जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव सोमवार को वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वह वाराणसी में आम आदमी पार्टी आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे। यादव, इसके पहले वाराणसी से लगे भदोही संसदीय क्षेत्र में जद (यू) प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शरद ने वाराणसी रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों के साथ चर्चा में कहा कि उन्होंने पार्टी के फैसले के अनुसार वाराणसी जाने का फैसला किया है।
शरद ने कहा, "वह किसी पार्टी या उम्मीदवार के लिए नहीं पूरे देश के लिए वाराणसी जा रहे हैं। बनारस की पहचान तहजीब और संस्कृति के लिए है, जहां कबीर भी हुए थे।"शरद यादव आप उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल के लिए वाराणसी में प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि जद (यू) महासचिव और प्रवक्ता क़े सी़ त्यागी ने पार्टी के नेताओं द्वारा वाराणसी जाकर आप के प्रत्याशी केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा थी, परंतु इस घोषणा के दो दिनों बाद शनिवार को जद (यू) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि पार्टी का कोई भी नेता वाराणसी में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएगा। उन्होंने त्यागी के बयान को जल्दबाजी में दिया गया बयान बताया था।
वाराणसी में आप उम्मीदवार केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।