- मीनाक्षी के चेहरे के पीछे खतरनाक नक्सली चेहरा चुनाव आयोग मे शिकायत
नीमच राहुल गांधी की करीबी माने जाने वाली व मदसौर नीमच क ी लोक सभा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन एक बार फीर मुसीबतो मे फस गई है पहले नीमच मे क्रागेसी ही कार्यक्रता उन्हे बंधक बनाया ओर उन्ही कार्यक्रता दो दिन पहले ही एक सम्मेलन आयोजित कर लोकसभा चुनाव मे मीनाक्षी को वोट नही देना का मन बनाया है जो मामला अभी चर्चा मे था ही की एक बार फीर मेडम मीनाक्षी नटराजन आज एक पेपर मे छपे विज्ञापन के कारण मेडम की मुसीबत बन गई हे विज्ञापन मे मेडम को गाधी वादी चेहरे के पीछे ऐ खतरनाक नक्सली चेहरा बताया गया है इस तरह के विज्ञापन के छपने के बाद मेडम ने चुनाव आयोग को भी शिकायत की है मीनाक्षी नटराजन को बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्यासी ने मीनाक्षी नटराजन को दलित स्वर्ण जातियों के बीच के सदभाव को नष्ट कर वर्ग संघर्ष की बुनियाद रखने में झूटी हुई बताया और सांसद मीनाक्षी नटराजन के गांधी वादी चेहरे के पीछे एक खतरनाक नक्सली चेहरा भी बताया बहुजन मुक्क्ती पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी राजू मालवीय ने और भी कई तरह के आरोप लगाये गए है जिससे कागेस मे बवाल सा मच गया है
विज्ञापन में उनके खिलाप छारहे विज्ञापनों को लेकर उनकी छवी खराब हो रही हे वही हाल ही में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ ने राज कुमार अहीर के नेत्वर्क में रतनगढ़ में एक बैठक कर कांग्रेससी कार्यकर्ताओ ने जमकर अपनी हे नटराजन के खिलाप बोलना शुरू करदिया बैठक में एक कार्यकर्ताओ ने तो नटराजन को कांग्रेस के लिए डाकन (डायन) तक बतादिया उसका कहना था की नटराजन के नेत्वर्क में क्षेत्र की 8 विधान सभा में से 7 विधान सभा सीटो पर करारी हार हुई हे इस प्रकार से कांग्रेस को खा गई हे इनो ने सार्वजनिक रूप से कोंग्रेस के खिलाप वोट देने की बात भी करी हे तथा इन्होने मोदी के लहर भी स्विकार हे
क्या कहा
इस तरह के विज्ञापन छपाने वालो सोलह तारीख को जवाब मिल जायेगा जब भी कोई सामजिक वह इस तरह के लडाई लडता है तो उस पर जरूर टाग अडाई जाती है मीनाक्षी नटराजन