Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर की आदेश की अवहेलना की जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन के 8 दिन बाद भी जांच की फाईल नही बढ़ी आगे

झाबुआ ---- गत 10 अप्रैल को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत डीपीसी कार्यालय से आवेदक पत्रकार संतोश रूनवाल को 30 दिवस में जानकारी नहीं दी जाने के कारण अपीलिय अधिकारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रशेखर बोरकर ने अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने एवं वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने के कारण अमित परमार को सिविल सेवा आचरण नियम के अनुसार निलंबित कर विभागीय जांच संबंधी आदेश पारित किया था तथा कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को जांच हेतु आदेशित कर प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया था। लेकिन जिला पंचायत सीईओ साहब शायद कलेक्टर से भी बड़े वाले निकलें। कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश की अवहेलना करते हुए 8 दिवस के बाद भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा लिपिक परमार के निलंबन आदेश एवं जांच को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई, जबकि कलेक्टर द्वारा 10 अप्रैल को आदेशित कर प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के लिए कहा था, उसके बाद भी जिला पंचायत सीईओ साहब द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश भी क्या हवा हवाई होंगें ?
ज्ञातव्य हैं कि उक्त लिपिक अमित परमार रामा से अटैच होकर विगत 4-5 वर्शाे से झाबुआ में पदस्थ हैं। उक्त लिपिक की विभिन्न शिकायतो को लेकर पूर्व कलेक्टर शोभित जैन द्वारा लिपिक अमित परमार को पूर्व में दिनांक 27/7/2011 को पत्र क्रमांक/स्था./2011/3518 से सहायक ग्रेड -3 अमित परमार को मूल पदस्थापना स्थल खंड शिक्षा कार्यालय रामा के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश दिया था। उक्त आदेश के करीब 3 वर्श बीत जाने के बाद भी लिपिक अमित परमार जिला पंचायत सीईओ साहब जैसे अधिकारियो की मेहरबानी के चलतें आज भी झाबुआ में अटैच होकर अंगद के पैर की तरह जमा हुआ हैं। ऐसे सवाल यह उठता हैं कि पूर्व कलेक्टर के आदेश निर्देश को हवा में घोल के पी गया लिपिक अमित परमार अब कलेक्टर श्री बोरकर के भी आदेश निर्देशो को हवा में उड़ा देगा क्या ? कलेक्टर द्वारा तो संस्पेंड कर विभागीय जांच संबंधी आदेश पारित कर दिया एवं कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेशित कर दिया, लेकिन सीईओ ने कलेक्टर श्री बोरकर के आदेश निर्देश को हवा में उड़ाते हुए इस मामले में कोई कार्यवाही नही की। जांच प्रतिवेदन बनाना तो दूर जांच के संबंध में डीपीसी कार्यालय को किसी भी प्रकार पत्राचार तक नही किया। इससे ही स्पश्ट हैं कि जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर को किस तरह नीचा दिखा रहे हैं ? इस संबंध में डीपीसी श्री कुड़े से दूरभाश से चर्चा की गई तो उन्होने भी बताया कि कलेक्टर द्वारा निलंबित लिपिक अमित परमार  के निलंबन एवं जांच के संबंध सीईओ द्वारा डीपीसी कार्यालय में किसी भी प्रकार का पत्र नही आया।

निलंबन के बाद भी कार्यवाही नही करना दाल में काला
सवाल यह उठता हैं कि सीईओ साहब के सामने कलेक्टर श्री बोरकर की भी शायद नही चलतीं, इसीलिए एक कलेक्टर के भी आदेशो निर्देशो धज्जियां कर दी। वहीं कलेक्टर द्वारा निलंबन करने के बाद भी डीपीसी कार्यालय को जांच एवं निलंबन संबंधी कोई कार्यवाही नही करना जिला पंचायत सीईओ को भी संदेह में घेरता हैं। उक्त मामले में जिला पंचायत सीईओ साहब द्वारा कार्यवाही नही करना दाल में कुछ काला प्रदर्शित करता। इसी के चलतें अभी तक निलंबन तथा जांच के संबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही आगे नही बढ़ी। उक्त मामले में सीईओ साहब द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाना लिपिक परमार एवं सीईओ की मिलीभगत को भी प्रदर्शित करता हैं, जिसके चलतें कलेक्टर द्वारा निलंबित करने के बाद भी लिपिक अमित परमार के खिलाफ कोई कार्यवाही आगे नही बढ़ रही ?

इनका कहनाः-
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ साहब से बात की गई तो उन्होने कहा कि कलेक्टर द्वारा तो निलंबित कर दिया, मेरे द्वारा आगे कार्यवाही कर दी जाएगी।
-धनराजू एस
मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ
लिपिक अमित परमार के निलंबन एवं जांच के संबंधी में अभी तक हमारे पास किसी भी प्रकार का पत्र नही आया।
-श्री कुड़े
डीपीसी, झाबुआ

जिले  के सर्वागिण विकास के लिये एडवोकेट नीमा ने दृष्टिकोण व्यक्त किया 

झाबुआ --- नगर के वरिष्ठ एडवोकेट जगदीशचन्द्र नीमा ने 24 अप्रेल को इस संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहूति के लिये अपना दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए रतलाम-झाबुआ-आजीराजपुर  संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को ही क्यो वोट दिया जावे के बारे में बताया कि देश में परिवर्तन की लहर है, आम जनता ने नरेन्द्रमोदी को अपना प्रधानमंत्री के रूप  में स्वीकार कर लिया है और उनके नेतृत्व में सरकार का गठन निष्चित है । संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा विलक्षण संयोग बना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा सीटों पर एक ही दल के विधायक हैसभी युवा  एवं नये होकर क्षेत्र के हित में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते है साथ ही उर्जावान और क्षमतावान भी है । दिलीपसिंह भूरिया का लम्बा सार्वजनिक जीवन रहा है, अनुभवी है, जुझारू है, अनेक बडे बडे पदों का दायित्व प्रभावी तरिके से निभा चुके है । क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान के तौर तरीकों को अच्छी तरह से जानते हे। उनके दामन पर एक भी दाग नही है, स्वच्छ एवं उज्जवल छबि के साथ ही राजनीति को उन्होने कभी व्यवसाय नही अपितु जन सेवा का एक माध्यम बनाया है । न तो उनकाक और न ही उनके परिवार का कोई व्यवसाय  प्रतिश्ठान याप उद्योग अथवा फेक्टरिया और न ही उन्हे या उनक परिवार को इसकी अपेक्षा है । श्री नीमा के अनुसार वे जानते है कि संसदीय क्षेत्र की मुख्य समस्यायें हाईवे रोड, इन्दौर दाहोद रेल्वे लाइ्रन, गैस आधारित बिजली संयत्रऔर कल कारखाने, बडे उद्योग स्थापित करवाना, सौर उर्जा प्लांट, कृषि महाविद्यालय, इंन्जिनियरिंक कालेज, चिकित्सा महाविद्यालय, कृशि उपज आधारित उद्योग, सोया तैल प्लांट, फुड प्रोसेसन प्लांट, बडे पैमाने पर जगह जगह कृषि उपजय के योग्य मूल्य प्राप्त करने हेतु काल्ड स्टोरेजों की व्यवस्था, व्यावसायिक खेती वनोपज आधारित उद्योग, सिंचाई के मेजर प्रोजेक्ट्स, नर्मदा और माही नदी से क्षेत्र में पेय जल की व्यवस्था और सिंचाई के लिये उपलब्धि, क्षेत्र से रोजगार के लिये पलायन को रोकने के लिये पूरे क्षेत्र में रोजगार की दीर्घावधि योजनाओं को लागू करवाना, शहरी और नगरीय क्षेत्रों की योजनाबद्ध विकास के लिये बीस वर्षीय मास्टर प्लान तेयार कर त्वरित क्रियान्वयन करवाने के लिये कटिबद्ध है । दिलीपसिंह भूरिया को चुनने पर वे क्षेत्र के सौर मंडल के नौ गृहों आठ विधायक सहित एक टीम के रूप  मेंनेृत्व प्रदान करते हुए विकास के प्रकाष से रोशन करेगें और क्षेत्र के हर चेहरे पर खुशी और सम्पन्नता लाने का भरपुर प्रयास करेगें । श्री नीमा के अनुसार सभी इस बात से सहमत होगें कि केन्द्र और राज्य मे एक ही दल की सरकार होने पर क्षेत्र को संर्वातिगण विकास और उन्नति की योजनाओं का भरपुर लाभ मिलेगा । दिलीपसिंह भूरिया गुजरातराज्य के पिछले चुनाव में नरेन्द्र मोदी के निकट सहयोगी रहे है । उनकी श्री मोदी सेनिकटता का लाभ निश्चित रूप् से हमारे संसदीय क्षेत्र को प्राप्त होगा । नरेन्द्रमोदी अपने पिछले झाबुआ दोरे में यह घोषणा भी कर चुके है कि शीघ्र ही ऐसा समय आवेगा कि जब गुजरात के लोग मजदूरी की तलाश में झाबुआ आयेगें । एडवोकेट नीमा ने अपेक्षा की है कि गबुरूवार 24 अप्रेल को अपने मूल्यवान विवके मत का उपयोग दिलीपसिंह भूरिया के पक्ष में करेंगें ।

प्रचार  के आखरी दिन मंडल भाजपा ने निकाली प्रभावी विजय संकल्प वाहन रैली,
  • नमो नमों से पूरा शहर  मोदी मय दिखाई दिया ।

jhabua news
झाबुआ --- केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानंत्री बनाने के लिये जागरूकता के लिये भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा मंगलवार को नगर के सभी 18 वार्डो के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा  स्थानीय उत्कृष्ठ मैदान से दोपहर 3 बजे विशाल विजय संकल्प वाहन रैली का आयोजन  किया गया जिसमे करीब 800 वाहनों से भाग लिया। रैली स्थानीय उत्कृष्ठ मैदान से प्रारंभ होकर हाउंसिंग बोर्ड कालोनी, शगुन गार्डन से हंसा होटल, जगमोहनदास मार्ग से लक्ष्मीबाई मार्ग  तेलीवाडा होते हुए बसस्टेंड से थांदला गेट, रूनवाल बाजार, नेहरूमार्ग से होकर चन्द्रशेखर आजाद मेन रोड होकर इण्उिया मेडिकल स्टोर , कमल टाकीज मार्ग होती हुई सुभाषमार्ग, से राजवाडा चैक होकर कालेज रोड, भोजमार्ग,से बालमंदिर होकर कालिकामाता मंदिर से होकर बसंत कालोनी, होकर राजगढ नाका पहूंची और राजगढ नाका से किसनपुरी होकर रामकृष्ण नगर, शंकर मंदिर होते हुए मंडी रोड से जैल बगीचा होकर चर्च मोहल्ले से होती हुई  दिलीप गेट पर समापन हुई । भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतो से विजयी बना कर  केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का अनुरोध किया गया । वाहन रैली में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, महामंत्री कीर्ति भावसार, महामंत्री बबलू सकलेचा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, भूपेश सिंगोड, वाहनरूट प्रभारी मनोहर मोदी, अमीत शर्मा, दिनेश पालीवाल, बाबुलाल अग्रवाल, अमीत पंवार, रमेश जैन, दौलत भावसार, रामेष्वर सोनी, गुड्डू पंवार, नरेन्द्र पंवार, जाकीर कुरेशी, इरशाद कुर्रेशी, अमीत पंवार, बबलु सैयद, गुलरेज कुरेशी, सईदुल्लाखान, योगेनद्र ब्रजवासी,मुकेश संघवी, नरेन्द्र संघवी, शांतिलाल पालीवाल, दिनेश, जूनेद खान, मुजम्मिल लाला, संजय डाबी, विशालजी, विशाल शर्मा, दोहण्डे, कामलिया, बबलु त्रिवेदी, अशोक , मितेश गादिया, मोनू  भूरिया, विवके मेडा, भंवरसिंह राठौर, भूपेश सिंगोड सहित बडी संख्या में नगर के सभी अठारह वार्डो के युवा भाजपाइ्रयों ने इस विजय संकल्प वाहन रैली में भाग लिया ।नगर के हर वार्ड एवं गली से जब नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने तथा भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को संसदीय चुनाव में विजयी बनाने के लिये जागरूकता पैदा की गई । वाहन रैली का समापन दिलीपक्लब पर किया गया । वाहन रैली को सफल बनाने पर जिला भाजपाअध्यक्ष शैलेष दुबे एवं नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार तथा विजय नायर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रेली के साथ किया जन सम्पर्क

jhabua news
पिटोल--- भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा रेली के रूप मेकिया जनसंम्र्पक चुनाव प्रचार के आखरी दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे भा ज पा विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं सेक्टर प्रभारी दिनेष मेवाड (लाला गारी) के नेतृत्व मे ढोल मांदल के साथ पिटोल एवं आसपास के गाॅवों के सैकडों ग्रामीणों के साथ भव्य जनसंम्पर्क किया। इस भव्य जनसंम्पर्क मे कालाखुट, भीमफलिया, पिटोल, खेडी, बावडी, मोद, कुण्डला, मसुरीया आदि गाॅव के ग्रामीण षामिल थें। इस रेली के एवं जनसम्पर्क के बाद इन्दोर अहमदाबाद हाईवें होटल मातृछाया के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम मे श्री बालु भूरीया, कांग्रेस से भाजपा मे आयी पूर्व विधायक स्वरूपबेन, मेजीया कटारा, तथा विधायक श्री षांतीलाल बिलवाल ने केन्द्र मे भाजपा की मोदी सरकार बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये प्रेरीत किया एवं युपीए सरकार की विफलताओं को बतायां। इस कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रेमलता भुरीया, बदन नायक, राजेष अरोडा, प्रतिक षाह, रतना कसना बबेरीया, थावा डामोर, जगदीष बडदवाल, नरेन्द्र भूरीया, ज्योतिया, धुलु गणावा, बलवंत मेडा आदि कार्यकर्ताआंे ने रेली को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दियां।

श्रीकांतिलाल भूरियाजी ने किया थांदला में सघन जनसंपर्क

झाबूआ---जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देेते हुए बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने थांदला, पिटाले, अंधारवाड़, आदि जगहों के हाट-बाजारों में सघन जनसंपर्क किया। क्षेत्रीय सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ थांदला नगर के हाट बाजार में सघन जनसंपर्क किया साथ ही हरिजन बस्ती, मुस्लिम मोहल्ला , बोहरा मोहल्ला ,गवली मोहल्ला, आजाद मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग आदि जगहों पर भी जाकर सघन जनसंपर्क कर अपने और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। जगह-जगह भूरियाजी का हार-फुलों से भव्य स्वागत किया गया। श्रीभूरियाजी ने सभी मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी एवं अपने द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया । वहीं उन्होने भाजपा की वादाखिलाफी नीति को भी उजागर किया। मतदाताओं ने भी उन्हें आश्वस्त किया की भारी बहुमतों से विजय होंगे। कई मतदाताओ ने उनके सम्मुख क्षेत्रीय मांगे भी रखी , श्रीभूरिया जी ने उन्हें चुनाव के पश्चात पूरा करने का आश्वासन भी दिया। श्रीभूरियाजी ने कहाकि सोनियाजी के नेतृत्व में कांगे्रस की यूपीए-3 सरकार बनेगी तथा जो कार्य अधूरे रह गए उसे पूर्ण किया जाएगा तथा अनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उन पर अमल करेंगे। तथा जो वादे हमने इस चुनाव कें घोषणा पत्र में करे है उसे हम पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, रतनसिंह भाभर, नगीन शाह, नारायण भटट, गुरू प्रसाद अरोड़ा , अनिल पंवार , गंेदाल पंवार, अक्षय भटट, राजेश डामर, सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेसीयों ने किया हाट-बाजार में प्रचार रथ के साथ सघन जनसंपर्क किया

झाबूआ---जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेसीयों ने पिटोल एवं अंधारवाड के हाट-बाजारों में प्रचार रथ के साथ सघन जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कान्हाभाई गुंडिया, निर्भयसिंहजी राठौर, राजेश भटट आदि ने हाट-बाजार में जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए तथा श्रीभूरिया जी के पेमप्लेट एवं अपीलें वितरित करकें श्रीभूरिया जीे के पक्ष में वोट मांगे। मतदाताओं को कांग्रेस की केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा भूरियाजी के द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। इसी तरह राणापुर के ग्राम अंधारवाड में भी रथ के साथ प्रचार-प्रसार किया ।

सासंद कांतिलाल भूरिया को चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने कि अपिल की

झाबुआ--- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, चुनाव संचालक रमेश डोशी एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक संयुक्त अपील में रतलाम-झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के सभी मतदातागण जागरूक एवं विवेकवान है। वे वर्ष 1980 से निरंतर कांतिलाल भूरिया को इस क्षेत्र से भारी बहुमत देकर विजयी बनाते आ रहें है। इस विश्वास के कारण श्रीभूरिया कभी मध्यप्रदेश में मंत्री पद पर रहें और कभी केन्द्र सरकार में। इन्होने अपनी क्षेत्र के विकास के लिए की गई कार्यशेली से मतदाताओं के विश्वास को कायम रखा है। यह भी ज्ञातव्य हैकि उक्त संसदीय क्षेत्र में अधिक संख्या आदिवासी समुदाय की है। जो सदियों से अपनी अनिवार्य आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करते आ रहें थे। श्रीपडियार एवं श्रीडोशी ने इस अपील को आगे बड़ाते हुए कहाकि आदिवासियों एवं सर्वाहारा वर्ग की नवपीडी को आगे बडाने के लिए इन्होने सबसे ज्यादा ध्यान शिक्षा पर दिया है। आदिवासी एवं अजजा बालक-बालिकाओं के लिए इन्होने शिष्यवृत्ति एवं छात्रवृत्ति बड़ाते रहने पर ध्यान दिया एवं उन्हें निःशुल्क पुस्तके एवं कापियां मिलते रहे इस पर भी ध्यान दिया। इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सर्वसुविधायुक्त छात्रावास स्थापित करवाए ताकि आदिवासी बालकों को पढाने की आर्थिक चिंता नही रहे। इसी तरह गांव-गांव प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शासकीय विद्यालयों का जाल बिछााने का भी काम किया ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु एक लंबी दूरी तय न करना पडे। यहीं नही इन्होने उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तहसील स्तर पर महाविद्यालय एवं स्नात्कोत्तर महाविद्यालय भी खुलवाए। चिकित्सा क्षेत्र में भी इन्होने गांव-गांव उपस्वास्थय केन्द्र खुलवाए और उसमें पर्याप्त स्टाफ रखवाने का ध्यान दिया। केन्द्र सरकार की सहायता से ‘‘108‘‘ निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा अपने क्षेत्र में प्रारंभ करवाई जिससे एमरजंसी सुविधा प्राप्त हो सके। यहीं नही बेरोजगार युवाओे के रोजगार हेतु रानी दुर्गावती योजना व अशिक्षित बेरोजगारों के लिए मनरेगा योजना को क्रियान्वित करवाया। इस योजना के तहत् पलायन रोकने में भी कामयाबी मिली है। आदिवासी किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने हेतु निस्तार तालाब, स्टाप डेम आदि के उपहार इन्होने दिये ताकि आदिवासी किसान साल में तीन-तीन फसलें प्राप्त कर सके। उक्त दोनो नेताओं ने आगे बडाया कि कांतिलाल भूरिया ने गांवों को नगरों से जोडने के लिए अपने क्षेत्रों में प्रधानमंत्री योजना के तहत् सड़कों का जाल बिछाया। यही वजह है कि गांवों व नगरों का यातायात सुविधाजनक हो गया है। सांसद निधि का उपयोग भी इन्होने कई संस्थानों के लिए किया जिनमें गौशाला, मुक्तिधाम, वाचनालय , हेण्डपंप आदि प्रमुख है। निःशक्त जनों के स्वास्थ्य हेतु रंगपुरा में विकलांग केन्द्र की स्थापना करवाई और गांव-गांव में विद्युतजाल बिछाने हेतु राजीवगांधी योजना लागु करवाई और इसके तहत केन्द्र सरकार से करोड़ों रूपये की राशि लाए। इनकी इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रेल परियोजना रही है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। तथा निकट भविष्य में इन दोनो योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीपडियार और चुनाव संचालक श्रीरमेश डोशी ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिंह भूरिया पहले भी कई बार कांतिलाल भूरिया के सम्मुख खड़े हुए है और इस क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें पराजय का मुख दिखलाया है। इस बार भी यह विश्वास और अपेक्षा है कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत देकर झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के मतदाता इन्हें संसद में पहुंचायेंगे ताकि श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबुत हो ताकि पूर्व की भांति कांग्रेस देश की सेवा करती रहें और कांतिलाल भूरिया इस क्षेत्र के मतदाताओं के सपनों को साकार करते रहे। उनके दुःख और अभावों को दूर करते रहें और उन्हें अच्छी जिंदगी देने का प्रयास करते रहें।

श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान 

jhabua news
झाबुआ---- जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक व्यक्तव्य में बताया हैकि जहां रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांतिलाल भूरिया अपने सघन जनसंपर्क प्रचार में लगे हुए है, वहीं पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना भूरिया भी इस कार्य में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहीं है। श्रीमती कल्पना भूरिया ने विगत दिनों थांदला नगर का मोहल्ले-मोहल्ले और घर-घर जनसंपर्क करकें अपने पती श्रीकांतिलाल भूरिया के लिए मतदान करने की याचना मतदाताओं से की। इसकें पश्चात वे झाबुआ नगर के मतदाताओं से रूबरू हुई। जगह-जगह श्रीमती भूरिया का भव्य स्वागत किया गया। आज वे झाबुआ के वार्ड नं 15 ,16 एवं 10 के मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया है तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्निहोत्री, मनीष व्यास, शीला मकवाना, मालू डोडियार, रेखा मेड़ा, बेबी बारिया, नर्मदा भूरिया, रमीला डामोर, वरूण मकवाना, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाभोर, नेशनल एनएसयूआई डेलीगेट दिव्येश अमलियार, गजेन्द्र चैहान , आलोक भटट, जोंटी शर्मा, पिंटु बघेल आदि उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेता कर रहें खाटला बैठक का आयोजन

झाबुआ --- जिला महामंत्री हेमचंद्र डामोर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं जसवंत सिंह नायक झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायतों में जा-जाकर खाटला बैठक एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर क्षेत्र के मतदताओं को कांग्रेस के पक्ष में मत देकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाकर दिल्ली भेजने की अपील कर रहें है। कांग्रेस नेताओं द्वारा बाडकुआ, छोटी गेहलर, पिपलीया, अमरपुरा, पिपलीयागुंडी फलिया, काकारा डुकरा ढेबर, ढेबर, मिंडल, बलवन, नेगडिया, मेहंदीखेड़ा, झायड़ा, पिपलीयापाड़ा, कयडावद, नरवालिया, झरिनीया आदि स्थानो पर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। श्रीडामोर एवं कांग्रेस नेतागण मतदाताओं से रूबरू होकर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहें है। साथ ही कांतिलाल भूूरिया तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों को भी वे बता रहें है। मतदाता भी उन्हें आश्वस्त कर रहें है कि हमने पहले भी श्रीभूरिया जी को इस क्षेत्र से लीड दिलाकर दिल्ली में हमारा प्रतिनिधि बनाकर भेजा था तथा अब भी हम संकल्प लेते है कि हम सब मिलकर कांतिलाल भूरियाजी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे। श्रीडामोर ने कहाकि मतदाताओं ने भ्रमण के दौरान पीने के पानी के लिए हेण्डपंप की समस्या की मांग रखी उन्होने बताया कि कई गांवों में बिजली नहीं मिल रही है लेकिन बिजली के बिल आ रहें है। इसकी शिकायत हमने  प्रशासन एवं बिजली विभाग को की लेकिन इसका कोइ निराकरण नहीं हो पा रहा। इस अवसर पर धुमा भाई सरपंच गेहलर बड़ी, छगन सरपंच , धन्नु सरपंच, कलसिंह सरपंच, धनजी सरपंच, रामचंद्र सरपंच, खेतीया सरपंच, सहित आदि अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

60 लाख की अवैध शराब एवं ट्रक जप्त,   आरोपी फरार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में जिले में लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी संदर्भ में कस्बा झाबुआ में भी चेकिंग पार्टियां लगाई गई थी। पुलिस चेकिंग को देखकर हरियाणा पासिंग ट्रक क्रमांक-एच0आर0-74-ए-1494 का ड्रायवर ट्रक को छोड़कर भाग गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर निरी0 आर0सी0  भाकर, था0प्र0कोतवाली झाबुआ, उनि एस0डी0सिंह, सउनि राजीव ओशाल द्वारा हरियाणा पासिंग ट्रक क्रमांक-एच0आर0-74-ए-1494 को चेक किया गया। ट्रक के पास जाने पर उसमें से शराब की गंध आ रही थी। ट्रक को चेक किये जाने पर उसमें से 1860 पेटी इम्पेक्ट शराब, कीमती लगभग 60 लाख की जप्त की गई। ट्रक को भी जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 273/14, धारा 34-2, 36,46  आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

 जिलाबदल आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी सुरेन्द्र के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र पिता हीरालाल गरवाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी सन्दला का जिला दण्डाधिकारी झाबुआ द्वारा दिनांक 11/3/2014 को जिलाबदल किया गया था। थाना कल्याणपुरा द्वारा जिलाबदल आदेश तामील करवाया गया था। जिलाबदल आरोपी इंदौर की तरफ कहीं पर रह रहा था। आज दिनांक 22/4/2014 को प्रातः था0प्र0 कल्याणपुरा उनि के0एल0बरकड़े, उनि राजकुमार कुंसारिया, सउनि वीरेन्द्र सिंह चैहान, आर0 रायसिंह ने चेकिंग के दौरान जिलाबदल आरोपी सुरेन्द्र पिता हीरालाल को ग्राम सन्दला में देखा। पुलिस को देखकर आरोपी सुरेन्द्र भाग गया। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया एवं आरोपी सुरेन्द्र को पकड़ा। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 105/2014, धारा 14,15,16 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने पिता के घर से अकेली अपने ससुराल ग्राम कुण्डला जा रही थी कि आरोपी पंकेश पिता लुंजा गुण्डिया व दिनेश पिता सिंगु गुण्डिया, निवासीगण खेडी ने उसको जबरन पकडकर बारी-बारी से बलात्कार किया व झापड से मारपीट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 272/14, धारा 376-घ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

तलवार मार कर कि हत्या  

झाबूआ---फरियादी प्रवीण पिता दीता भाबर, उम्र 16 वर्ष निवासी नवापाड़ा कस्बा थांदला ने बताया कि वह अपने पिता व माता को खाना देने ग्राम चैनपुरी से आया था, देखने पर उसकी माता की लाश कमरे में पडी थी व आरोपी उसके पिता दीता पिता मुडिया भाबर निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, जंगल की ओर हाथ में तलवार लिये जा रहे थे। उसके पिता आरोपी दीता आये दिन उसकी माॅ से झगडा करते रहते थे। उसके पिता दीता ने तलवार से उसकी माता गुड्डीबाई पति दीता भाबर उम्र 38 वर्ष की सिर में चोट पहुॅंचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 209/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

कामगारो के लिए मतदान दिवस 24 अप्रैल को अवकाश घोषित, प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
         
झाबुआ ----समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के क्षेत्र में आने वाले कारखाने में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 24 अप्रैल गुरूवार 2014 सोमवार को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परमपरा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बन्द/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान दिनांक 24 अप्रैल 2014 गुरूवार को बन्द/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

मतदान दिवस 24 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र में सवैतनिक अवकाश की सुविधा

झाबुआ ----निर्वाचन संसदीय क्षेत्र रतलाम में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन व्यवसाय, कारोबार, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। प्रावधान में दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होगे। प्रावधान का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दंड का प्रावधान भी है।

संसदीय क्षेत्र रतलाम में 1720459 मतदाता करेगे मतदान

झाबुआ --- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा। संसदीय क्षैत्र-24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 17 लाख 20 हजार 459 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 60 हजार 812 पुरूष, 8 लाख 41 हजार 620 महिलाए एवं 21 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 867 मतदाता है जिसमें 3 लाख 47 हजार 58 पुरूष, 3 लाख 41 हजार 791 महिलाएं एवं 18 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 57 हजार 58 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 31 हजार 453 पुरूष, 2 लाख 25 हजार 605 महिलाएॅ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 74 हजार 534 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 82 हजार 301 पुरूष, 2 लाख 74 हजार 224 महिलाएं एवं 03 अन्य मतदाता है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>