पुरी के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होना होगा। हिन्दू धर्मगुरुओं को मोदी के खिलाफ लामबंद करने बनारस पहुंचे अधोक्षजानंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा, "जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है तो उसका नाश करने के लिए संत और महात्माओं को आगे आना पड़ता है। हमारी परम्पराओं और विरासत को नरेंद्र मोदी द्वारा नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्हें गंगा ने बनारस बुलाया है। अधोक्षजानंद ने कहा, "मोदी को गंगा मां ने नहीं बुलाया है। वह अपने पापों का प्रायश्चित करने बनारस आना चाहते हैं। गुजरात में वर्ष 2002 में जो कुछ हुआ उसके पीछे नरेंद्र मोदी ही थे।"हिन्दू संत ने कहा कि गुजरात दंगे की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की है। वहां कितने निर्दोष लोगों का खून बहा, न जाने कितने लोग बेघर हो गए, उसकी जिम्मेदारी आज तक उन्होंने नहीं ली है।
अधोक्षजानंद ने कहा कि बनारस में मोदी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट हों और बनारस की जनता भी मोदी जैसे लोगों को हराने के लिए उनके खिलाफ मतदान करे। उन्होंने कहा कि आरएसएस भी बनारस की गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करने पर तुला हुआ है। बनारस में राजा हरिश्चंद्र ने एक समय सत्य की राह पर चलते हुए एक मिशाल कायम की थी, लेकिन आज लोग यहां की इस तहजीब को भी नष्ट करने पर तुले हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मथुरा के पुरी शंकराचार्य अधोक्षजानंद पिछले दो दिनों से बनारस में डेरा डाले हुए हैं।