सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सरकार को प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों पर नियंत्रण करने का आदेश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया। न्यायमूति बी.एस. चौहान की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि प्याज खाना बंद कर दीजिए, कीमतें स्वयं कम हो जाएंगी।
अदालत ने जनहित याचिकाकर्ता को कहा कि न्यायालय पर ऐसे जनहित मामलों का बोझ नहीं डालना चाहिए।