Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
बद्रीनाथ के लिए बैण्ड बाजों के साथ रवाना हुई गाडू घड़ी शोभायात्रा 

badrinath temple
देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। भगवान श्री बद्रीनाथ की गाडू घडी (तेल कलश) के ऋषिकेश पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किये जाने के बाद जिसे बद्रीनाथ के लिए बैण्ड बाजों के साथ रवाना किया। गाडू घडी की शोभायात्रा निकलने से पूर्व रेलवे स्टेशन स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालुओं ने प्रातः विधि विधान से तेल कलश की भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना की। गौरतलब हो कि सोमवार को नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में टिहरी के राजा मनुजेन्द्र शाह व महारानी माला राजलक्ष्मी के देखरेख में सुहागिनों द्वारा भगवान बद्रीनाथ के मन्दिर में जलने वाली अखण्ड ज्योति के लिए तिल का तेल पिरो कर निकाला गया। जिसकी शोभायात्रा बद्रीनाथ के लिए ऋषिकेश से बैण्डबाजों व पुष्पवर्षा के साथ रवाना हुई। इस अवसर पर यात्रा में डिमरी धार्मिक केन्द्रिय पंचायत के अध्यक्ष सुरेश डिमरी, उपाध्यक्ष आशुतोष डिमरी, प्रकाश मोहन डिमरी, सरोज डिमरी, राकेश डिमरी, शैलेन्द्र डिमरी, विनोद डिमरी, प्रकाश डिमरी, हरीश, कान्ता प्रसाद, मनोज, मदनमोहन, मोहन प्रसाद, प्रेमचन्द, रमेशचन्द, शिव प्रसाद, ज्योति डिमरी के अतिरिक्त बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के  प्रचार अधिकारी एनपी जमलोखी, विशाल सिंह पंवार, रामचन्द्र बिष्ट, के अतिरिक्त नगर के संभ्रन्त नागरिक भीउपस्थित थे। ज्ञात रहे कि पांच मई को विश्वविख्यात बद्रीनाथ भगवान के खुलने वाले श्रद्धालुओं के लिए कपाट से पूर्व भगवान को चढ़ने वाले तिल तेल की पिराई का कार्य आज नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में टिहरी के राजा मनुजेन्द्र शाह व महारानी माला राजलक्ष्मी शाह की देखरेख में प्रारम्भ हुआ। ज्ञात रहे कि बद्रीनाथ मन्दिर में जलने वाली अखण्ड जोत में प्रयुक्त किये जाने वाला तिल तेल सुहागिनों द्वारा राजमहल में निकाले जाने की परम्परा है जो कि विधिवत रूप से पिराई कर निकाला गया। डिमरी पंचायत की वरिष्ठ सदस्या सरोज डिमरी ने बताया कि गाडू घड़ा श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केन्द्रिय पंचायत द्वारा 4 मई को बद्रीनाथ में पहुंचाई जायेगी। जहां से गाडू घडे़ के शोभायात्रा, मुनिकीरेती  व्यासी देवप्रयाग से होती हुई डालमिया विश्राम गृह पहुंचेगी जहां से 23 अप्रैल को श्रीनगर के श्रीकोट, धारीदेवी, गौचर, उमादेवी मन्दिर, कर्णप्रयाग में रात्रि विश्राम करेगी। उसके उपरान्त 24 अपै्रल को उक्त शोभायात्रा उमा देवी मन्दिर कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना व बाल भोग के प्श्चात बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरीयों के मूल ग्राम डिम्मर आगमन विशिष्ठ पूजा अर्चना व भगवानके राजभोग के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर के भूगर्भ में एक मई तक तेल कलशको विश्राम दिया जायेगा। दूसरे चरण में दो मई को गाडू घडे का लक्ष्मीनारायण मन्दिर में विशेषपूजन के उपरान्त शोभायात्रा का प्रारम्भ न्यू डिम्मर सिमली कर्णप्रयाग उमटा नागसू, नन्दप्रयाग, चमोली, विरही, पीपल कोटी,पाखी , टंगणी, हेलंग, रवि ग्राम, जोशीमठ मे रात्रि विश्राम करेगी। तत्पश्चात 3 मई केा शोभायात्रा का प्रारम्भ जोशीमठ से होगा रात्रि विश्राम बद्रीनाथ से पूर्व पाण्डूकेश्वर में होगा। चार मई को तेल कलशके साथ भगवान बद्रीविशाल के उत्सव विग्रह उद्धव जी कूबेर जी व जगदगुरू शंकराचार्य जीकी गद्दी के साथ पाण्डूकेश्वर से प्रस्थान कर बद्रीनाथ पहुंचेगी तथा 5 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही तेल कलश मन्दिर के गर्भ गृह मे स्थापित कर दिया जायेगा।

अंशुल की लाश की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बना जी का जंजाल

ऋषिकेश/ देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। विगत शनिवार को विवाह समारोह में दावत खाने के बाद गायब हुए 6 वर्षीय बच्चे अंशुल की मिली खण्डहर में क्षत-विक्षत  लाश  गुत्थी  को सुलझाना पुलिस के लिए जी का जंजाल बनी है। जिसका कारण बच्चे की मौत कैसे हुई, पोस्टामार्टम रिपोर्ट मंे स्पष्ट नहीं हो पाया है । साथ ही दुष्कर्म की पुष्टि भी नहीं हुई है। तहकीकात में जुटी पुलिस ने बच्चे का विसरा सुरक्षित रख लिया है। जिसे जंाच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशला दून भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। ढालवाला क्षेत्र में चीनी गोदाम मार्ग के किनारे झाडि़यांे मं छह वर्षीय अंशुल पुत्र मनोज रावत का क्षत विक्षत शव मिला था। समीप ही निर्माणाधीन गोदाम की तीसरी मंजिल की छत पर बच्चे के जूते और पैंट मिली थी। आशंका जताई जा रही थी कि कुकर्म के बाद हत्यारे ने बच्चे को नीचे फेंक दिया। मामले मंे पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया लेकिन अहम सुराग नहीं लग सका। अब पोस्टामार्टम रिपोर्ट के छानबीन में जुटी पुलिस को चक्कर में डाल दिया है। थाना प्रभारी निरिक्षक गणेश सांमत ने बताया कि पोस्टामार्टम रिर्पोट में बच्चे की मौत कैसे हुई स्पष्ट नहीं है। ऐसे में हत्या की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझ गई है।

मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने की आत्महत्या

ऋषिकेश/ देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। मुनिकीरेती थानाक्षेत्र के तपोवन में मां को अपनी बेटी को डांटना महंगा पड़ गया  बेटी ने  मां की डांट से क्षुब्ध होकर पेड़ से लटककर आत्महत्याकर ली। जिसका शव जंगल मंे चुन्नी के सहारे पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। 
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक अनिता 16 वर्ष पुत्री मुलायम सिंह निवासी तपोवन को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था। गुस्से में वह घर से भाग गई थी। पुलिस परिजनों की मद्द से उसकी ढंूढ खोज में लगी थी। उसका शव तपोवन क्षेत्र में सड़क किनारे जंगल मंे चुन्नी के सहारे लटका मिला। परिजनों द्वारा शिनाख्त करने पर शव मोर्चरी मंे रखवा दिया है। तपोवन चैकी इंचार्ज गिरीश कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या से जुडा है। मां की डांट से गुस्से मंे आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया है।

गुजरात से उत्तराखण्ड का विकास माडल बेहतर: धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तथाकथित गुजरात माडल से उत्तराखण्ड कांग्रेस के हरीश माडल को कहीं बेहतर माडल बताया है। गुजरात माडल को लेकर भाजपा द्वारा देशव्यापी चलाई जा रही बहस को बेमानी बताते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मात्र 32 दिन के अपने अल्पकालीन कार्यकाल मेे जिस 3000 विकास योजनाओं के श्री गणेश की आधारशीला उत्तराखण्ड में रखी है। वह एक बेमिसाल रिकार्ड है जिसका भाजपा शासित किसी भी राज में तोड तो क्या मुकाबला भी नहीं किया जा सकता। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा जो योजनाए हरीश रावत ने बनाई है, वह उत्तराखण्डी वादियों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रांे से लेकर राज्य के शहरी क्षेत्रो की आम जनता व खासतौर पर नई पीढ़ी तक को प्रभावित करती है। उन्होने कहा ये जो घोषणाए हुई है, इनका परिणाम जनता को तब दिखाई देगा, जब राज्य 2017 मंे विधानसभा के चुनावांे के लिए कमर कस रहा होगा। हरीश रावत सन 2002 से ही राज्य के सीधे नेतृत्व के लिए प्रयत्नशील रहे है व इस छोटे राज्य का कोई ऐसा कोना नही है। जिसका दर्द व जनता के प्रति उनका फर्ज वे ना जानते हो। यही कारण है कि उन्होने एक माह तक बिना किसी विभाग के कई मन्त्रियों को साथ रखा परन्तु फैसले अपने विवेक से लिए व राज्य के भविष्य की मजबूत आधारशिला अपने हाथ से रख दी। जिस पर बजट जारी हो गया है व काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा ने  संकटकाल मंे धैर्य से राज्य को दिशा दी व अब जनता देख रही है। हरीश रावत ने संकट के बाद किये भविष्य के उत्तराखण्ड के आदर्श व स्वालम्बी उत्तराखण्ड की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होने बताया 19 अपै्रल को पौड़ी में हरक सिंह रावत के लोक सभा पर्चा भरने के बाद कांग्रेसी सेनाए पूरे जोर से पांचो लोक सभा चुनावी क्षेत्रों मंे जीत के लिए कमर कस लेगी व बीते लोकसभा चुनावांे की तर्ज पर राज्य कांग्रेस एक बार फिर से यशपाल आर्य, हरीश रावत व विजय बहुगुणा के नेतृत्व मंे एतिहासिक जीत दर्ज करेगी। 

निशंक की जनसभाओं को लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा

देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मण्डल की एक बैठक छिद्दरवाला मंे सम्पन्न हुई। बैठक में 23 अपै्रल को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एंव पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की होने वाली जनसभाओं के सम्बन्ध मंे चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुदेश कण्डवाल एवं संचालन महामंत्री नरेन्द्र रावत ने किया। बैठक मंे मण्डल अध्यक्ष सुदेश कण्डवाल ने बताया कि 23 अपै्रल को अपराहन 2 बजे निशंक की सभा होगी, जिसमें श्यामपुर मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित ऋषिकेश विधानसभा के विधायक एंव संयोजक प्रेमचन्द अग्रवल ने कहा कि डा. रमेश पोखरियाल निशंक की जीत सुनिश्चित हैै, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मंे वातावरण है और मोदी की लहर है। जनता कांग्रेस पार्टी एंव सरकार द्वारा व्याप्त महंगाई एंव भ्रष्टाचार से अजिज आ चुकी है। इसलिए जनता रमेश पोखरियाल निशंक को जीता कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप मे देखने का मन बना चुकी है। बैठक में गजेन्द्र विक्रम शाही, संजय चैधरी, देवेन्द्र नेगी, मोहन असवाल, कमला नेगी, पुष्पा मिततल, सुहानी सेमवाल, दिनेश पंवार, प्रदीप धस्माना, संजय पोखरियाल, शान्ति प्रसाद थपलियाल आदि उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>