Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
मतगणना संबंधी बैठक 7 मई को

sidhi map
सीधी 5 मई, 2014  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 7 मई को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। 

‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना अंतर्गत आवेदन बुलाए

 सीधी 5 मई, 2014  मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशाानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्र की भावना से ओत प्रोत ‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना म.प्र.शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य है युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना। योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाना है। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण,नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। ‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर श्रेष्ठ 10 युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियाॅं ) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जावेगा। जिला स्तर पर चयन में  एन.सी.सी., एन.एस.एस., राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता से संबंधित हों, जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष तक की हो भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओ में भेजा जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि शासन की यह बहुत अच्छी योजना हैं इसमें युवाओं को अपने मातृभूमि की रक्षा करने की इच्छा बलवती होगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाने से बहुत कुछ सीखने एवं देखने का अवसर प्राप्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कार्यालय में जमा करने की अपील की है। यह आवेदन दिनांक 19 मई 2014 तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा दंे। युवाओं के आने जाने का समस्त व्यय शासन के द्वारा वहन किया जावेगा। 

जिला स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक 6 मई को

सीधी 5 मई, 2014  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला ने बताया जिला सलाहकर समिति पी.सी.एवं पी.एन.डी.टी. एक्ट की बैठक 6 मई 2014 को अपरान्ह 4 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालयीन कक्ष में आयोजित की गई है ।

गणना एजेंटो के परिचय बनाये जाने के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त
       
सीधी 5 मई, 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना हेतु प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त गणना एजेंन्टों की सूची प्राप्त करने, उनके परिचय पत्र बनवाने के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी के लिए सर्वश्री अशोक सिंह परिहार, दीप नारायण दुबे, विजय सिंह जनपद पंचायत सीधी तथा समयलाल पनिका जिला कार्यालय सीधी एवं गंगा प्रसाद जायसवाद को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 80 सिंगरौली के लिए सर्वश्री कामता प्रसाद तिवारी, दर्शन प्रसाद तिवारी, समशेर बहादुर सिंह जनपद पंचायत सीधी, ओ.पी.गौतम जिला कार्यालय एवं जय प्रसाद पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 81 देवसर के लिए सर्वश्री राम अवधेश मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार केवट जनपद पंचायत सीधी, सत्येन्द्र कुमार वर्मा उपखण्ड कार्यालय एवं राममिलन तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र 83 ब्यौहारी के लिए सर्वश्री उमेश कुमार सोनी, शिव कुमार सिंह तथा राजेश्वर प्रताप सिंह जनपद पंचायत सीधी, एस.के.सिंह एवं बमनराम द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>