पत्रकारवार्ता आज
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा के द्वारा 23 अपै्रल को निर्वाचन संबंधी जानकारियां देने के उद्धेश्य से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। पत्रकारवार्ता कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। सम्माननीय पत्रकारबंधुओं से आग्रह है कि वे पत्रकारवार्ता में शामिल होने का कष्ट करें।
कलेक्टर श्री ओझा ने समाधान के चुनावी फोल्डरों का किया लोकार्पण
- फोल्डर में नारा दिया सबको करना है मतदान
- पहले चुनाव से अब तक के चुनाव की दिलचस्प जानकारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सामाजिक संस्था समाधान के वोट की अपील वाले दो फोल्डरों का मंगलवार को अपने निवास पर लोकार्पण किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ0 राधावल्लभ शर्मा और शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 सतीष जैन भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ओझा ने इस मौके पर कहा कि समाधान का प्रयास सराहनीय है और यहां निष्चित ही मतदाताओं को जागरूक बनाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि संस्था का यह नारा सबको करना है वोट एक सार्थक अपील है और मेरा विष्वास है कि यह युवाओं को वोट डालने के लिए पे्ररित भी करेगा। जागरूकता के लिए विभिन्न सामाजिक विषयों पर 20 साल से काम कर रही सामाजिक संस्था समाधान चुनाव सुधार पर भी लगातार काम कर रही है। युवा और पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए संस्था ने चुनाव की रोचक जानकारी तैयार की है। इस क्रम में युवाओं के लिए चुनावी ज्ञान और हर वोट जरूरी नाम से दो फोल्डर तैयार किए हैं। इन फोल्डरों में पहले चुनाव से लेकर अब तक के चुनावों की बेहद दिलचस्प जानकारी और आंकड़े दिए गए हैं। चुनावी फोल्डर यह भी बताया गया कि 18 से 19 वर्ष के कितने मतदाता हैं और किस राज्य में ये सबसे अधिक है और कहां सबसे कम। चुनाव में सभी मतदाताओं की संख्या और विभिन्न राज्यों में उनकी संख्या की जानकारी भी फोल्डर में दी गई है। अब तक हुए मतदान के प्रतिषत, जीत के अंतर और चुनाव में होने वाले खर्च के विषय में भी बताया गया है। अन्य जानकारियों के साथ इसमें यह भी बताया गया है कि चुनाव क्यों हो रहे हैं। चुनाव किस कानून के तहत होते हैं। युवाओं को इस बात से भी अवगत कराने का प्रयास किया गया है कि चुनाव में नजरबंद व्यक्ति तो मतदान कर सकता है लेकिन जेल में बंद व्यक्ति नहीं। उम्मीदवार की जमानत कब जब्त होती है और अंगुली पर लगाने वाली स्याही का क्या महत्व है जैसी रोचक जानकारियां भी इस फोल्डर में दी गई है।
बाहरी व्यक्तियों को जाने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने एक आदेश जारी कर विदिशा एवं बासौदा विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्रातंर्गत 22 अपै्रल की सायं छह बजे से 25 अपै्रल की प्रातः छह बजे तक सभी राजनैतिक व्यक्तियों, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, समर्थकों को जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही है उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहने तथा आवागमन से प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध निर्वाचन उम्मीदवार तथा उनके एजेण्ट पर लागू नही होगा। उपरोक्त प्रतिबंध को प्रभावी ढंग सेू लागू करने हेतु क्रियान्वयन करने वालोे के लिए निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किए क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप (मंगल भवन), सामुदायिक भवन आदि की सघन जांच करने जहां ऐसे व्यक्तियों को रखा गया हो या जहां बाहरी व्यक्तियों को रूकने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया हों। होटल, लाॅज, अतिथि गृह की जांच करें व वहां ठहरे व्यक्तियों को सूचीबद्ध करें तथा उन्हें जिले के बाहर जाने के लिए कार्यवाही की जायें। विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चैकियां स्थापित करें व बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच करें। पाए गए ऐसे व्यक्तियों, व्यक्तियों के दल की पहचान स्थापित करें कि वे क्षेत्र के निवासी, मतदाता हैं या नही। आदेश को क्रियान्वयन कराने वालों से कहा गया कि प्रकरणों में विधि के प्रावधानों के अधीन सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने जारी उक्त आदेश की प्रतियां जिला कार्यालय, तहसील कार्यालयांे तथा संबंधित थानों, मुख्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराएं जाने के भी निर्देश दिए है।
कलेक्टर द्वारा मतदाताआंे से अपील, मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओें से 24 अपै्रल को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की है। उन्होंने आम मतदाताओं से कहा कि स्वस्थ्य एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए संविधान द्वारा जो अधिकार मतदाताओं को दिए गए है का वे उपयोग अवश्य करें। ‘‘मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी’’, ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ निर्वाचन कार्यो में संलग्न कर्मचारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार उन्हें डाक द्वारा अथवा निर्वाचन ड््यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है इसके लिए संबंधितों को फार्म-12, 12(क) में आवश्यक जानकारी अंकित करनी होगी।
निर्वाचन सामग्री का वितरण आज
विदिशा लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 24 अपै्रल को होगा। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने हेतु कुल दो हजार 357 मतदानकर्मियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें 23 अपै्रल की प्रातः सात बजे से निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के मतदानकर्मियों के लिए एसएसएल जैन काॅलेज परिसर विदिशा से तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के मतदानकर्मियों हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय गंजबासौदा में किया जाएगा। सभी मतदान दलो के मतदानकर्मी निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के उपरांत संबंधित वाहनों से अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होगें। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के 475 मतदान केन्द्रों पर विदिशा एवं बासौदा विधानसभाओं के तीन लाख 74 हजार 540 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 99 हजार 306 एवं महिला मतदाता एक लाख 75 हजार 228 के अलावा अन्य छह तथा 132 सेवा मतदाता जिन्हें डाकमत पत्र जारी किए जा चुके है।
क्रिटिकल मतदान केन्द्र
विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 61 एवं बासौदा में 58 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है इनमें से 25 मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ एवं 36 मतदान केन्द्रांे पर एसएएफ का बल तैनात किया गया है शेष मतदान केन्द्र्रों पर एक वर्दीधारी तथा एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र पर माइक्रोआब्जर्वर तैनात किए गए है। 40 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है जबकि 20 मतदान केन्द्र पर वेबकांस्टिग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों पर तैनात मतदानकर्मियों के मार्गदर्शन हेतु एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विदिशा में 30 एवं बासौदा में 27 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं जो अपने निर्धारित मतदान केन्द्रांे का मतदान दिवस 24 अपै्रल को सतत भ्रमण करते रहेंगे इनके साथ एक रिजर्व मतदान दल एक ईव्हीएम सेट, पैरामेडिकल स्टाॅफ मेडिकल किट सहित लगातार भ्रमण करेगा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल आवश्यश्क सहयोग प्रदान कर निराकरण करायेंगे। मतदान केन्द्रवार कम्यूनिकेशन टीम, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय गठित की गई है जो आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायेंगी जिनकों संकलित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।