बिहार की दो लोकसभा सीटों पर 25 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गया। इन मतदान केंद्रों पर 17 अप्रैल को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था। बिहार निर्वाचन विभाग के अनुसार इन मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले गए। इस दौरान पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 55 प्रतिशत तथा मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि पाटलिपुत्र के दानापुर, मसौढ़ी, विक्रम, मनेर और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के 13 मतदान केंद्रों के तथा मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय तथा बाढ़ के 12 मतदान केंद्रों पर 17 अप्रैल को हुए मतदान को रद्द कर दिया गया था।
गौरतलब है कि पाटलिपुत्र क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं। मुंगेर से जनता दल (युनाइटेड) के ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की वीणा सिंह तथा राजद की प्रगति मेहता एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।