Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
अधिकारी लक्ष्यपूर्ति के लिए बनाए नई रणनीति-अपर कलेक्टर

panna news
पन्ना 05 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समयावधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष के लिए विभागीय लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी अधिकारी विकास योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के लिए नई रणनीति बनाकर प्रयास करें। क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते हुए योजना अमलीजामा पहनाएं। भ्रमण के दौरान पेयजल व्यवस्था, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार वितरण, उपचार व्यवस्था तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की भी निगरानी अनिवार्य रूप से करें। जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। भ्रमण के दौरान इन केन्द्रों का भी निरीक्षण करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई के कई आवेदन पत्र लंबित हैं। इस संबंध में निर्देश देने के बावजूद प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त हैं ऐसी स्थिति सहन नही की जाएगी। लंबित पत्रों का प्रतिवेदन तीन दिवस में प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी प्रतिदिन लंबित आवेदन पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन की मतगणना 16 मई को की जाएगी। जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज में 16 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। तैनात अधिकारी अपने पासपोर्ट आकार के फोटो निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नही दिया जाएगा। तैनात अधिकारी और कर्मचारी 16 मई को प्रातः 6 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। यही पर उन्हें ड्यिूटी आदेश प्रदान किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई बिगडे हैण्डपम्पों का अभियान चलाकर सुधार कराएं। इसके लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम को लगातार सक्रिय रखें। गर्मी में हर बसाहट में पेयजल की आपूर्ति अनिवार्य रूप सुनिश्चित करें। बन्द नलजल योजनाओं को चालू करने की तत्काल कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेंशन वितरण, मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

चुने हुए जनप्रतिनिधि नही बन सकेंगे मतगणना एजेण्ट

पन्ना 05 मई 14/निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना एजेण्ट के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि मतगणना एजेण्ट नही बन सकते हैं। केन्द्र अथवा राज्य शासन के वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निगम, नगरपालिका तथा नगर परिषदों के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपदों के अध्यक्ष मतगणना एजेण्ट नही बन सकते हैं। चाहे इन्हें सुरक्षा प्रदान की गई हो अथवा नही। सभी उम्मीदवार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मतगणना एजेण्ट नियुक्त करें। 

मतगणना परिणामों के लिए विधान सभावार दल तैनात

पन्ना 05 मई 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। मतगणना विधान सभावार अलग-अलग कक्षों मंे की जाएगी। मतगणना परिणाम चक्रवार तैयार किए जाएंगे। इसके लिए विधान सभावार दल तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना परिणामों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने तथा मेनुअल तैयार करने के लिए जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना आॅनलाईन दर्ज करने के लिए जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया को प्रभारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार, डाटा मेनेजर जिला पंचायत मृदुल श्रीवास्तव, मेनेजर ई-गवर्नेश पुष्पेन्द्र तिवारी, एम.एम. पुरोहित डीपीआईपी, सहायक मेनेजर ई-गवर्नेश तरूण चैरसिया, सहायक मेनेजर गोविन्द लोधी तथा वीरेन्द शर्मा को तैनात किया गया है। अंतिम परिणाम पत्र तैयार करने के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी कैलाश सोनी तथा कम्प्यूटर सुग्रीव मरावी तैनात किया गया है। जारी आदेश के अनुसार विधान सभा क्षेत्र पवई में परियोजना अधिकारी कमलेश सैनी, लेखा अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप पाठक, डाटा एन्टी आपरेटर मोहन अनुरागी, हैदर अली तथा फिरोज खान को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया, लेखा अधिकारी जिला पंचायत इमाम खान, डाटा एन्टी आपरेटर विमल श्रीवास्तव, रामजनक पटेल को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मनेन्दु पहारिया, लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री सडक सुनील श्रीवास्तव, डाटा एन्टी आपरेटर बृजेन्द्र नामदेव तथा नितिन खरे को तैनात किया गया है। 

मतगणना का प्रशिक्षण 7 मई को 

पन्ना 05 मई 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को की जाएगी। मतगणना के लिए 120 गणना कर्मचारी तथा गणना सहायक तैनात किए गए हैं। इनका प्रशिक्षण 7 मई को दोपहर बाद 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर निर्वाचन डाॅ0 एच.एस. शर्मा प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय तथा डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

अप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए लग रहे शिविर

पन्ना 05 मई 14/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में अनिवार्य रूप से प्रवेश दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक मई से 20 मई तक ग्रीष्म कालीन शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि शिविर में अप्रवेशी, शाला त्यागी छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है। रोजगार की तलाश जिले से बाहर जाने वाले परिवारों की बेटियों को भी इसमें प्रवेश देकर नये शिक्षा सत्र से नियमित शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। शिविर कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोरा, पन्ना तथा कुंवरपुर में लगाए जा रहे है। इनमें ब्रिजकोर्स के माध्यम से बच्चियों को शिक्षा दी जा रही है। 

महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर बनें आत्मनिर्भर-कलेक्टर

पन्ना 05 मई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना विकासखण्ड के कई गांव का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम बडबारा में तेजस्विनी परियोजना से जुडी महिलाओं से सीधा संवाद करके समूहों के माध्यम से संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में आगे कदम बढाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, खेल, यहां तक की सेना में भी महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। शिक्षा के विकास के साथ महिलाओं की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। महिलाएं स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें। तेजस्विनी परियोजना ने महिलाओं को प्रोत्साहित करके स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि गांव में ही रहकर छोटे-छोटे कार्यो से भी आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। अगरबत्ती निर्माण, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन, सिलाई, दोना पत्तल निर्माण जैसे छोटे-छोटे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आजीविका मिशन तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने गांव में टीकाकरण, उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण, आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार के वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था एवं गांव की साफ-सफाई की जानकारी ली। जिला समन्वयक तेजस्विनी परियोजना प्रकाश धौलखंडी ने बताया कि परियोजना द्वारा महिलाओं को संगठित एवं जागरूक करके स्वरोजगार से जोडा गया है। कई महिलाएं नियमित बचत तथा बैंक खाता संचालित करके आर्थिक गतिविधियां सफलतापूर्वक चला रही हैं। परियोजना से उन्हें किसी तरह की आर्थिक सहायता नही दी जाती है। कार्यक्रम में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी तथा संबंधित अधिकारी एवं परियोजना से जुडी महिलाएं उपस्थित रही। 

आवास मिशन एवं मनरेगा की उपलब्धियों में मुख्य सचिव ने दी बधाई

pana news
पन्ना 05 मई 14/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में वर्ष 2013-14 में निर्धारित लक्ष्य 2544 प्रकरणों के विरूद्ध जिले में कुल 2730 प्रकरणों का निराकरण करके पात्र हितग्राहियों को कुटीर निर्माण के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2013-14 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना मनरेगा के तहत जिले के लिए स्वीकृत लेबर बजट एवं कुल उपलब्ध राशि को व्यय करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। मुख्य सचिव अॅन्टोनी डिसा ने कलेक्टर आर.के. मिश्रा को बधाई दी है। उन्होंने अलग-अलग पत्रों में जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में लक्ष्य से अधिक ऋण एवं अनुदान राशि वितरित करने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया। गरीब एवं बेघर ग्रामीणों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया यह प्रयास अनुकरणीय है। इस योजना से स्वीकृत आवासों के निर्माण को पूरा कराने तथा हितग्राही द्वारा बैंक ऋण के नियमित भुगतान की भी निगरानी करें। मनरेगा के संबंध में मुख्य सचिव ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि निर्धारित लेबर बजट के अनुरूप उपलब्ध राशि व्यय करने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है। इससे यह परिलक्षित होता है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के लिए लागू मनरेगा योजना को मनोयोग एवं उत्साह के साथ क्रियान्वित कर रही है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रत्येक पात्र मजदूर को निरंतर रोजगार का अवसर इस योजना से उपलब्ध कराएं। अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास करें। इस वर्ष का लेबर बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। मनरेगा से 15 विभागों की योजनाओं का कनवर्जेन्स करके इसे अधिक उपयोगी और गरीबों के हित संवर्धन में सहयोगी बनाएं। उन्होंने लेबर बजट के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस परिपेक्ष्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा दोनों योजनाओं से जुडे सभी अधिकारियों को बधाई दी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>