असम के हिंसा ग्रस्त इलाकों से शनिवार को सात अतिरिक्त शव बरामद होने से मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि बोडो-बहुल तीन जिलों में कर्फ्यू जारी है। गुरुवार रात हिसा भड़कने के बाद कोकराझार, बास्का और चिरांग जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया और स्थिति पर काबू पाने के लिए देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। गृह आयुक्त जी.डी. त्रिपाठी ने बताया, "आज (शनिवार) सुबह बास्का जिले के सलबाड़ी इलाके से सात शव बरामद हुए।"
उन्होंने कहा, "वार्ता विरोधी नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) से जुड़े सशस्त्र हमलावरों ने मानस राष्ट्रीय उद्यान के करीब सलबाड़ी इलाके में दो गांवों पर हमला किया। शुक्रवार रात सात शव बरामद हुए थे और आज (शनिवार) सुबह सात और शव बरामद हुए हैं।"गृह आयुक्त ने बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
त्रिपाठी ने कहा, "फिलहाल हालात सामान्य दिख रहे हैं, क्योंकि कल (शुक्रवार) शाम से हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है।"उल्लेखनीय है कि बोडोलैंड टेरिटोरियल एरियाज डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) में गुरुवार रात उस समय हिसा भड़क उठी, जब एनडीएफबी के सशस्त्र कैडरों ने दो गांवों में अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। दूसरा हमला कोकराझार जिले में शुक्रवार को हुआ, जिसमें बच्चों सहित आठ लोग मारे गए।