प्रदेष में कहीं भी मोदी का कोई टी स्टाल नहीं दिखा
शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें प्रदेष में कहीं भी मोदी का कोई टी स्टाल नहीं दिखा है, जबकि भाजपा के लोग कहते नहीं थकते कि इस बार चाय वाला देष का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी के लालच में वे देष के लोगों को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अपने सभी षीर्श नेताओं को पीछे रख मोदी को ऐसे पोजैक्ट कर रही है जैसे वो सभी मर्ज की दवा हो परन्तु देष की सभी समस्याओं का हल कभी भी मोदी नहीं हो सकता। षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के जिला सिरमौर के जांगलाभुड, बनेठी तथा सरांह में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक को कभी भी इस क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है, वे तो केवल यहां चुनाव लडऩे के लिए ही आये थे। प्रदेष विधानसभा में जिस प्रकार भाजपा के इन विधायकों ने सदन से बाहर रह कर जो अपनी छवि दिखाई है उससे साफ है कि इन नेताओं को प्रदेष के विकास और लोगों की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है, वे केवल सत्ता हथियाने के लिए लोगों को झूठ बोल कर उन्हें गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल सत्ता पाने के लिए ये लोग चुनावों के दौरान ही क्षेत्र में नजर आते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष में भाजपा इस समय पूरी तरह बौखलाई है क्योंकि राज्य की चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही बंध कर रह गए हैं, क्योंकि उन्हें अपने पूत्र की हार स्पश्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मात्र झूठ का सहारा लेकर ही राजनीति करते आए हैं, जो अधिक समय तक चलने वाला नहीं है। वीरभद्र ंिसंह ने कहा कि प्रदेष में जब भी कांग्रेस सरकार बनी हैं, राज्य का समान और संतुलित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही सिरमौर जिला में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के नाहन में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोला जाएगा तथा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक स्वास्थ्य संस्थान खोले एवं स्तरोन्नत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष में तीन नये मेडिकल कालेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक नाहन में होगा। उन्होंने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में प्रदेष में व्यापक विकास हुआ है और इसका श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है, विगत सवा साल में ही 500 से अधिक स्कूल खोले या स्तरोन्तत किए गए हैं। इसके अलावा 14 कॉलेज भी खोले गए हैं। उन्होनें लड़कियों की षिक्षा को विषेश महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस परिवार में लडक़ी पढ़ी-लिखी होगी, वह सारा परिवार और समाज षिक्षित होगा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा कभी भी हिमाचल हितैशी नहीं रही है। प्रदेष के गठन के समय से लेकर आज तक प्रदेष के विकास में तत्कालीन जनसंघ और वर्तमान भाजपा का कोई भी योगदान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेषा ही देष के लोगों को धर्म, क्षेत्र व सम्प्रदाय के नाम पर बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सदा ही सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती आ रही है। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा के किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से दूर रहें और इस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी श्री मोहन लाल ब्राक्टा को भारी मतों से विजयी बनायें।
शिमला शहर में कांग्रेस ने झोकी चुनाव में पुरी ताकत कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने अपनी टीम के साथ शिमला शहर में पूरा किया पहले चरण का चुनाव प्रचार।
- दुसरे चरण में अब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और रिहायशी कालौनियों में आज से झोंकी पूरी ताकत, सचिवालय, पीएचक्यू और पीडब्लयूडी मु यालय में किया प्रचार।
शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शिमला शहर में पच्चीस वार्ड में प्रचार पूरा करने के बाद आज कर्मचारियों के बीच भारी दल बल के साथ प्रचार में निकले हरीश जनारथा ने राज्य सचिवालय, पुलिस मु यालय, पी.डब्लयू.डी कार्यालय और रिहाइशी इलाकों में प्रचार की कमान समभाली। करीब 200 पार्टी कार्यकर्ताओंं के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोकते हुए जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लालब्राक्टा की जीत के लिए कर्मचारियों से भारी सं या में बोट डालने की अपील की।हिमाचल प्रदेश में आम मतदाताओं के साथ साथ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूरा दिन कर्मचारियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए ारपूर कसरत की और एक एक कर्मचारी तक पहुंचने का प्रयास किया यही नहीं जनारथा की टीम ने कर्मचारियों के रिहाशी इलाकों में पहुंच कर कर्मचारियों के परीजनों से भी घर-घर जाकर वोट मांगे। दिन भर कर्मचारियों के बीच प्रचार के बाद जनारथा ने अपनी टीम के साथ रूल्दुभट्टा वार्ड में जाकर वार्ड सभा आयोजिक कर मतदाताओं से कांग्र्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जनारथा ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते हुए कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनिती में आक्रमकता लानी शुरू कर दी है और प्रचार में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का आना कांग्रेस साकारात्मक रूप से देख रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में अभी तक के प्रचार में मतदाताओं और हर वर्ग के लोगों ने कांगे्रस कों समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी ब्राक्टा के इस चुनाव में भी रिकार्ड मतों से जितने की उ मीद जताई। जनारथा के साथ प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, निगम पार्षद, मिल्कफेड के निदेशक कामेशवर सोफरा, देवेन्द्र ठाकुर कनवीनर कोअपरेटिव सेल, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के ओम प्रकाश सूद पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी, आनद कौशल सदस्य एचपीसीसी, सोहन लाल पूर्व मेयर, मनोज कुमार पूर्व मेयर, जैनी प्रेम पूर्व मेयर, डी एस वर्मा पूर्व मेयर, सुरेेन्द्र चौहान कोषध्यक्ष कांगे्रस कमेटी, कांग्रेस निगम पार्षद शशि शेखर चिन्नू , सुशांत कपरेट, संजय परमार, इद्रजीत सिंह, अर्चना ध्वन, प्रवीण कुमार, कुलदीप ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, महिला कांग्रेस सोनिया चौहान, डीसीसी सदस्य क्रमश: अनिता वर्मा, गितांजली भागड़ा, राजू सबेस्टियन, मल्कियत सिंह, हरजीत सिंह मंगा, राकेश पूरी, मिनू चौहान, बब्ली देवी, चिन्ता देवी, वृंदा, वार्ड अध्यक्ष 14 न बर नरेश कुमार, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष आकाश सैनी, जिला अध्यक्ष अहलोद चौहान, एनएसयूआई आरकेएमवी कै पस वाडी सदस्य पूजा, अरशीता, रितीमा, प्रतीक शर्मा, और कुलवंत भी मौजूद रहें। इसके अलावा मुवा कांग्रेस कार्यकर्ता युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, राजीव ब्राक्टा, अभीषेक चितरांटा, बब्लू चौहान, बब्लू ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, एडवोकेट नवनीत धीर, पंकज खिमटा, पवन खि ाटा, सुधीर चौहान, राहुल जमालटा, संजीव जोशी, बन्टी पंडीत व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान
शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित कुमार हाउस विधान सभा क्षेत्र मे जनता से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! जिला कॉंग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष ने भाजपा के नेताओ को आड़े हाथो लेते हुए कहा की भाजपा जानती है की उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुदा नहीं है इसलिए धूमल बेतुकी ब्यान बाजी मे लगे है , सरकार गिराना बच्चो का खेल नहीं है हमारी सरकार से ज्यादा वो अपने लोगो की फिक्र करे । प्रवक्ता दीपक सुंदियाल ने कहा की यूपीए 1 व यूपीए 2 की उपलब्धियां लेकर हम जनता के बीच जा रहे है, भाजपा एक संकीर्ण विचारो की पार्टी है जबकि कॉंग्रेस पार्टी नहीं स्व्यम मे एक विचार धारा है , हम सरल विचार समानता व सबके लिए समान अवसर पर विश्वास करते है , समाज का निर्माण अन्याय एवं घृणा पर नहीं किया जा सकता , डर के साये मे विकास कभी नहीं हो सकता है । कांग्रेस ने सदेव जाति व धर्म से ऊपर उठकर सभी को समान अवसर उपलभ्ध करने की कोशिश की है । युवाओ के लिए केंद्र सरकार ने कौशल प्रशिक्षण के कई कार्यकर्म चलाये है जिस से गाव-शहर का युवा अपने घर द्वार पर ही नौकरी प्राप्त कर सकता है । उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन भज्जी, प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गीता नेगी,पूर्व विधायक आदर्श सूद, मंजु रानी, पूर्व पार्षद संगीता,विपिन वैध(उपप्रधान), राकेश कालिया(महासचिव), गुरविंदर सिंह , वेद प्रकाश वेदु, राजेश कुमार , अमरजीत स्वीटी , राकेश कुमार कूकू , भीषमा ,राधा रानी(सचिव), जितेन्द्र(जुग्ना)(सचिव), सुमित गौतम(सचिव),जयवंती देवी,पूनम भारद्वाज (सचिव), गौरव सूद(सचिव), लोकेश्वरी देवी, प्रकाश चंद शर्मा, भाग सिंह ,भगत सिंह, वरुण चंदेल ,अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार, शिव कुमार, भाग सिंह, तनू चौहान, कांता देवी, , चिंता देवी, शान मोहमद, मनोज अधिकारी व कृष्ण गोपाल शर्मा ।
भाजपा नेताओं को कड़ी चेतावनी
शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्राी वीरभद्र सिंह के खिलापफ प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी और 16 मई के पश्चात कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने के खोखले दावों पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज यहां जारी एक बयान में भाजपा नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह नामित सदस्य नहीं हैं बल्कि लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिध् िहैं। प्रदेश के लोगों का उन्हें भारी जनादेश मिला है और उन्हें राज्य का रिकार्ड छठी बार मुख्यमंत्राी बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश की चुनी हुई सरकार को हटाने के मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दे, क्योंकि लोगों को गुमराह करने से उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि उनके सच्चे हितैषी कौन है और वे भाजपा के इस दुष्प्रचार में आने वाले नहीं हैं। पठानिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता उनके खिलापफ चल रही जांच से घबरा गए हैं और अपना मानसिक संतुलन खोकर विरोध्यिों के खिलापफ नपफरत भरे एवं तथ्यहीन बयान देकर मुख्यमंत्राी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विघटनकारी सोच और अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए दुष्प्रचार करना भाजपा नेताओं की आदत बन गई है। भाजपा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों को उठा रही है, परन्तु उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा कार्याकाल के अंतिम वर्ष के दौरान मंहगाई दर 9 प्रतिशत थी। कांग्रेस के सत्तासीन होने के पश्चात यह कम होकर लगभग 7.3 प्रतिशत रह गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश में भू-मापिफया की तूती बोल रही थी और बाहरी लोगों को प्रदेश की बहुमूल्य भूमि कौडिय़ों के दाम बेची जा रही थी। एचपीसीए और पतंजली योग न्यास को मात्रा एक रूपये के पट्टे पर करोड़ों की भूमि दी गई। बेमलाई निर्माण में हुई अनियमितताएं जगजाहिर है। इन सभी मामलों के उजागर होने पर हताशा में भाजपा नेता गलत बयानबाजी कर तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश की परिस्थितीकीय का हस किया गया और खनन मापिफया चरम पर था। उनके गलत कार्य आज उन्हीं पर भारी पड़ रहे हैं और अब वे अनावश्यक मुद्दों को उठाकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कौशल विकास भत्ता जैसी महत्वपूर्ण योजना को कार्यान्वित कर बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध् करवाने के प्रयास किए हैं। इस साल इस योजना के दायरे में 80,000 युवाओं को लाया जाना प्रस्तावित है। भाजपा सत्ता पाने के हसीन सपने देख रही है परन्तु वीरभद्र सिंह को जबतक प्रदेश के लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त है, तब तक उनके सपने कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं।
प्रदेश की जनता विकास से महरूम हो चुकी
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। लगभग डेढ़ वर्ष से जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश की जनता विकास से महरूम हो चुकी है7सडक़ों की दशा इतनी खराब हो चुकी है कि सडक़ों में स्थान -स्थान पर गढ़े बने हुए हैं जिसके कारण रोज बस हादसे हो रहे हैं 7नयी सडक़ कोई नहीं बनी और न ही कच्ची सडक़ें पक्की हुई हैं 7हमीरपुर में एक भी ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ जिसका शिलान्यास और उदघाटन भी कांग्रेस सरकार ने किया हो 7 भाजपा द्ववारा किये गए विकास कार्यों के उदघाटन करके जनता की आखों में धूल झोंकी जा रही है 7 यह बात काँगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं ए पी एम् सी के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा ने कही 7 महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है 400 रु का सिलेंडर 1300 रु तक लोगों को खरीदना पड़ा जबकि उसकी सब्सिडी लोगों आज तक नहीं मिल सकी है 7उनहोंने कहा कि कांग्रेसी बताएं की वेह सब्सिडी किसके खाते में गई 7डीपू में पूरा राशन नहीं मिल रहा है पहले 18 कि. ग्रआटा प्रति परिवार मिलता था जो अब कम होकर 12कि ग्र रह गया है 7 सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली किताबे सरकार अभी तक नहीं दे पायी है 7कई स्कूलों में बच्चों को एक वर्ष सर वर्दी नहीं मिल पायी है 7इतना कुच्छ होते हुए भी कोंग्रेस्सी नेता बड़ी बेशर्मी से विकास की बात करते है 7क्या यही विकास की परिभाषा है कि झूठ बोलकर जनता को भ्रमित किया जाए 7भाजपा के विकास कार्यों का Ÿये लेकर जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मुह की खा नी पड़ेगी 7भाजपा प्रदेश की चारों सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने में महत्त्व्पूरण होमिका अदा करेगी7
रेंडेमाइजेशन का दूसरा चरण सम्पन्न
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्पल कुमार सिंह की देखरेख में आज मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडेमाइजेशन की गई। इन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
कांगे्रस के विकास को नहीं पचा पा रहे भाजपा के लोग
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पिछले डेढ़ वर्षं से कांग्रेस ने प्रदेश में एक साथ जो विकास कायोज़्ं को किया हुआ है। भाजपा के नेता उस विकास को नहीं पचा पा रहे हैं। भाजपा पर चैतरफा हमला करते हुए उना जिला के कांग्रेस नेताओं में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप व रविंद्र फौजी का कहना है कि अनुराग ठाकुर ने हमेशा लोगों को ही गुमराह करने की कोशिश की है। उना में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने एक रेलवे को भेजा तो अनुराग ठाकुर ने उसको हरी झंडी दिखाकर लोगों में यह बताने की कोशिश की इस रेल को उन्होंने ही केंद्र से स्वीकृत करवाया है, लेकिन शायद बर्तंमान हाईप्रोफाइल सांसद को यह पता नहीं है कि उन्होंने के लोग भी पढ़े लिखे हैं तथा उनकी सभी करतूतों से वह भली-भांति परिचित हैं। कांग्रेस नेताओं को कहना है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बागडोर हाथ में लेते ही बतज़्मान लोकप्रिय मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने स्वां नदी के तटीय करण को 982 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी थी। आचार संहिता लगने से पहले ही उना प्रशासन के पास यह पैसा भी पहुंचा गया। सरकार की इस उपलव्धि को देखते हुए बतज़्मान हाईप्रोफाइल सांसद के साथ-साथ पूवज़् मुख्यमंत्री प्रो. धूमल की रातों की नींद भी पूरी तरह से उड़ गई है। कांगे्रस नेताओं का कहना है कि भाजपा हर मंच पर यह राग अलाप रही है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। केंद्र सरकार ने प्रदेश में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रूपयों के विकास कायोज़्ं को करके लाखों लोगों को इसका फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा के लोग हैं जिनके सता में होते समय मनरेगा का अधिकतर पैसा लैप्स होता था। लेकिन जब से कांग्रेस सरकार सतासीन हुइ है तब से प्रदेश में मनरेगा के तहत भी काफी कायज़् हो रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी व विकास का जज्वा रखने वाले राजेंद्र राणा लाखों मतों से विजयी होकर संसद पहुंचकर विकास के पहिए की गति को और तेज करेंगे।
ऊना जिला में 5717 नये वोटर बने, मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए प्रशासन ने छेड़ी मतदाता जागरूकता मुहिम: जैन
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला में नये वोटर जोडऩे की मुहिम के दौरान गत तीन महीने में 5717 नये मतदाताओं के वोट बनाये गये हैं, जिनमें 3141 महिला व 2576 पुरूष मतदाता हैं, जबकि ऐसे 31 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से डिलीट किये गये हैं, जिनका देहान्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में 5027 सर्विस वोटरों को मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 74 हजार 477 हो गई है, जिनमें एक लाख 93 हजार 387 पुरूष व एक लाख 81 हजार 90 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चिन्तपुर्णी में 74108, गगरेट में 72252, हरोली में 75639, ऊना में 76098 और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 76380 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अभिषेक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, इसके लिए विशेष मतदाता जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें उप-निदेशक सकैंडरी शिक्षा को कमेटी का सदस्य सचिव, जबकि डीपीआरओ, आरएम पथ परिवहन निगम और नायब तहसीलदार निर्वाचन को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला में महिला रैलियों, युवा साइकल रैलियों और महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों को दिये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर फलैक्स व होर्डिंग के माध्यमों से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा एचआरटीसी बसों व घरेलू गैस सिलेंडरों पर भी वोटर जागरूकता के स्टिकर चिपकाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जाने-माने अभिनेता आमिर खान को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नेशनल आइकॉन नियुक्त किया है। जिनकी मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने की अपील केबल नेटवर्क के जरिये प्रसारित की जाएगी। अभिषेक जैन ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन पर सबसे अन्त में नोटा के बटन का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वोट डालने में मतदाताओं को किसी किसम की कठिनाई न हो, इसके लिए बूथ स्तरीय ऑफिसर घर-घर जाकर वोटर स्लिप देंगे और वोटर के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह वोटर स्लिप मताधिकार के लिए पूर्ण दस्तावेज होगा और वोटर स्लिप होने पर मतदान के लिए कोई अन्य दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संसदीय क्षेत्र में चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मियों को चुनाव डयूटी प्रमाण-पत्र जारी होंगे, जिसके आधार पर वे कर्मी पूरे संसदीय क्षेत्र में कहीं भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
169 लीटर देसी शराब पकड़ी
पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में आचार संहिता लागू होने के बाद छापामारी अभियान के तहत 169 लीटर देसी शराब, 9 बोतलें अंग्रेजी शराब, 215 ग्राम चरस, 213 ग्राम स्मैक और तीन राउंड सहित एक पिस्तौल पकड़ी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला में अब तक लाइसेंसधारकों द्वारा 1628 हथियार जमा करवाये गये हैं। इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, एईटीसी यूएस राणा, तहसीलदार निर्वाचन व नायब तहसीलदार निर्वाचन भी उपस्थित थे।
डीसी ऊना की रोपड़ व होशियारपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पंजाब के रोपड़ व होशियारपुर जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आज यहां जिला प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें ऊना के डीसी अभिषेक जैन व पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में यह तय हुआ कि तीनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोकसभा चुनावों के शांतिपूर्ण व सुचारू आयोजन में एक-दूसरे को सहयोग देंगे और इन जिलों की सरहदों के साथ लगते सभी 20 प्रवेश द्वारों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी। इन जिलों की सीमाओं के दूसरी तरफ 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में 5 मई शाम 6 बजे से 7 मई को सायं 6 बजे तक शराब के ठेके बन्द रहेंगे और ड्राई-डे होगा। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन में जिला की सीमाएं सील रहेंगी।
डीसी ने निर्वाचण प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में विभिन्न कमेटियों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चुनाव प्रक्रियाओं से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की । चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए इन कमेटियों का गठित किया गया है। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया , एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर , एसडीएम धनवीर ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने नोडल अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक वे प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजें और चुनाव आयोग की गाईडलाईन की पूरी अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, मीडिया सत्यापन कमेटी, व्यय मानीटिरिंग, कानून व व्यवस्था, बैल्ट पेपरों, कंपयूट्राईजेशन, स्वीप, हैल्प लाईन व शिकायत निवारण, एसएमएस मानीटिरिंग व कयूनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों के ठहरने व आने जाने के प्रबंधन और मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं की देखरेख जैसे कार्यो के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित कमेटियों में नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचण अधिकारी ने जिला में मतदाताओं के लिए जागरूकता मुहिम में तेजी लाने और बड़े उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को ईवीएम की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेड न्यूज पर निगाह रखने के लिए गठित मीडिया मॉनीटिरिंग व सर्टीफिकेशन कमेटी से भी रिर्पोट तलब की।
डीसी ने लोगों को स्टांप पेपर न मिलने की खबरों का लिया संज्ञान, 24 को ऊना में बुलाई बैठक
ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। डीसी अभिषेक जैन ने स्टांप पेपर पाने में लोगों को पेश आ रही समस्या को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए वीरवार 24 अप्रैल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे ऊना के बचत भवन में जिला के सभी स्टांप पेपर विक्रेताओं की बैठक बुलाई है। जिला में इस समय 60 स्टांप पेपर विक्रेता हैं । डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि उन्हें इस बाबत शिकायतें भी मिली हैं कि बहुत से ऐसे स्टांप पेपर विक्रेता हैं जिन्होंने लाईसैंस तो ले रखे हैं लेकिन वे लोगों को स्टांप पेपर मुहैया नहीं करवा रहे। स्टांप पेपर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लेने व लोगों से कथित तौर पर दुव्यर्वहार करने की शिकायतों का भी डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन स्टांप पेपर विके्रताओं की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई, उनके लाईसैंस का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा और ऐसे लाईसैंस रद्द करके नियमानुसार नए लोगों को दे दिए जायेंगे। बैठक में सभी तहसीलदारों को भी भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल मुखिया 23 अप्रैल को मतदान संदेश पढ़ें
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप-निदेशक, उच्चतर शिक्षा, सोमदत्त सांख्यान ने समस्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि वे नागरिकों को लोक सभा चुनावों में मतदान करने के लिये प्रेरित के उद्देश्य से संबन्धित स्कूलों में प्रात:कालीन सभाओं में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्बदुल कलाम का मतदान संदेश 23 अप्रैल को पढऩा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संदेश कार्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
हार को देखकर षड्यंत्रों पर उतर आई है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में यह पहली बार होगा कि किसी सत्तासीन सरकार के होते हुए, सत्ताधारी दल का सुपडा साफ़ होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता नफरत की भट्टी में हताश और निराश होकर व्यक्तिगत आरोपों पर उतर आएं है क्योकिं उन्होंने अपनी हार भांप ली है और उनके पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे बार बार सांसद निधि और दुबई में रहने के गलत आरोप लगा रहे है. इनके गलत आरोपों पर मैं क़ानूनी कार्रवाई करूँगा.प्रदेश के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह के तानाशाही के चलते कांग्रेस का ख़ुद का सं गठन उनसे नाराज़ चल रहा है और इसका खामियाजा वीरभद्र सिंह को चुनाव में भुगतना पड़ेगा. अगर कांग्रेस के नेताओं में थोडी भी हि मत है तो वो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पिछले १० और डेढ़ साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करे और जनता को बताएं की लगातार बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के लिए कौन जि मेदार है? कांग्रेसी नेता मनगढ़ंत व झूठे आरोप लगाकर चुनाव के मु य मुद्दों, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाना चाहते है. अनुराग ठाकुर ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं को लगता है की मैं हाई प्रोफाइल हूं तो वे यह बताएं क्या देश का अन्तराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करना हाई प्रोफाइल होता है? मुझपर भरोसा कर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में चुना जिसमें भारत के द्विपक्षीय संबंधो को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग देशों में भेजा, यह तो प्रदेश के लिए गर्व की बात है इससे प्रदेश का नाम रौशन हुआ है लेकिन दु:ख की बात है की कांग्रेसी इसे मुद्दा बना रहे है. वल्र्ड इकनोमिक फोरम द्वारा मुझे यंग ग्लोबल लीडर का अवार्ड मिला जिसमे पूरे दक्षिण एशिया में मैं अकेला राजनेता हूं, इससे प्रदेश का स मान ही बढ़ा है. अगर कांग्रेसीयों में दम है तो वे जमीनी मुद्दों पर बात करें न की मनगढ़ंत आरोप लगाये. ठाकुर ने कहा कि विदेशों में भारत का नाम रौशन कर साथ साथ संसदीय क्षेत्र के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरी सांसद निधि खर्च कर हर पंचायत को पैसा दिया और कांग्रेस के बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पीछे छोड़ पूरे देश में विकास की दृष्टि से दूसरा स्थान प्राप्त किया. संसद में ८५ प्रतिशत हाजिरी के साथ ६१२ सवाल पूछे, ७२ चर्चाओं में हिस्सा लिया. जबकि प्रतिभा सिंह ने केवल ८ सवाल पूछे, वीरभद्र सिंह ने एक भी सवाल नहीं पूछा और २.६६ करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं की. वीरभद्र सिंह जनता को बताये की बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ? उन्होंने नाहलवी, उखली, मैड़, समराला, कल्लर, मझोट, बल्ह, वलोह में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, भाजपा प्रदेश सचिव कमलेश कुमारी. महामंत्री राजेश गौतम, हरीश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, जिला परिषद सदस्य राज कुमारी, बूथ अध्यक्ष सुशील कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सुमन कुमारी, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी सुनीता सोनी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अजय रिंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
कोट और टौणी देवी के लोगों ने जानी वोट की महता
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के दूसरे चरण में 23 अप्रैल विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र सुजानपुर कोट और टोणी देवी के लोगों को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बारे जागरूक किया गया।
पारितोषिक वितरण समारोह की सूचना 30 तक भेजें: सांख्यान
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोम दत्त सांख्यान ने समस्त उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिए है कि शैक्षणिक सत्र 2013-14 सम्बन्धित पाठशाला में मनाए गए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की सूचना 30 अप्रैल तक उप शिक्षा निदेशक उच्चतर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन सही
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव-2014 के लिये 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विभिन्न दलों से कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दर्ज किये गये थे यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र सिंह राणा कांगे्रस, अनुराग ठाकुर भाजपा, आशीष कुमार आज़ाद उम्मीदवार, अमीं चंद आज़ाद उम्मीदवार , शिव दत्त शिव सेना, राकेश कुमार बहुजन समाजवाद पार्टी, कमल कांता बत्रा आप पार्टी, ऊर्मिल शर्मा समाजवादी पार्टी तथा राजेन्द्र सिंह राणा आज़ाद उम्मीदवार और देव राज आज़ाद उम्मीदवार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि 3 कवरिंग उम्मीदवार कुलदीप पठानिया कांग्रेस, विरेन्द्र सिंह भाजपा और प्रमोद बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्ध कर दिये गये।
सभी दलों को मिलेगा बराबर समय
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। चुनाव प्रक्रिया के मध्येनजर स्थानीय नगर निकायों में विडियो डिस्प्ले या अन्य संचार माध्यमों से प्रचार के लिए चिह्न्ति जगहों में सभी दलों को बराबर समय दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदन के आधार पर एक स्पॉट पर एक प्रत्याशी या दल को प्रचार के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय सुबह छह बजे से रात दस बजे के बीच निर्धारित किया जाएगा ताकि सभी दलों एवं प्रत्याशियों को बराबर समय मिल सके। उन्होंने कहा कि एक बार के आवेदन पर दो दिनों तक ही डेढ़ से दो घंटे के बीच का समय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस के लिए कोई भी प्रत्याशी या दल आवेदन कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी इमारतों पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री या होर्डिंज्स लगाने पर पूर्णतय प्रतिबंध है जबकि दीवार लेखन भी निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
24 अप्रैल को बिजली बंद-ई0 बलदेव चंद
हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल- 2 ई0 बलदेव चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 100 केवीए प्रताप होटल, 250 केवीए सेन्टर स्कूल, 250 केवीए पक्का भरो, 100 केवीए श्याम नगर, 100 केवीए पक्का भरो, 3, 100 केवीए इन्कम टैक्स क्षेत्रों में 24 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बेटियां है अनमोल: डॉ0 हरीश गज्जू
धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। बेटियां किसी से कम नहीं समाज के सभी क्षेत्रों अपनी प्रतिभा का लोहामनवाकर सदैव अग्रणी रही है। जिसका जीता जागता उदारण है कुलदीप सिंह की तीनों बेटियां यह उदगार उपमंडलाधिकारी नागरिक में डॉ हरीश गज्जू ने आज डॉ भीम रॉव अम्बेदकर मैरिट अवार्ड योजना के वितरण समारोह अवसर पर प्रकट किये। 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करकेे वाली विकास खंड धर्मशाला की छात्रा निधि कुमारी को 20 हजार रूपये का डॉ भीम रॉव अम्बेदकर योजना के अन्तर्गत मैरिट आवार्ड प्रदान किया गया। एसडीएम धर्मशाला डॉ हरीश गज्जू ने निधि कुमारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली सपुत्री श्री कुलदीप चंद, गांव घणा जिला कांगड़ा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मैरिट आवार्ड योजना के तहत् 20 हजार रूपये का ड्राफ्ट तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कुलदीप चंद, की सपुत्री निधि कुमारी सहित तीन बहनें है जिसमें से एक बहन एलएलबी व छोटी बहन स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रही है।
वीरवार को रहेगी विद्युत आपूति बाधित
धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता, हि0प्र0 विद्युत विभाग, उपमंडल-2, धर्मशाला ने जानकारी दी कि 33 केवी/11 केवी सिद्वपुर में विद्युत लाईनों की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण दाड़ी, बडोल, हावड़, शीला चौंक, कनेड़, पासू तथा सुकक्ड़ इत्यादि में 24 अप्रैल, 2014 को प्रात: 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारण यह कार्य निर्धारित तिथि में पूर्ण न हुआ तो अगले दिन इस कार्य को करने के लिए सर्वसाधारण से जन सहयोग की अपील की है।
24 अप्रैल को रहेगी बिजली बंद
धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता, हि0प्र0 विद्युत विभाग, उपमंडल सिद्वपुर ने जानकारी दी कि एचटी लाईनों की तारें व 33 केवी उपकेन्द्र सिद्वपुर में विद्युत लाईनों की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण खनियारा, पटोला, सौकणी दा कोट, छावनी क्षेत्र योल कैम्प, स्लेट गोदाम नरवाणा, नरवाणा बाजार, रमेहड़, सिहूड़, बलधर, जसौर, सेराथाना, पटियालकड, धलू, तंगरोटी, रजियाणा, कलेड़, घरलू नाला, तपोवन, सिद्वबाड़ी, शीलाचौंक, चरान खंड, दडानू, अप्पर बडोल, चोहला इत्यादि में 24 अप्रैल, 2014 को प्रात: 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 केवी सिद्वपुर-दाड़ी सिद्वपुर कैंट व सिद्वपुर- धर्मशाला फीडर भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि किसी कारण यह कार्य निर्धारित तिथि में पूर्ण न हुआ तो अगले दिन इस कार्य को करने के लिए सर्वसाधारण से जन सहयोग की अपील की है।
भ्रष्टाचार का ढोल पीटने वाले खुद ही भ्रष्टाचार में सम्मिलित
धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने पूर्व मन्त्री किशन कपूर के बयान को हास्यप्रद बताते हुए सवाल किया है कि किशन कपूर बताएं कि उद्योग मन्त्री रहते हुए उन्होनें कांगड़ा और विशेषकर धर्मशाला में कितने उद्योग लगाए, उन्होनें किशन कपूर को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब उनकी बौखलाहट का नतीजा है और वास्तविक्ता यह है कि किशन कपूर उद्योग मन्त्री होते हुए एक भी उद्योग कांगड़ा में नहीं लगा सके, जिस कारण यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ा है, उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने सश्रा में आते ही धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क खोलने का फैसला लिया है जिसके लिए जदरांगल में भूमि का चयन भी कर लिया गया है। और इस आईटी पार्क के बनने से कांगड़ा जि़ला के युवाओं को घरद्वार पर रोजग़ार मिलने के अतिरिक्त पर्यावरण पर भी इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होनें किशन कपूर से पूछा है कि मन्त्री रहते हुए उन्होनें कांगड़ा के प्रर्यटन के विकास के लिए क्या किया है जबकि वर्तमान सरकार द्वारा एक साल के छोटे से कार्यकाल में एशियन विकास बैंक के माध्यम से टूरिज़म के लिए करोड़ो रू कि परियोजना स्वीकृत की गई।सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता शांता कुमार पर अपने ही शिष्य राजन सुशांत द्वारा नामांकन पत्र भरते समय गलत सूचना देने के आरोपों की बौछार की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार का ढोल पीटने वाले खुद ही भ्रष्टाचार में सम्मिलित है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार जब मुख्यमन्त्री और केन्द्रीय मन्त्री होते हुए कांगड़ा के लिए कुछ नहीं कर पाए तो अब मोदी की नांव पर सवार होकर क्या होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा अपनी पार्टी का नहीं बल्कि मोदी नाम की माला का जाप कर रहे है जबकि हिमाचल प्रदेश में मोदी की कोई हवा नहीं है। यह सब भाजपा का बहम है। और मोदी तो सिर्फ मीडिया में छाए रहना चाहते है जबकि धरातल पर इनका कोई प्रभाव नहीं है, उन्होनें कहा कि शंाता कुमार बड़ी-2 बातें कहकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे है परन्तु शंाता कुमार यह बताएं कि उनके पास कांगड़ा-चम्बा के विकास के लिए कौन सा रोड़ मैप बनाया गया है, उन्होनें यह भी कहा कि शंाता कुमार को कांगड़ा-चम्बा के लोग बहुत आज़मा चुके है, और पिछले छ: सालों तक राज्य सभा सांसद रहते हुए उन्होनें कांगड़ा के लिए कौन सा विकास किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार केवल क्षेत्रवाद, जातिवाद, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल के नाम पर, राजनीति करके लोगों को गुमराह करती रही है। वीरभद्र सिंह के सश्रा में आते ही कांगड़ा में विकास का एक नया अध्याय शूरू हुआ है। और उन्होनें कभी भी राजनीति को विकास के मार्ग में नहीं आने दिया है। उन्होनें यह भी कहा कि भाजपा को कांग्रेस द्वारा विकास होते देख डर हो गया है, जिस कारण शंाता कुमार अपना मानसिक सन्तुलन खोकर शपथ पत्र में गलत जानकारियां दे रहे है। उन्होनें कहा कि यदि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश का तथा कांगड़ा का विकास किया होता तो प्रदेश की जनता 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को ना नकारती। सुधीर शर्मा ने कांगड़ा-चम्बा के लोगों से अपील की है कि वे विकास के नाम पर अपना समर्थन दें क्योकिं कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सश्रा को सुख और एैश का साधन नहीं बल्कि समाज सेवा मानती है, और लोगों के समर्थन से ही केन्द्र में सशक्त सरकार बनेगी जिससे प्रदेश की प्रगति को ओर बल मिलेगा।