Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 मई)

लोकसभा चुनावों में कई ऐसे भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जो पहले कभी पंच भी नहीं रहे हैं 

शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोकसभा चुनावों में कई ऐसे भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जो पहले कभी पंच भी नहीं रहे हैं और कई नेता ऐसे भी हैं जो बी डी सी में केवल 27 वोट प्राप्त कर चुके हैं। यह बात हिमाचल लोकहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महेश्वर सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने लगघाटी व बाराहार क्षेत्र व दोहरानाल, कोलीबेहड़ व गांधीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेश्वर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दो दिन बचे हैं लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है कि भाजपा जैसे कैसे सता प्राप्त करना चाहती है। सारी नीतियां ताक पर रखी है। मोदी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि काम तो प्रत्याशी ने करना है। उन्होंने कहा कि  मोदी की लहर नहीं है और अगर लहर होती भी तो वे स्वयं स्थापित नेताओं को विस्थापित करके अपने के लिए सेफ सीट न ढूंढते। महेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समझाया कि वे हर प्रत्याशी का पता करें क्योंकि कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो पंच तक नहीं रहे हैं। ऐसे में जनता को विचार करना चाहिए कि जो प्रत्याशी कभी जिला परिषद का चुनाव भी नहीं लड़े वह क्या प्रत्याशी हो सकता है। ऐसा विचार करके वोट देें ताकि बाद में पछताना न पड़े। हिलोपा सुप्रीमो महेश्वर सिंह ने इन क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठक करके लोकसभा चुनावों को लेकर व्यापक चर्चा की और पार्टी की मजबूती की भी चर्चा की। महेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि भविष्य में हिमाचल लोकहित पार्टी बड़े स्तर पर चुनाव लड़ेगी और मिशन 2017 को फतह करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपी चंद, मंडलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश महिला वाहिनी सदस्य कृष्णा ठाकुर, उपप्रधान बाराहार परसराम, पूर्व प्रधान खड़ीहार बृजलाल, बी डी सी सदस्य व महामंत्री महिला वाहिनी, पूर्व प्रधान रिहालू राम और पूर्व प्रधान बाराहार देवी चंद व युवा सेना के उपाध्यक्ष सुंदर ठाकुर भी उपस्थित रहे।

राहुल गांधी को जारी कानूनी नोटिस की कड़ी प्रतिक्रिया 

शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखबारों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी को जारी कानूनी नोटिस की कड़ी प्रतिक्रिया की है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि इस नोटिस पर संज्ञान लेते हुए अगर उचित हुआ तो उसका जवाब भी दिया जाएगा और बाकी जो भी उचित होगा उस प्रकिया का प्रयोग किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि माननीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गंाधी ने सोलन में हुई विशाल रैली में हिमाचल वासियों को सम्बोधित करते हुऐ जो भी कहा व समाज के लिए वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र में दर्शाई गई है जैसे कि माननीय राहुल गांधी जी ने कहा कि हर व्यक्ति को पैंन्सन देगें, हर पात्र गरिब व्यक्ति को घर की सुरक्षित छत देगें, किसानों बागवानों को सुविधांए देगें, देश में स्वास्थ्य क्षेत्रों मे उचित सुविधाऐ देगे व देश में बेरोजगारी को खत्म करेगें इत्यादी इनाक व्यखयान करना कहीं से भी अवमानना के दायरे में नही आता व भाजपा के लोग कोरी भवकीयां देना तुरन्त बन्द करें। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने जो भी बाते कही वो तथ्यों पर आधारित थी अगर पूर्व सरकार में जमीन एचपीसीए को दी गई तथा उसमें अनिमितांए हुई तो वह रिर्काड में दर्ज है तथा उसकी जांच भी चल रही है। संजय सिंह चैहान ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने बिलासपुर और सोनल की रैलियों में जो भी बाते कही थी उनमें वास्तविकता थी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अनुराग ठाकुर को फायदा पंहुचाने के लिए सत्ता का जम कर दूरूपयोग किया और सारे नियमों को ताक पर रखते हुए करोड़ो अरबों रूपये की जमीने 1 रूपये की लीज पर एचपीसीए को दी गई तथा एचपीसीए पर एकाधिकार स्थापित कर इसे सोसाईटी से कम्पनी मे तबदील कर प्रदेश बहुमुल्य जमीनो को हथियाने का प्रयास किया। जबकी ये सारी जमीन पूरे प्रदेश में खेलों के विकास के लिए दी गई थी। प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा को ये पूर्ण आभास हो चूका है कि वह प्रदेश की लोकसभा की चारों सीटे व एक विधानसभा सीट हार चूके हैं इसलिए वह अनाप-शनाप ब्यानवाजी कर रहें हैं। लकिन ये भाजपा नेताओं को समरण रहें कि माननीय राहुल गांधी समेत किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ की गई अशोभनिय टिप्पणी बर्दाशत नही होगी समरण रहे कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में भी एक मजबूत विधिविभाग क्रियाशिल है तथा भाजपा द्वारा की जा रही अशोभनीय, अभद्र भाषा का प्रयोग व आर्दश चुनाव संहिता के उलन्धन पर नजर रखे हुए हैं। 

राज्यपाल द्वारा सीडी का विमोचन

शिमला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी समिति की ‘थीम सॉंग’ की सीडी का विमोचन किया।राज्यपाल को समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री संजीत शर्मा एवं अन्य सदस्यों की अगुवाई में सीडी प्रस्तुत की। राज्यपाल ने समिति को इस प्रयास के लिए बधाई दी।।समिति के अध्यक्ष श्री शर्मा ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि इस गाने को समिति ने अपने थीम सॉंग के रूप में अपनाया है और इसे समिति की आम सभा की बैठकों में प्रसारित किया जाएगा।थीम सॉंग को श्री गुलपाल वर्मा एवं अन्य कलाकारों श्री संजीत शर्मा, श्री उपमन्यु वर्मा, श्रीमती नीलम चौहान और श्रीमती मंजीत बंसल द्वारा लिखा एवं गाया गया है। 

मोदी और रामदेव को मोहरा बनाकर मांगे जा रहे वोट-सुधीर

धर्मशाला, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज यहां एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि शांता कुमार ने अगर कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया होता तो आज उन्हें इस तरह चुनाव में मोदी और बाबा रामदेव के नाम पर वोट मांगने की जरूरत न पड़ती। उन्होनें कहा कि शांता कुमार की हालत तो ऐसी हो गई है कि आगे कुआं और पीछे खाई अर्थात एक तरफ तो भ्रष्टाचार के मुद्दो से घिर गए है और दूसरी ओर लोगों से वोट मांगने केे लिए इनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं रहा जिसके आधार पर यह खुले मन से वोट मांगने का दावा कर सके। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास का पर्याय है और कांग्रेस पार्टी कभी भी हवाई किले नहीं बनाती बल्कि धरातल पर काम करने के बाद वोट मांगने का हक रखती है, उन्होनें कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के आर्शीवाद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में विकास की एक नई इवादत लिखी गई है, उन्होनें कहा कि जहां प्रदेश में भाजपा के पिछले कार्यकाल के दौरान सभी विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, वहीं पर उन्हें कांग्रेस द्वारा फिर से गति दी गई तथा कांग्रेस के सश्रा में आने के उपरान्त प्रदेश में 534 स्कूलों को अपग्रेड एवं नए खोलकर एक रिकार्ड स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 नए एसडीएम कार्यालय 3 तहसीलें और 13 नई उप-तहसीलें भी खोलकर लोगों को घरद्वार पर राजस्व सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई, यहीं नहीं वीरभद्र सिंह द्वारा 14 नए डीग्री कॉलेज और 9 नई आईटीआई प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गई। इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां के लिए इन्जनियरिगं कॉलेज स्वीकृत किया गया। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि गत एक वर्ष के दौरान सरकार द्वारा 18000 से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी गई जबकि कौशल विकास भश्रा कार्यक्रम के तहत 80 हजार युवाओं को तकनीकी शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर का फैशन डिजायनिगं संस्थान और मण्डी में 960 करोड़ से आईआईटी समर्पित की गई तथा 200 करोड़ रू से ही मण्डी में ईएसआई मैडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। इसके अतिरिक्त चम्बा,हमीरपुर, और सिरमौर के लिए तीन नए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र की इसी यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगारोन्मुखी मनरेगा योजना से लोगों की आर्थिक ििस्थ्त सुदृढ़ हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि एक वर्ष के विकास को देखकर भाजपा पार्टी बौखला गई है और अपनी हार को देखते हुए भ्रांमक प्रचार और औछी राजनीति पर उतर आई है जिसके तहत शांता कुमार रामदेव, नरेन्द्र मोदी इत्यादी को अपनी जीत के लिए इस्तेमाल कर रहे है परन्तु इसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिलनें वाला। उन्होनें लोगों से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के पक्ष में खुल कर वोट करें और लोगों का भी इसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है, और हमें विश्वास है कि कांग्रेस एक नहीं बल्कि चारों की चारों सीटे भारी मतों से जीतेगी ताकि प्रदेश के विकास को और गति मिल सके। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के सुरक्षा कर्मी के कपड़े फाड़े

ऊना, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। भाजपा की एक नुक्कड़ सभा में हंगामा हो गया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ऊना सदर के अबादा वराना गांव में भाजपा की नुक्कड़ सभा थी। नुक्कड़ सभा के स्थान को लेकर गांव के पूर्व प्रधान के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौके पर पहुंचे और उनके सुरक्षाकर्मी को कुछ लोगों ने पीट दिया। सुरक्षा कर्मी सौरभ ने गांव के पूर्व प्रधान दर्शन व उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पूर्व प्रधान ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से गांव में एक नुक्कड़ सभा की जानी थी। यह नुक्कड़ सभा भाजपा कार्यकर्ता एक दुकान के सामने करने की योजना बना रहे थे। दुकानदार ने इस पर आपत्ति कर दी। यह दुकान पूर्व प्रधान के बेटे की थी। इस बीच इन लोगों की कहासुनी हो गई। कुछ देर में मौके पर सतपाल सत्ती व उनके सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। सतपाल सत्ती से भी कुछ लोगों ने बदसलूकी की और उनके सुरक्षा कर्मी से हाथापाई हुई। सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस दल ने माहौल शांत करवाया। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गांव में दो गुटों में झड़प हुई थी लेकिन अब माहौल शांत है।

इंटक का 67वां स्थापना दिवस टाहलीवाल - ऊना में धूमधाम से मानाया गया

ऊना, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के स्थापना दिवस पर भारत में टे्रड युनियन के इतिहास के बारे में चर्चा करते हुए प्रदेश इंटक के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया कि आजादी से पहले केवल दो मजदूर संगठन काम करते थे। जिनमें एटक युनियन 1926 में बनीं  जबकि इंटक युनियन  तीन मई 1947 में आजादी से पहले बनी। आजादी के संघर्ष में अनेकों मजदूर नेताओं ने अपना भरपूर योगदान दिया और यातनाएं झेली। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद जितने भी मजदूरों के लिए श्रमिक नियम बने उनमें कांग्रेस पार्टी व उसके मजदूर संगठन इंटक का भारी योगदान रहा। आजादी के बाद जैसे कुकुरमुतों की तरह राजनीतिक पार्टियों में बढ़ौतरी हुई उसी प्रकार उन पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग मजदूरों के संगठन खड़े कर लिए। राष्ट्रीय इंटक के जितने भी अध्यक्ष बने उनमें डा. सुरेश चन्द , खंडू भाई देसाई, गुलजारी लाल नन्दा, बीब दराविड़, रामा नुजम सहित अनेक देशभक्तों ने राष्ट्रीय इंटक की कमान संभाली। उन्होंने बताया अगस्त 1994 से डा. डी संजीवा रेड्डी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चले आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद अलग अलग टे्रड युनियनों की समन्वय समीति  बनी। उसके कोर्डीनेटर भी डा. डी संजीवा ही हैं। उनके नेतृत्व में ही कुछ सालों से मजदूरों का संघर्ष आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय इंटक के आग्रह पर सोनिया व राहुल ने मजदूरों, गरीबों व किसानों की ज्वलंत मांगों को कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में खास तरजीह दी है और रेड्डी के ही नेतृत्व में इंटक देश में सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनकर उभरा है। और इसकी सदस्यता अढ़ाई करोड़ तक पहुंच गई है। इस अवसर पर कामरेड जगत राम शर्मा ने सभी कामगरों से कांग्रेस पार्टी का साथ देने का भी आह्वान किया और बैक्टर फूड इंटक युनियन को भरोसा दिलाया कि जिला इंटक ऊना उनके इस संघर्ष से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इंटक का झंडा लहराने के बाद कामगरों ने लड्डू बांट कर इंटक के स्थापना दिवस की खुशी प्रकट की । इस अवसर पर प्रमुख इंटक नेता श्री नरेश ठाकुर , अशोक पुरी, मोहन लाल, सतीश शर्मा, अश्विनी जोशी, राम कुमार, गणपति गौतम, लीला देवी, अनीता , बलवीर चन्द, पूजा इत्यादि नेताओं सहित 500 के लगभग इंटक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया कण्ट्रोल रूम प्रैस रूप में स्थापित 

हमीरपुर, , 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुजानपुर रोड़ पर उपायुक्त कार्यालय के मिनी सचिवालय के समीप प्रेस रूम  (पत्रकार कक्ष)में  लोक सभा आम चुनाव- 2014 के लिये 7 मई को चुनाव से संबन्धित समाचार के  लिये मीडिया नियंत्रण कक्ष  स्थापित किया गया है।  उन्होंने बताया कि सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी ( मोवाईल नम्बर ( 94180 21009) से मतदान संबन्धित सूचना उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त करने के लिये समन्वय स्थापित कर मीडिया  कण्ट्रोल रूम से 2-2 घण्टे के अन्तराल में पत्रकार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

सात मई को राजपत्रित अवकाश घोषित

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव- 2014 के दृष्टिगत जिला के सभी सरकारी कार्यालयों , बोर्डों, निगमों , शैक्षिणिक  संस्थानों  और औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिये ( बुधवार) 7 मई, 2014 को राजपत्रित अवकाश रहेगा, तांकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी । उन्होंने बताया कि नेगोशियेबल इंस्टरूमेंट एक्त 1881 की धारा 25 के तहत यह अवकाश दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिये भी देय होगा। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कार्यरत हैं उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संबन्धित पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान के लिये विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा। 

 गूगा मंदिर खगल में भागवत कथा का आयोजन 9 मई से 

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। गूगा मंदिर खगल में 9 मई से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह भागवत कथा 9 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित की जाएगी। कथा के समापन पर 15 मई को भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। खगल ग्रामवासियों की ओर से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। खगल गांव के उत्तम चंद शुक्ला ने बताया कि खगल ग्रामवासियों की ओर से इस भागवत कथा का आयोजन पिछले साल पहली बार आरंभ किया गया था। इस साल दूसरी बार इस कथा आयोजन किया जा रहा है और कथा के समापन पर 15 मई को भणडार का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी लोगों से इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहावान किया गया है। 

5 मई को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ने जानकारी दी कि बिजली लाईन की मुरम्मत  तथा ट्रांस्फार्मर की क्षमता बढ़ाने के कारण 100 के0वी0ए0 ट्रांस्फार्मर के तहत आने वाले  रावमापा बाल माध्यमिक पाठशाला तथा 100 के वीए मिनी सचिवालय हमीरपुर के तहत डीसी कार्यलय ब्ल्यू स्टार स्कूल , अप्पर बाजार, कश्मीरी कम्पलैक्स तक क्षेत्र की 5 मई को प्रात: 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि  400 केवीए नादौन चौक, 100 केवीए हमीरपुर होटल , 200 केवीए हॉऊसिंग बोर्ड  ट्रांस्फार्मरों की क्षमता बढ़ाने तथा  लाईनों की मुरम्मत के कारण इनके तहत आने वाले क्षेत्रों की 5 मई को प्रात: 11 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। 

मतदान दिवस 7 मई की सभी तैयारियां अन्तिम चरण में 

कुल्लू, 03 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दिवस 7 मई की सभी तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। 7 मई, 2014 मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। मतदाताओं की सुविधा के दृश्टिगत विषेश निर्देष जारी किए गए हैं। सभी संस्थाओं, जिन के भवन/परिसर में मतदान केन्द्र स्थापित हैं, के प्रमुखों को पूरे परिसर को मतदान दिवस पर खुला रखने, मतदाताओं की सुविधा हेतू षौचालयों को साफ-सुथरा तैयार करवाने व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करवाने हेतु कहा गया है। इस अवसर पर सभी संस्था प्रमुख, सुविधाओं की निर्विघ्न उपलब्धता हेतू, अधीनस्थ कर्मचारियों को डयूटी पर रखने का भी निर्देष हैं। सभी मतदान केन्द्र परिसर प्रमुखों को उपरोक्त निर्देषों के अक्षरष: पालन के लिए कहा गया है। स्वतन्त्र व निश्पक्ष मतदान सुनिष्चित करवाने के उद्देष्य से नियमित व्यवस्था के अतिरिक्त ग्राम स्तर पर युवा संस्थाओं को भी ग्राम सर्तकता समूहों के रूप में जोड़ा गया है। पूरे जिला भर में 150 से अधिक युवा संस्थाएं, जिन के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया गया, सक्रियता व जागरुकता से कार्य कर रहीं हैं। आम जनता से भी उन के ध्यान में मतदाता प्रलोभनार्थ किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना अविलम्ब जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष के टॉल फ्री नम्बर 1800 180 8027 पर जानकारी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>