Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
जनसुनवाई,जनशिकायत के प्रकरणो का निराकरण सात दिवस में करे
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ --- सिलीकोसिस पीडित परिवार के कमायु सदस्य की मृत्यु हो जाने से जो बच्चे अनाथ हुए है, उनका सर्वे करवाये एवं उनके विकास के लिए योजना बनाएॅ। शासकीय योजनाओं से संबंधी ऋण स्वीकृति प्रकरणों में 15 मई तक जो बैंक प्रकरण में लोन स्वीकृत नहीं करती है। उस बैंक के ब्रांच मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग एवं जिला पंचायत सीईओ मिलकर हितग्राही चयनित कर कार्य 15 मई तक स्वीकृत करवाये। जनशिकायत के प्रकरण में कार्यवाही एक सप्ताह से अधिक समय तक लंबित ना रहे। यह सुनिश्चित करे।  जनसुनवाई का निराकरण आॅनलाइन अपने स्तर से करे। टी.एल एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के निराकरण पत्र पर लिखी गई समयावधि में प्रकरण का निराकरण करे। एसडीएम अपने  क्षेत्र के वनाधिकार पत्रों के प्रकरणो के निराकरण के लिए सबडीवीजनल स्तर की समिति की बैठक करे एवं निर्णय ले। प्रकरणों का निराकरण सात दिवस में करे। उक्त निर्देश आज 5 मई को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा विभाग वार कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमांर सिह, जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

उत्कृष्ट खिलाडियों को खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित
      
झाबुआ ---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों को वर्ष 2014-15 हेतु खेलवृत्ति प्रदान की जाना है। जिसके आवेदन 31 मई 2014 तक स्वीकार किये जावेगे। उसके पश्चात किसी भी खिलाडी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा, आवेदन वही खिलाडी कर सकतें हैं, जिन्होने स्वीकृत खेलो में राज्य स्तर पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त किया हो, चाहे वह अध्ययनरत हो या गैर अध्ययनरत आवेदन कर सकता है, किन्तु उसकी आयु दिनांक 31 जनवरी 2014 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, वह जिले का मूल निवासी हो, आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, कलेक्टर कार्यालय के पीछे कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। आवेदन हेतु अपने मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोडे
     
झाबुआ ----लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 हेतु जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित किए गए थे। यह भी आदेश दिए गए थे कि बगैर स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोडा जाये। परन्तु कुछ अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में अवकाश लेने एवं मुख्यालय छोडने के पूर्व अनुमति प्राप्त करे।

सत्यसाई समिति द्वारा आज मनाया जावेगा ईश्वरम्मा दिवस 

jhabua news
झाबुआ --- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 6 मई मंगलवार को भगवान श्री सत्यसाई बाबा की माताजी  ईश्वरम्मा का निर्वाण दिवस पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विवेकानंद कालोनी में शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर मनाया जावेगा । समिति कन्वीनर राजेन्द्रसोनी, नगीनलाल पंवार, ओम प्रकाश नागर, रामसिंह सिसौदिया एवं गजानन यावले ने बताया कि सत्यधाम पर प्रातः औंकारम सुप्रभातम होगा । प्रातः 10 बजे नारायण सेवा आयोजित होगी । सायंकाल साढे सात बजे से सत्यधाम पर सर्वधर्म नामसंकीर्तन आयोजित होगें । इस अवसर पर ओम प्रकाश नागर द्वारा बाबा की माताजी ईश्वरम्मा के जीवन वृत पर सम्बोधन होगा । महा मंगल आरती के बाद विभूति प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
फोटो--

चोरो हजारो के जेवर पर हाथ साफ किया

झाबूआ---फरियादी रमेश पिता कैलाश नारायण बोहरा उम्र 55 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि वे अपने घर में सोये थे, कोई अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक सेमसंग मोबाइल-दो सिम वाला, नगदी 3500 व एक सोने का मंगल सूत्र एक तोले के कान की झुमकी वजन 7.8 ग्राम, दो सोने की अंगुठी कीमत 45000/-रू,. कुल कीमती 54000 हजार का सामान चुरा ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मेंें अपराध क्र0 310/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पानसिंह पिता मुणिया उम्र 34 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि वे अपने घर में सोये थे कोई अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर सोने की झुमकी 18 ग्राम, एक कान का सोने का वजनी 8 ग्राम, एक सोने की अंगुठी 6 ग्राम, पायल चांदी की चुडिया, कडा चांदी का 250 ग्राम तथा दो मोबाइल चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला मेंें अपराध क्र0 221/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी शरदचन्द पिता गुकुलचन्द शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ के विरूद्ध थाना कोतवाली का फौ0मु0नं0 402/08, धारा 4-क धुत अधि. का माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ नेे स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी शरदचन्द शर्मा को  दिनांक 04/05/2014 को उनि एस0डी0सिंह, प्र0आर0 90 प्रवीण, आर. 333 दिलीप तैनात थाना कोतवाली झाबुआ द्वारा पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी शरदचन्द की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

सर्व ब्राहम्ण समाज ने कार्यकर्म की समीक्षा कर लिए निर्णय 

झाबुआ--- तीन दिवसीय परशुराम जयंति समारोह एवं शोभायात्रा के संसपन्न होने पर समाज की समीक्षा बैठक स्थानीय जगदीश मंदिर पर रविवार की संध्या को युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित की गई। युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। उन्होने कार्यक्रम की सराहना एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए युवा संगठन द्वारा तीन दिवसिय जयंति समारोह की पूर्ण रूप से समीक्षा की गई एवं परिलक्षित हुई आंशिक कमियों को दूर करने का प्रस्ताव पारित किया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आगामी दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव को मनाने का प्रस्ताव रखा गया जो सर्व सम्मति से पारित किया गया एवं समाजजनों ने तय किया की समाज के आगामी उददेश्य के तहत विशेशकर समाज के प्रसंगों में सुचना मिलने पर समाजजन तेजी से एकत्रित हो और सहानुभूति एवं सहयोग प्रदान करें। समाज के प्रतिभाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्पर्धा आयोजित कर को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्पर्धा आयोजित कर  उस प्रतिभा को समाज के समक्ष लाने का प्रयास करें। सर्व ब्राहम्ण का एक सुचना पटल राधा कृष्ण मंदिर पर तुलसीदास बैरागी के यहां स्थायी तोर पर लगाया जा रहा है जिससे समाजजनों को सामाजिक गतिविधियों की सुचना समय समय पर प्राप्त होती रहे। वरिष्ठजनों ने कहा कि समाज की धर्मशाला के लिए शासन से भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिए भी प्रयत्न किए जायेगे। बैठक में डाॅ केके त्रिवेदी  एवं राजेन्द्र जोशी , रमेशचंद्र उपाध्याय, तुलसीदास बैरागी, शशिकांत शर्मा, हरिहर पांडे एवं समाजजन उपस्थित थे। युवा संगठन ने जयंति समारोह को सफल बनाने पर समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles