उत्तर प्रदेश के अमेठी में आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और अमेठी से पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी की तरफ से गौरीगंज कोतवाली में केजरीवाल, कुमार विश्वास व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला रविवार देर रात दर्ज कराया गया।
गौरीगंज कोतवाली प्रभारी लखन सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल व विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को गौरीगंज में रोड शो के दौरान अनुमति से ज्यादा वाहन काफिले में शामिल किए और रोड शो कर सड़क जाम कर दी।
गौरतलब है कि केजरीवाल अपने सहयोगी कुमार विश्वास के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी पहुंचे। विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।