेष सचिव निर्मल मेहता ने गहन जनसंपर्क कर रोड शो व आमसभा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के मेघनगर, राणापुर, रायपुरिया, काकनवानी तथा छकतला, भाभरा की आमसभाओं को संबोधित करने के लिये हेलीकाॅप्टर से पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में मतदान करने का शंखनाद किया। इन सभाओं को सफल बनाने में झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, जिले के प्रभारी तथा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन ( पप्पू सेठ) तथा आलीराजपुर जिला कंाग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के अतिरिक्त पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराडी, प्रभुदयाल गेहलोत, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, रतनसिंह भाभर, षिवकुमार झलानी, अध्यक्ष विनोद मिश्रा, खुर्षिद अनवर आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

 दिग्विजय सिंह आज रतलाम-झाबूआ संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

झाबुआ ----जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव श्रीदिग्विजय सिंह जी रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में छकतला, चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा), काकनवानी एवं रायपुरिया में विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीदिग्विजय सिंह जी दोपहर 12 बजे छकतला ,जिला अलीराजपुर , दोपहर 01.30 बजे चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) , दोपहर  2.30 बजे काकनवानी (थांदला) , 3.45 बजे रायपुरिया हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे। श्रीपडियार ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गई हैतथा क्षेत्र के मतदाता एवं कार्यकर्ता भी श्रीदिग्विजय सिंह जी की सभा को सुनने के लिए उत्सुक है। श्रीदिग्विजय सिंहजी का इस संसदीय क्षेत्र से संबंध काफी रहा है। उनके मुख्यमंत्रीकाल में इस संसदीय क्षेत्र को काफी सौगाते भी प्राप्त हुई है तथा यहां के मतदाता भी दिग्विजय सिंहजी से परिचित है। श्रीदिग्विजय सिंह जी ने आदिवासियों के हित के लिए अनेक कल्याण कारी योजना बनाकर इस क्षेत्र के विकास में भी प्रमुख भूमिका निभाई है। श्रीदिग्विजय सिंहजी के साथ प्रादेशिक नेतागण ,कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया, अलीराजपुर जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटैल , पूर्व विधायक सुलोचना रावत, कांग्रेस नेता विशाल रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ शांतिलाल पडियार ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,  पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेड़ा, चुनाव संचालक रमेश डोशी सहित , सांसद प्रतिनिधि डाॅ. विका्रंत भूरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी  तथा  विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

खाटला बेठको का आयोजन

झाबुआ ---ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं बंटु अग्निहोत्री झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायतों में जा-जाकर खाटला बैठक एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर क्षेत्र के मतदताओं को कांग्रेस के पक्ष में मत देकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाकर दिल्ली भेजने की अपील कर रहें है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सजवानी छोटी, बामनसेमलिया, धरमपुरी, उमरी, चारोलीपाड़ा, मउडीडुंगरी ,आंबाखोदरा, फुलधावडी आदि स्थानो पर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। श्रीमानसिंह मेडा एवं कांग्रेस नेतागण मतदाताओं से रूबरू होकर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहें है। साथ ही कांतिलाल भूूरिया तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों को भी वे बता रहें है। मतदाता भी उन्हें आश्वस्त कर रहें है कि हमने पहले भी श्रीभूरिया जी को इस क्षेत्र से लीड दिलाकर दिल्ली में हमारा प्रतिनिधि बनाकर भेजा था तथा अब भी हम संकल्प लेते है कि हम सब मिलकर कांतिलाल भूरियाजी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे। श्रीमानसिंह मेडा ने कहाकि इन ग्रामीण क्षेत्रों मंे केवल कांग्रेस पार्टी की ही लहर है भाजपा के बड़े नेताओं को तो यहां कोई जानता ही नही और न ही उन्होने इस क्षेत्र में कोइ विकास कार्य किये है। क्षेत्र की जनता उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाएगी। इस अवसर पर राकेश सोनावा, भारू भाई , रेसिंग भाई, बालु भाई सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

युवा संगठन भी जुटा चुनाव प्रचार में

झाबुआ ---- रतलाम लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र के युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण पूरी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जुट गए हैं तथा संसदीय क्षेत्र कें युवाओं से सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की गुहार लगा रहें है। आशीष भूरिया ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहाकि भाजपा ने हमेशा युवाओं के साथ छलावा किया है, न तो उन्होने युवाओं के शिक्षा की व्यवस्था की ओर न ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। आज प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रतिभावान व होनहार युवा बेरोजगार है तथा प्रतिभावान युवाओं की उपेक्षा की जा रही है। भाजपा के राज में व्यापम महाघोटाला इसका ताजा उदाहरण है। श्रीभूरिया एवं साथियों द्वारा भाजपा के ऐसे लोगों को मुहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जा रही है। श्रीआशीष भूरिया ने बताया कि हर बुथ पर कम से कम 5-5 युवाओं को भी सक्रिय कर बुथ कमेटीयों को मजबूत किया गया है। युवाओं द्वारा घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की ध्वजवाहिनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है तथा उन्हें केन्द्र सरकार एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा इस संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र के युवा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प ले रहे है।

तालाब मे डूबने से मौत

झाबूआ--फरियादी दिवान पिता नारजी, उम्र 45 वर्ष, निवासी निरमाटी ने बताया कि उसकी पुत्री सपना पिता दीवान, उम्र 14 वर्ष, निवासी निरमाटी तालाब में नहाने गयी थी। अचानक पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 17/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>