Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (21 अप्रैल)

$
0
0
एचएएस मुख्य परीक्षा में बदलाव के लिए बैठक आयोजित 

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रांगण में आज हिमाचल प्रशासनिक सेवा संयुक्त परीक्षा (एचएएस) की वर्तमान पद्धति को संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा लिखित परीक्षा के लिए अपनाई गई नई पद्धति में बदलने की संभावनाओं पर विचार विमर्श करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  श्री के.एस. तोमर ने की। श्री तोमर ने कहा कि बैठक में आयोग के वरिष्ठतम सदस्य प्रोफैसर जे.सी. शर्मा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। यह समिति एचएएस लिखित परीक्षा की वर्तमान पद्धति के बदलाव के सम्बन्ध में पूर्ण अध्ययन कर तीन माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि समिति इस सम्बन्ध में यू.पी.एस.सी.से दिशा-निर्देश प्राप्त करेगी। आयोग के सचिव इस विशेषज्ञ समिति के सदस्य सचिव होंगे। तोमर ने कहा कि आयोग ने एचएएस की लिखित परीक्षा की पद्धति को यू.पी.एस.सी. द्वारा अपनाई जा रही पद्धति के अनुरूप करने के लिए अध्ययन करने का निर्णय लिया है। इससे उम्मीदवारों के प्रयासों में एकरूपता लाने में सहायता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि एचएएस की मुख्य परीक्षा की वर्तमान प्रणाली      यू.पी.एस.सी. की सिविल सर्विसिज (मुख्य) परीक्षा के अनुरूप है। इसी के दृष्टिगत आयोग एचएएस की मुख्य परीक्षा को यू.पी.एस.सी. की मुख्य परीक्षा के अनुरूप करना चाहता है।प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि एक समान परीक्षा प्रणाली अपनाने से जहां एकरूपता आएगी, वहीं उम्मीदवारों का चयन सूचना के स्रोत के रूप में न होकर लोक सेवक के रूप में उनकी योग्यता के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार केवल उन विषयों की परीक्षा होगी, जिससे उम्मीदवारों की प्रशासनिक दक्षता की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि एकसमान परीक्षा प्रणाली से सभी विषयों और पृष्ठभूमि के छात्रों को समान अवसर प्राप्त होंगे। वर्तमान प्रणाली में कुछ विषय अधिक लोकप्रिय होने के कारण विषयों के एक समान आकलन में समस्या रहती है। तोमर ने कहा कि भिन्न-भिन्न परीक्षा प्रणालियों के कारण वर्तमान में उम्मीदवारों द्वारा एचएएस मुख्य परीक्षा के लिए किया गया परिश्रम संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए व्यर्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि एचएएस परीक्षा के अधिकांश विषय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए उपयुक्त नहीं हैं और उम्मीदवारों को इसकी पुन: तैयारी करनी पड़ती है। अध्यक्ष ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के उपरांत वे स्वयं, आयोग के सदस्य तथा अधिकारी प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का दौरा करेंगे ताकि परीक्षा की नई पद्धति के बारे में अध्यापकों और छात्रों के विचारों की जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया काफी लम्बी है और आयोग इस दिशा में पूर्ण विचार विमर्श के उपरांत ही निर्णय लेगा ताकि हिमाचल के छात्र इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि आयोग इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों से भी सुझाव आमंत्रित करने के प्रयास करेगा ताकि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके।श्री तोमर ने कहा कि हाल ही में प्रदेशों के लोक सेवा आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी विभिन्न अध्यक्ष यू.पी.एस.सी. की परीक्षा प्रणाली को अपनाने के सम्बन्ध में एकमत थे। बैठक में आयोग के सदस्यों, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने इस दिशा में सुझाव दिए।बैठक में आयोग के अध्यक्ष प्रौफेसर जे.सी. शर्मा, श्री जे.पी. सिंह और श्री प्रदीप चौहान, विशेषज्ञ प्रौफेसर बी.एस. मढ़, अधिष्ठाता अकादमी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रौफेसर सुरेश कुमार, अधिष्ठाता शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रौफेसर योगेन्द्र वर्मा, प्रो. वाईस चासंलर केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रौफेसर पी.के. आहलुवालिया भी उपस्थित थे। 

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि संदेश/टिप्पणी/छायाचित्र/वीडियो इत्यादि के रूप में किसी भी प्रकार की राजनीतिक विषय वस्तु जो कि वैबसाईट/सोशल मीडिया वैबसाईट पर ब्लॉग/सेल्फ अकाउंटस पर डाली/अपलोड की जा रही है, को राजनीतिक विज्ञापन नहीं समझा जाएगा और इसके लिए किसी पूर्व प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार यदि कोई राजनीतिक दल/उम्मीदवार भी इस प्रकार की विषय वस्तु डालता/अपलोड करता है तो यह राजीनतिक विज्ञापन के दायरे में नहीं आएगी और इस पर आयोग के निर्देश/दिशा-निर्देश लागू नहीं होंगे।  उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश के अनुरूप चुनाव लड़ रहे फिल्मी कलाकारों की फिल्मों और व्यावसायिक विज्ञापनों के टीवी चैनलों और सिनेमा थियेटरों में प्रसारण पर रोक नहीं है। किन्तु व्यावसायिक विज्ञापनों को छोडक़र ऐसी फीचर फिल्मों का प्रसारण आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि में दूरदर्शन पर नहीं किया जा सकेगा। 

मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि 27 अगस्त, 2012 के निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार जिला स्तर पर पेड न्यूज मामलों की छंटनी के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी स्तर से नीचे का नहीं), केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अधिकारी, (यदि जिला में कोई हो तो), स्वतंत्र नागरिक/पत्रकार जो पीसीआई/जिला निर्वाचन अधिकारी के नुमाइंदे द्वारा संस्तुत हो (यदि पीसीआई नामांकन उपलब्ध न हो), जिला लोक सम्पर्क अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी/समकक्ष सदस्य सचिव होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए संसदीय क्षेत्र स्तर पर गठित की जाने वाली समिति में संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी स्तर के नीचे का नहीं) होंगे।

हरीश जनारथा ने प्रचार किया

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव हरीश जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लालब्राक्टा के लिए जनस पर्क अभियान को तेजी के साथ जारी रखते हुए कसु पटी एसडीए कॉमपलैक्स व अन्य कार्यालय में जाकर प्रचार किया। कर्मचारियों से जनारथा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए शिमला संसदीय सीट से मोहन लालब्राक्टा को विजयी बनाने की भी अपील की । इसके अलाव लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताआे को चुनाव प्रचार में तेजी लाने की भी हीदायत दी गई।  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मेयर मनोज कुमार, पूर्व मेयर सोहन लाल, पूर्व डी सी सी अध्यक्ष आेम सूद, पी सी सी मेमबर आन्नद कुमार, व इंटेक महासचिव सुनैना शर्मा, लीना शर्मा वरिष्ट जनरल स्केटरी हिमाचल प्रदेश, युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, अनिता वर्मा, व्रिंदा सिंह, नवनीत,  पंकज खिमटा, सुधीर, जोशी  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

भाजपा हमेषा लोगों को धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांटती आई 

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा की नीति व आदत लोगों को गुमराह करने की रही है और वह हमेषा लोगों को धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांटती आई है।  उन्होंने प्रदेष के लोगों से ऐसी जनविरोधी पार्टी से सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेष के दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले प्रेम कुमार धूमल बताये कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेष में विकास के नाम पर क्या किया है। आज प्रदेष में भाजपा अपने काम पर नहीं मोदी के नाम पर बोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि धूमल चुनाव लडऩे हिमाचल आते हैं जबकि उनका पूरा कारोबार व व्यवसाय जालन्धर में है।  वीरभद्र सिंह षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के तहत सिरमौर जिला के दो दिवसीय चुनावी प्रचार के दौरान आज रनोहाट, हरीपुरधार, ददाहू तथा नाहन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रेम कुमार धूमल पर निषाना साधते हुए कहा कि वे अपने नाम के आगे प्रोफैसर लिखतेे हैं पर वे किस विशय के प्रोफैसर हैं इसका उनको पता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आये दिन 16 मई के बाद प्रदेष की कांग्रेस सरकार को चलता करने की बात कहते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि उन्हें हमारे संविधान का भी ज्ञान नहीं है। वे यह कह कर देष के संविधान और जनमत का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र में लोगों द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार को यूं ही हटाया नहीं जा सकता। इससे उनके घमण्ड और तानाषाही रवैये का पता चलता है।  ी वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज देष में मोदी-मोदी का नाम लिया जा रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि भाजपा का नाम ही मोदी हो गया है और मोदी उनके षिवजी बन गए हैं तथा काषी में हर-हर महादेव की जगह हर-हर मोदी का नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उनके दिग्गज नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तक का नाम नहीं लिया जा रहा है। यहां तक कि भाजपा के वरिश्ठ नेता लाल कृश्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोषी भी कहीं गायव हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व मोदी को भाजपा के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री तक घोशित कर दिया है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वे प्रधानमंत्री कैसे बन गए हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष में मोदी की कोई लहर नहीं है, केवल मीडिया में ही मोदी की लहर बनाई जा रही है, जिसके लिए वे हररोज हजारों करोड़ रुपये लुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उनके आय-व्यय का पूरा हिसाब लेना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष व प्रदेष में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों का समान एवं व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न विकास योजनाओं से देष के ग्रामीण और दूर-दराज क्षेत्रों का विकास हो पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सिरमौर जिला का विकास हो पाया है जबकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिला में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गए थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया कि वे प्रदेष व देष के विकास को निरंतर बनाये रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी मोहन लाल ब्राक्टा को भारी वोटों से विजयी बनाने की भी अपील की। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की अलोचना

शिमला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह तथा हमीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र राणाके खिलाफ  असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के लिये हिमाचल प्रदेश वन विकासनिगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंहसत्ती की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा के प्रयोग से सत्ती की पृष्ठभूमिऔर उस वातावरण का पता चलता है जिसमें उनकी परवरिश हुई है। एक ओर भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है, वहीं दूसरी और इसके सारेनेता अपने विरोधियों के खिलाफ ज़हर उगलते रहते हैं। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता विशेषकर मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने कभी भी विरोधियों के खिलाफ चरित्रहनन की राजनीति नहीं की, किन्तु भाजपा अध्यक्ष सत्ती मर्यादा की सारी हदें पार कर राजेन्द्र राणा के विरूद्ध ओछी राजनीति एवं असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनकी मानसिक कुंठा का पता चलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि हार को सामने देखकर भाजपा नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्य जारी करने से पहले सत्ती को नरेन्द्र मोदी के पिछले जीवन के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिये थी। उपाध्यक्ष ने कहा कि जब राजेन्द्र राणा पूर्व मुख्यमन्त्री के वफादारों में से एक थे तो सत्ती ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा और उन्हें राणा में कोई खोट नजऱ नहीं आया और अब जब राणा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा को उनमें बुराईयां नजऱ आने लगी हैं। यह भाजपा नेताओं की फितरत रही है कि वे हमेशा अपने विरोधियों के विरूद्ध गैरजिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं। भाजपा के एक पूर्व विधायक भी मुख्यमन्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर मुसीबत में हैं। उन्होंने कहा कि सत्ती को यह याद रखना चाहिये कि यह छात्र अथवा‘गली-मुहल्ले की राजनीति’ नहीं है जहां वह कुछ भी कह सकते हैं। अब सतपालसत्ती भाजपा के राज्य अध्यक्ष हैं और उन्हें अब सभ्य तरीके से पेश आना चाहिये। उनके शब्दों से भाजपा की विचारधारा और सत्ती की घटिया सोच का पता चलता है। पठानिया ने सत्ती को चेतावनी दी कि वे अपने राजनीतिक विरोधियों के सार्वजनिक एवं निजी जीवन पर कीचड़ उछालने से परहेज करें अन्यथा यदि कांग्रेस ने राज्य भाजपा नेताओं की कारगुजारियों का पर्दाफार्श किया तो चुनाव लड़ रहे कुछ भाजपा उम्मीदवारों को अपने आप पर ही शर्म आयेगी। उन्होंने सतपाल सत्ती को ऐसे बेतुके शब्दों के इस्तेमाल पर आगाह करते हुये कहा कि ऐसे वक्तव्यों को देश के चुनाव आयोग को इस आग्रह के साथ भेजा जा रहा है कि भाजपा के उन नेताओं के प्रदेश में चुनाव प्रचार पर प्रतिबन्ध लगाया जाये जो हताशा के कारण नैतिकता की सभी हदों को पार कर ऐसी अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं।

मतदाता जागरूकता के लिये मैराथान 27 को, विजेता को मिलेगा 5 हजार का नकद ईनाम

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में 27 अप्रैल को ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि 8 मई के अन्र्तराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में मैराथान का आयोजन 27 अप्रैल को प्रात: 6:30 बजे शहीद स्मारक से सिंथेटिक ट्रैक, चेलियां तक किया जायेगा।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रतिभागी इस मैराथान में भाग ले सकते हैं। मैराथान में भाग लेने के इच्छुक अपना पंजीकरण सचिव रैडक्रॉस सोसाईटी के कार्यालय में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सोसाईटी द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जायेंगी तथा विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर 8 मई, 2014 को आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किये जायेंगे।  

दो उम्मीदवारों ने लिये अपने नाम वापिस

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव- 2014 के लिये कांगड़ा-चम्बा सीट से आज 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिये। नाम वापिस लेने वाले उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार तथा निर्दलीय उम्मीदवार कांता देवी शामिल हैं  इन दो उम्मीदवारों के नाम वापिस लेने के उपरांत कांगड़ा-चम्बा संसदीय सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। 

लोकसभा चुनावों हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त: उपायुक्त 

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 के दौरान कांगड़ा-1 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।   उन्होंने बताया कि 1-चुराह, 3-चम्बा, 4-डलहौजी, 5-भटियात, 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ विधान सभा खंडों के लिये आईएएस अधिकारी अभय कुमार को बतौर व्यय लेखा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अभय कुमार से सर्किट हाउस, धर्मशाला के कमरा नम्बर-206 में या दूरभाष संख्या 01892-226080 एवं मोबाईल नम्बर 98165-82024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19- पालमपुर तथा 20- बैजनाथ विधान सभा क्षेत्रों के लिये आईएएस अधिकारी पीके गेड़ा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पीके गेड़ा से सर्किट हाउस, धर्मशाला के कमरा नम्बर-306 में या दूरभाष संख्या 01892-226807 या मोबाईल नम्बर 98059-24303 पर सम्पर्क किया जा सकता है।     सी. पालरासू ने बताया कि 1-चुराह, 3-चम्बा, 4-डलहौजी तथा 5-भटियात विधान सभा क्षेत्रों के लिये आईएएस अधिकारी बलविन्द्र सिंह भुल्लर को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे एनएचपीसी विश्राम गृह करियां (चम्बा) के कमरा नम्बर 21 या लोक निर्माण विश्राम गृह, धर्मशाला के कमरा नम्बर 321 में मिला जा सकता है। इनके मोबाईल नम्बर 88942-50537 पर भी इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा। 

बी.डी. चौधरी के आचानक निधन होने पर गहरा दुख प्रकट

धर्मशाला, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने   जिला कांगड़ा से सम्बधित हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य बी.डी. चौधरी के आचानक निधन होने पर गहरा दुख प्रकट किया है तथा शोकसंत्पत परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाए व्यक्त की है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोककुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।  उन्होंने कहा कि श्री बी.डी. चौधरी पार्टी के ईमानदार, कर्मठ व जुझारू नेता थे उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है उसे पूरा नही किया जा सकता।
> गगरेट में अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना
> -कहा, मोदी की सुनामी ले डूबेगी यूपीए को
> -प्रदेश हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है कांग्रेस: अनुराग
> -मंहगाई ने रूलाया है लोगों को, लोग रूलाएंगे कांग्रेस को
ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  देश में मोदी और भाजपा नाम की सुनामी यूपीए को ले डूबेगी। यह बात ऊना जिला के गगरेट विस क्षेत्र के शिवपुर, व में चुनावी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वीरभद्र सिंह को मोदी लहर का डर सपने में भी सता रहा है।  अनुराग ने कहा कि देश में जनता महंगाई व भ्रष्ट्राचार से इस कदर दुखी है कि जनता ने मनमोहन, राहुल व सोनिया की तिकडी को सबक सुनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने देश की जनता को कागजी वायदें देने का काम किया है और हिमाचल के साथ अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस ने इस अनदेखी का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जनता के महंगाई के आंसू निकाले है, अब जनता ने वोट के द्वारा कांग्रेस को चोट कर आंसू निकालने का मन बना लिया है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिेंह मोदी की हवा होने का  मात्र मीडिया की सोच बता रहे है, लेकिन यह सच यह है कि मोदी की हवा देखकर वीरभद्र सिंह को भी रातों को  नींद नही आ रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने जनता के राशन के थैले खाली कर दिए है, राशन के डिपूओं में भाजपा के समय तेरह रुपए किलो मिलने वाली चीनी कांग्रेस 19.50 पैसे दे रही है। भाजपा के शासन में जो दाले सस्ती मिलती थी, अब उन्हीं दालों को कांग्रेस 49 व 59 रुपए में दे रही है। अनुराग ने कहा कि जनता कांग्रेस की चालों को समझती है। उन्होंने कहा कि 1250 रुपए का सिलेंडर बेचने वाली कांग्रेस जनता से किस मुंह से वोट मांग रही है। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सिंह का दामन भ्रष्ट्राचारों के दागों से दागदार हुआ है और उनकी सीबीआई जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार के आरोपों पर वीरभद्र सिंह मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा कि राजवाड़ा शाही व तानाशाही से शासन करने वाले वीरभद्र सिंह को न तो जनता का समर्थन प्राप्त है और न ही अपने विधायकोंं का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह बताए कि उन्होंने व उनकी धर्म पत्नी ने सैकड़ो बुक्के केंद्रीय मंत्रीयों को दिए, लेकिन कोई भी केंद्रीय मदद व योजना हिमाचल के लिए नही ला पाए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता ने दो बार मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने जनता के सहयोग से हमीरपुर के विकास की बात को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में रेल नेटवर्क को मजबूत किया और कांग्रेस ने  कभी भी केंद्र सरकार से रेल योजना के मसले को नही उठाया। उन्होंने कहा कि जनशताब्दी ट्रेन, हरिद्धार के लिए डिब्बे लगाना, अंब स्टेशन को शुरू करवाना, नांदेड़ साहिब ट्रेन को ऊना से चलाने के लिए हमने केंद्र से संघर्ष किया और जनहित में इन ट्रैनों को हमने चलवाया है, जबकि कांग्रेस के एक भी नेता ने केंद्र से हिमाचल के हितों की लड़ाई नही लड़ी है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील कालिया, मंडल अध्यक्ष राममुर्ति, नरेंद्र ठाकुर, विजय चौधरी, गुलाम मोहम्मद, लक्ष्मी जरियाल, मंजू जरियाल, प्रदीप शर्मा, सतपाल, संदेश डोगरा, डा. श्याम वर्मा, डा.सुरेंद्र कंवर, शादी लाल गोस्वामी, बृज वाला सूद, अजय ठाकुर, सतीश ठाकुर, श्रीराम, राजीव राजू, तरसेम, संजीव चड्डा, नरेश शर्मा, अशोक कुमार, विकास विक्की, कुसुम लता, प्राण नाथ, रमेश ठाकुर, रविकांत, रमेश ठाकुर, कमलेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
> स्वां तटीयकरण रहा है भाजपा की उपलब्धि
> अनुराग ठाकुर ने गगरेट के दौरे पर कहा कि गगरेट की जनता के साथ वीरभद्र सरकार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वां तटीयकरण का कार्य भाजपा सरकार में शुरू करवाया गया था और इसकी सहायक खड्डों के तटीयकरण की योजना भी भाजपा सरकार ने बनाई थी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने इस योजना का राजनीतिकरण करते हुए गगरेट के हक को छीना है।

चुनाव पर्यवेक्षक उत्पल कुमार सिंह आज ऊना में  

ऊना, 21 अप्रैल (    ): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैनात सामान्य पर्यवेक्षक व भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्पल कुमार सिंह मंगलवार 22 अप्रैल को ऊना आ रहे हैं। इनकी देखरेख में कल मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए एडीसी दर्शन कालिया ने बताया कि उत्पल कुमार सिंह साधारणतया हमीरपुर स्थित सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 14 में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नम्बर 98160-48690, फोन व फैक्स नम्बर 01972-221015 पर कोई भी व्यक्ति इनसे सम्पर्क कर सकता है। 

गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा का ध्यान भी रखें निजी शैक्षणिक संस्थान: डीसी 

himachal news
ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  डीसी अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में जिला के सभी निजी शिक्षा संस्थानों के प्रबन्धकों व प्राचार्यों से बैठक करके उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की ओर पर्याप्त ध्यान दिया जाए और इस बारे सभी मापदण्डों की कड़ाई से अनुपालना की जाए। डीसी ने कहा कि शिक्षा किसी भी सभ्य समाज का मूल मंत्र है। शिक्षा के विकास में जहां सरकारी क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है, वहीं निजी क्षेत्र में संचालित शैक्षणिक संस्थान भी शिक्षा के विस्तार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे की शिक्षा से भी महत्वपूर्ण बच्चों की सुरक्षा है। अभिभावक जब भी अपने बच्चे को किसी शिक्षा संस्थान में पढऩे के लिए भेजते हैं, तो इसके पीछे उद्देश्य यही होता है कि बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो और वह पढ़-लिखकर अच्छा इंसान व जिम्मेवार नागरिक बने। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी न हो और सुरक्षा की पूरी निगरानी रखी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए ही यह बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी शैक्षणिक संस्थान सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की अनुपालना नहीं कर रहे लेकिन कहीं से भी कोई कोताही की गुंजाइश न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कई बार लापरवाही या असावधानीवश कोई दुखद घटना हो जाती है तो इस तरह की घटनाओं से सबक लेना चाहिए और इन्हें रोकने के लिए चिंतन किया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजते समय किसी प्रकार की दुविधा या संशय न रहे। इस बैठक में आरटीओ रमेश ठाकुर ने शैक्षणिक संस्थानों में परिवहन व्यवस्था से सम्बन्धित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत शैक्षणिक संस्थान के वाहन चालक के पास कमर्शियल व्हीकल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना लाजमी है। इसके अलावा वाहन का परमिट लिया जाना भी जरूरी है और परमिट में जितनी सवारियां अधिकृत की गई हैं, उससे ज्यादा सवारियां बिठाकर ओवरलोडिंग किये जाने पर संस्थान के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान है। शैक्षणिक संस्थान की ओमनी बस पंजीकृत होनी चाहिए और उसका पीला रंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन में कंडक्टर की व्यवस्था होने के अलावा फस्र्ट-ऐड-बॉक्स होना भी जरूरी है। प्रैशर हार्न और म्यूजिक सिस्टम चलाने पर जुर्माने का प्रावधान है। जिला ऊना में डीसी अभिषेक जैन की पहल पर सभी निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ जिला प्रशासन की पहली बार ऐसी बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत दिनों धुसाड़ा के एक निजी स्कूल में पढऩे वाले तीन वर्षीय बच्चे की दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, अम्ब, ऊना व बंगाणा के एसडीएम, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, उप-निदेशक सकैंडरी आरसी तबयाल व उपनिदेशक ऐलिमेंटरी शिक्षा निर्मल रानी, आरटीओ रमेश ठाकुर,डीएवी सेंटैनेरी पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य अतुल महाजन व पीएआर मॉडल स्कूल डोहगी के एमडी राजेश शर्मा सहित जिला के सभी निजी स्कूलों, कालेजों व इंडस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीसी ने जिला के कुछ स्थानों पर पेयजल की दिक्कत की खबरों का लिया संज्ञान, आईपीएच अधिकारियों से की बैठक 

ऊना, 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  डीसी अभिषेक जैन ने जिला के कुछ स्थानों पर पेयजल की सुचारू आपूर्ति में दिक्कत आने की खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए आज अपने कक्ष में आईपीएच अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके त्रिवेदी, एक्सियन मुकेश हीरा व अन्य अधिकारियों सहित जिला के सभी एसडीएम उपस्थित थे।  डीसी ने जिला में पेयजल स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी जलस्रोतों व जलापूर्ति योजनाओं में नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईपीएच विभाग के अमले से कहा कि अगर कहीं पर पेयजल आपूर्ति में व्यवधान पडऩे की सूचना उन्हें मिलती है तो वे इस बारे त्वरित कार्यवाही करें ताकि गर्मियों के मौसम में जनता को किसी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने  आईपीएच विभाग के सभी कनिष्ठ अभियंताओं को इसलिए चुनावी डयूटी से मुक्त रखा है ताकि जिला में पेयजल की सुचारू आपूर्ति कायम रहे और कहीं से शिकायत मिलने पर फौरी कार्यवाही हो सके। उन्होंने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर पेयजल की दिक्कत की शिकायत का तुरन्त निवारण करने के निर्देश दिये।  बैठक में आईपीएच अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है और कारगर कदम उठाकर शिकायतों का निवारण किया गया है। 

डीसी अभिषेक जैन बचत भवन में जिला के निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधकों से बैठक करते हुए ।
  • नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता को देख केर बोखला गए

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  2014 के लोक सभा चुनावों में जहाँ पुरे देश में न केवल कांग्रेस बल्कि सभी राजनितिक दल नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता को देख केर बोखला गए हैं7 वहीँ हमीरपुर लोकसभा में प्रतिदंद्वी श्री अनुराग जी की लोकप्रियता को देख कर बौखलाहट में अनाप शनाप बयानवाजी कर रहे हैं7 आज यहाँ जारी संयुक्त प्रेस बयान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में एक ओर जहां अनुराग जी ने न केवल अपने लोकसभा क्षेत्र बल्कि अपने प्रदेश का स मान पुरे देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में बढाया है7 परन्तु कांग्रेस के नेता उनकी लोकप्रियता से डर कर उन पैर तरह तरह के आरोप लगाने में लगी है7 आज कांग्रेस जनता में वोट मांगने जा रही है पर उनके पास न तो कोई मुद्दा है न ही कोई लोगो को बताने के लिए कोई योजनायें7 एक ओर केंद्र में जहाँ क्क्र ने दस वर्ष घोटाले करने में लगा दिए तो प्रदेश सरकार अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कोई भी ऐसा कार्य नही कर पाई है जिसको लेकर वह जनता में जा सके7 अब कांग्रेस यह सोच रही है की जनता को गुमराह करके ओर अनुराग जी के विरुद्ध उल्टा सीधा प्रचार करके लोकसभा चुनावो में अपना अस्तित्व बचा पायेगी7 पर शायद कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस बात का इल्म नही है की जनता अब कांग्रेस की चालों में आने वाली नही है7 हमीरपुर लोकसभा की जनता ने मन बना लिया है की वह इस बार ओर भी अधिक मतों से अपने चहेते अनुराग ठाकुर को जीता कर सांसद में भेजेंगे7 तथा हमीरपुर की जनता को इस बात की भी पूरी उ मीद है की इस बारी नरेन्द्र मोदी जी के नव रत्नों में से एक अनुराग ठाकुर जी को जब वह जीता कर सांसद में भेजेंगे तो  आने वाले पांच वर्षो में हमीरपुर लोकसभा के विकास में कोई कसर नही रहेगी7 आज हमीरपुर लोकसभा के युवाओं में अनुराग जी को जीता कर सांसद में भेजने की जो ललक है वो एक ऐसी हव्वा बनकर कांग्रेसियों को डरा रही है की कांग्रेस के नेता आये दिन दुष्प्रचार कर अनुराग जी की छवि धूमिल करने में लगी हैं7 हमीरपुर भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को सवाल पूछते हुए कहा है की वो बताएँ जिस व्यक्ति के पास 22 कर्रोड़ की स पति है वो हाई प्रोफाइल है की नहीं7

महिला मोर्चा, मंडल हमीरपुर की टीम घर घर जाकर प्रचार करेगी 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  आज भाजपा महिला मोर्चा मंडल हमीरपुर की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय वीर कमल मैं मंडल अध्यक्ष सतोष जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई7 बैठक में युवा नेता अरुण धूमल विशेष तौर पर उपस्थित रहे 7 बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला मोर्चा, मंडल हमीरपुर की टीम घर घर जाकर प्रचार करेगी और प्रदेश सरकार की जनविरोधी और महिलाविरोधी नीतियों से अवगत कराएगी. बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता अरुण धूमल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में प्रदेश भर में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है.  अरुण धूमल ने महिला कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की वे गांव गांव, घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करे और प्रो. धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय महिला हित में चलायी गयी विभिन्न योजनाओं की याद दिलाएं. चाहे वो स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या करवा चौथ और भैया दूज के दिन छुट्टी या सरकारी बसों में मु त यात्रा सुविधा की बात हों या मातृशक्ति बिमा योजना हो. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने भी अपने सांसद निधी से विभिन्न महिला मंडल भवनों के लिए करोड़ों रुपयों की राशी उपलब्ध करवाईं है. बैठक में विभिन्न महिला नेताओं के नेतृत्व में महिला प्रचार टोलियों का गठन भी किया गया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, जिला परिषद सदस्य राजकुमारी, महामंत्री नीना ठाकुर, सुनीता सोनी, सिंपल शर्मा, विमला शर्मा, रेनू भारद्वाज, विद्या राणा, सुमन कपिल, कौशल्या देवी, बीना देवी एवं कमलेश आदि उपस्थित थे. 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर २२ अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे 

himachal news
हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर २२ अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. अनुराग ठाकुर नाहलवी में १० बजें, उखली में ११ बजें, मैड़ में १२.३० बजें, समराला में ३ बजें, कल्लर में ४ बजें, मझोट में ५ बजें, बल्ह में ५.३०0 बजें और वलोह में ६.३०  बजें सभाएं करेंगे, यह जानकारी जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी.  

बैठकों की वीडियोग्राफी की जाये. 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि प्रदेश के मु यमंत्री एवं मंत्रियों का के कार्यक्रमों और उनके द्वारा आयोजित बैठकों की वीडियोग्राफी की जाये. उन्होंने चुनाव आयोग के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के पत्र सं या ४४७/२००७ क्करुहृ- ढ्ढङ्क-१७-०७-२००७ के पार्ट ७ में स्पष्ट निर्देश है की जिस बैठक में मंत्री भाग ले रहे है और संबोधित कर रहे है उनकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मु यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके कई मंत्री अलग अलग स्थानों पर कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें डरा धमकाकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है जो की चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने मांग की है कि इस स बन्ध में प्रदेश चुनाव आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए जाये ताकि ऐसी बैठकों और कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी हो सके. 

चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत 

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत की है जिसमे कहा गया है कि प्रदेश के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राणा एवं कुछ मंत्री भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करके उनकी छवि को खऱाब करने का प्रयास कर रहे है. जो चुनाव आयोग की धारा १२३/५ के अधीन कदाचरण का मामला बनता है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि क्योकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से इस स बन्ध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि हिमाचल प्रदेश में चुनाव भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में हो सके.

22 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  विद्युत उप-मण्डल नम्बर -1 के सहायक अभियंता मोती लाल बैंस ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों के  आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत  कार्य के चलते  गांव ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुथाण, रोपा आदि गांवों में 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
                     
शिकायतों का तुरंत निपटारा होगा सुनिश्चित   

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक उत्पल सिंह ने सोमवार को हमीरपुर में चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित कर चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह शिकायतों का निपटारा तुरंत सुनिश्चित किया जाएगा तथा इस के लिए हमीरपुर के हीरा नगर स्थित परिधि गृह के कमरा नंबर 14 में उनका कैंप कार्यालय निर्धारित किया गया है, इस कार्यालय में प्रतिदिन प्रात: नौ बजे से लेकर दस बजे तक उम्मीदवार, राजनीति दलों के प्रतिनिधि और मतदाता उनसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर सकते हैं। जबकि निर्वाचन से संबंधी अपने सुझाव अथवा शिकायत हेतु सामान्य पर्यवेक्षक उत्पल सिंह के मोबाइल नंबर-98160-48690 है जबकि दूरभाष नंबर--01972-221015 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि चुनावों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप विभिन्न सर्विलेंस टीमें, फ्लाइंग स्वायड भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिए गए हैं।

भटेड़ में ग्रामीणों को मताधिकार की जानकारी दी

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के दूसरे चरण में 21 से 25 अप्रैल तक हमीरपुर जिला के पांच विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग क रने के लिये चल चित्र (वीडियो) के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ।  यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के अभियान में वीडियो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारत चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई डीवीडी, बोर्ड गेम, वोट की बाजी और रेडी-स्टडी वोट फार रूलर पापुलेशन और श्याम शरण नेगी की वोट शपथ, अमीरखान द्वारा निर्मित ऑडियो और वीडियो, पिक्चर बुक गर्व से बने मतदाता से लोगों को जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसी श्रृखंला में हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव भटेड़ में लोक सम्पर्क  विभाग के तकनीकी कर्मियों ने वीडियो के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बारे जागरूक किया गया।  उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को हमीरपुर विधान सभा, 22 को सुजानपुर, 23 को भोरंज , 24 को बड़सर तथा 25 को नादौन विधान सभा क्षेत्रों में वीडियों का दृष्य अवलोकन किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि 19 से 4 अप्रैल तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार जागरूकता कार्यक्रम लोकतंत्रा एक्प्रेस,प्रतिदिन गावों और शहरों में टेलीकास्ट की जाएगी।  उन्होने निदेशक आकाशवाणी हमीरपुर से कहा है कि वह प्रतिदिन रेडियो में जागरूकता अभियान का प्रसारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को समस्त महाविद्यालयों प्रधानाचार्य में भारत के  भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्बदुल कलाम का राईट-अप (संदेश) कॉलेज परिसर में और 23 अप्रैल को उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला के समस्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की प्रात: कालीन सभाओं में विद्यार्थियों को संबन्धित संदेश पढऩा सुनिश्चित करें। 
                  
स्पोर्टस हॉस्टल में प्रवेश के लिये 23 को हॉकी ट्रायल

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  उप-निदेशक, उच्च शिक्षा ने जानकारी दी कि स्पोर्टस होस्टल में दाखिले के लिये 13-18 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक छात्र /छात्राएं 23 अप्रैल को 9 बजे हॉकी ट्रायल के लिये रावमापा (छात्र), नादौन में पहुंचना सुनिश्चित करें। 

विधान सभा उप-चुनाव के लिये 2 नामांकन रद्ध  

हमीरपुर , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।    37- सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिये हो रहे उप-चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे। दाखिल नामांकन पत्रों की  जांच-पड़ताल के दौरान दो  नामांकन पत्रों को  रद्ध कर दिया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि रद्ध नामांकन पत्रों में अनीता देवी बहुजन समाजवादी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार और लेखराज ठाकुर कांग्रेस के  कवरिंग उम्मीदवार हैं । उन्होंने बताया कि अनीता कुमारी राणा कांग्रेस , नरेन्द्र ठाकुर भाजपा, प्रवीण कुमार बहुजन समाजवादी पार्टी और सुभाष चंद आजाद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।

चुनाव में जिला कुल्लू के 2 लाख 75 हजार मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 

कुल्लू , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   आगामी लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के 2 लाख 75 हजार मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 62 हजार 553, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 75 हजार 978, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 62 हजार 838 तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 953 मतदाता मतदान के दिन अपने नजदीक मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 500 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से 28 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए विशेष विडियोग्राफी टीम मतदान के दिन तैनात रहेगी और संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। सोमवार को बचत भवन में इन माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें उन्हें मतदान केंद्रों की सरंचना, मतदान व्यवस्थाओं व अन्य प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में चुनाव के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रथम चरण चुनाव पूर्व अभ्यास करवाया गया है और अन्य दो चरणों में भी पूर्व अभ्यास करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर टोलफ्री नंबर 1800-180 8027 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त दूरभाष नंबर 01902-222095 और 01902-224502 स्थापित किये हैं । यदि कोई राजनीतिक दल या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन करता है तो इन दूरभाष नंबरों पर मतदाता शिकायत दर्ज कर सकता है।

उपायुक्त ने रोहतांग मार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य का लिया जायजा

 कुल्लू , 21 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने आज मनाली-लेह मार्ग पर मढ़ी के पास सीमा सडक़ संगठन द्वारा बर्फ हटाने के कार्य का जायजा लिया। सीमा सडक़ संगठन द्वारा जारी मार्ग बहाली के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस मार्ग को अतिशीघ्र खोलने के लिए संगठन की मशीनरी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने सीमा सडक़ संगठन के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सात मई को होने लोकसभा चुनाव के मददेनजर रखते हुए रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करें, ताकि कुल्लू में रहने वाले लाहौल-स्पीति के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। राकेश कंवर ने बताया कि इस बार अप्रैल में भी रोहतांग दर्रे पर लगातार बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में सीमा सडक़ संगठन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद दर्रे को अतिशीघ्र बहाल करने के लिए सीमा सडक़ संगठन के कर्मचारी व मशीनरी तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के मददेनजर रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल करना सीमा सडक़ संगठन के लिए चुनौती बन गया है। उपायुक्त ने सीमा सडक़ संगठन के अधिकारियों को इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जल्द ही रोहतांग दर्रा बहाल हो जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ मनाली के एसडीएम विनय धीमान व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>