Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश 

tikamgarh newsटीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज प्रातः संयुक्त कार्यालय भवन में स्थित कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने अधीक्षक शाखा, नजारत शाखा, मालाखाना शाखा, आर.डी.एम. शाखा सहित अनेक शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया । 

रिकार्ड अद्यतन रखें
डाॅ0 खाडे ने इस दौरान संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपना समस्त रिकार्ड अद्यतन रखें। उन्होंने कहा शाखा में प्राप्त प्रत्येक पत्र पर नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करें। आपने कहा प्राप्त आवेदन पत्रों पर की गई कार्रवाई एवं निराकरण की सूचना संबंधित आवेदक को भी दें। उन्होंने कहा कोई भी आवेदन निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने सर्वप्रथम अधीक्षक शाखा का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने निरीक्षण टीप, कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन, लोकसभा/विधानसभा पंजी, टीएल पंजी तथा शासकीय पत्रों की पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के संबंध में वर्ष 15-16 के लिये निरीक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये एवं कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन से संबंधित नस्तियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि शाखा में अन्य विभागों से प्राप्त नस्तियां जब कलेक्टर के हस्ताक्षर उपरांत वापिस प्राप्त हों तब उन्हें उसी दिन संबंधित विभाग के पहुंचा दिया जाये, यह अधीक्षक का व्यक्तिगत दायित्व होगा। इस अवसर पर अधीक्षक श्री सुखई कौल एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने रीडर टू डीएम शाखा में पहुंच कर जिला बदर तथा एनएसए बंदियों की पैरोल, शासन की ओर से की जाने वाली अपील पंजी, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली राजसात संबंधी नस्तियों का अवलोकन किया तथा संबंधित लिपिक को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शाखा के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान रीडर श्री प्रकाश कुमार नापित एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने जिला नाजिर शाखा में पहंुच कर कैशबुक एवं अन्य नस्तियों का निरीक्षण किया तथा अभिलेख व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये । उन्होंने मालखाना में जमा सामग्री को व्यवस्थित रखने एवं जिस सामग्री का निराकरण किया जा सकता है उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये तथा शाखा में लंबित प्रतिलिपि के आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान नजारत शाखा प्रभारी श्री रमेश कुमार मांझी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

प्रत्याशी कर सकेंगे स्ट्राँग रूम का अवलोकन: कलेक्टर

टीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में संसदीय क्षेत्र क्र0 6 टीकमगढ़ (अजा) में मतदान के पश्चात     ईवीएम स्ट्राँग रूम में रखी गई हैं। इन स्ट्राँग रूम का लोकसभा प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि दूर से अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान उपरांत ईवीएम मशीनों को शासकीय कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्राँग रूम में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्राँग रूम का लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि दूर से अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्याशी एवं प्रत्याशी के अधिकृत प्रतिनिधि को परिचय पत्र जारी किये जा रहे हैं। डाॅ0 खाडे ने बताया कि स्ट्राँग रूम के अवलोकन हेतु उपस्थित होने वाले प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधि के लिये अवलोकन रजिस्टर संधारित किया गया है जिसमें उनका नाम, पार्टी का नाम, पता, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर, आने-जाने की तारीख एवं समय दर्ज किया जायेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>