स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा नसबंदी षिविरों का आयोजन
खण्डवा (5 मई, 2014) - ‘‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले में अधीनस्थ स्वास्थ्य संथाओं में माह मई 2014 में महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविर आयोजित किये जा रहे हंै। जनता के मध्य प्रभावी प्रचर-प्रसार कर नसबंदी षिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को नसबंदी के लिए भेजने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा व्यापक प्रचार कर योग्य लक्ष्य दम्पति से सम्पर्क किया जा रहा है। नसबंदी षिविरों में इन्दौर के सर्जन डाॅ.ललित मोहन पंत, डाॅ.महाणिक व्दारा नसबंदी आॅपरेषन किये जायेंगे। दिनांक 16 एवं 30 मई को सुलगांव, मून्दी, पुनासा में, दिनांक 12, 19 एवं 26 मई को पंधाना, छैगांवमाखन तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में, दिनांक 9 एवं 23 को खालवा, हरसूद तथा किल्लौद में स्वास्थ्य संस्थाओं पर नसबंदी की जायेगी। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रूपये व प्रेरक को 150 रूपये नगद दिये जावेगंे।
ई-गवर्नेंस के कुशल संचालन हेतु क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र
खण्डवा (5 मई, 2014) - सूचना प्रोदयोगिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के कुल 15 जिलों में ई-गवर्नेंस परियोजना अन्तर्गत क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिसमें खण्डवा जिला भी सम्मिलित है। ई-गवर्नेंस के मामले में खण्डवा की रैंकिंग अव्वल है, विभिन्न शासकीय विभागों की ऑनलाईन सेवाओं के बेहतर संचालन के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्ष बनाने हेतु खण्डवा जिले में कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित अभिलेखागार भवन में क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र की स्थापना की जा रही है। उक्त केन्द्र के शुभारंभ हेतु तैयारियां अंतिम चरणों में है। विभिन्न शासकीय विभागों के कार्य आसानी से किये जाने तथा ई-गवर्नेंस के कुशल संचालन हेतु सूचना प्रोदयोगिकी विभाग द्वारा शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता बढाने हेतु नीति तय की है। विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु विषयों की प्रावधिक सूची भी जारी की गई है, जिसमें इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी के विभिन्न पहलु, वेबसाइटों का कुशल संचालन, यूनिकोड, ईमेल, आॅनलाईन सेवाओं के प्रयोग आदि सम्मिलित है। खण्डवा जिले में क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र के लिये तैयारियां अंतिम चरणों में है। आंतरिक साज सज्जा का कार्य पूर्ण हो चुका है, विभिन्न नेटवर्क उपकरणों एवं कम्प्यूटरों को स्थापित किया जा रहा है, साथ ही केन्द्र पर वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक का चयन मध्यप्रदेश एजेन्सी फॉर प्रोमोशन ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी भोपाल द्वारा किया गया है। जिसमें खण्डवा जिले के लिये वरिष्ठ प्रशिक्षक निरपाल सिंह पवार तथा प्रशिक्षक लोकेश कुमार शर्मा होंगे, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचरण संहिता के दौरान स्वीकति के अन्तर्गत इनकी नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।
डाकमत पेटियों को खोला गया, मतपत्रों का लिफाफा जिला कोषालय में किया जमा
खण्डवा (04 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय खण्डवा द्वारा सोमवार 5 मई को पोस्ट आॅफिस खण्डवा से प्राप्त डाकमत पत्रों एवं मतपेटियों को दोपहर 12 बजे कलेक्टरेट कार्यालय में स्थित सभाकक्ष में खोला गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी समेत अभ्यर्थियों के अभिकर्ता उपस्थित थे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निग आॅफिसर ने बताया कि प्राप्त मत पत्रों का लिफाफा (13-ग) मतपेटियों से निकालकर जिला कोषालय खण्डवा मंे जमा कराए गया। वहीं डाकमत पत्रों की अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी श्री फ्रेन्कलिन ने बताया कि अब तक खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिये कुल 2985 सर्विस वोटर्स और डाकमत पत्र जारी किये गये थे। जिसमें से आज तक 1759 डाकमत पत्रों के लिफाफे प्राप्त जो चुके हैं। वहीं बैतुल लोकसभा क्षेत्र में आने वाली जिले की विधानसभा हरसूद में जहाँ 576 डाकमत पत्र जारी किये गये थे, वहाँ अब तक 489 डाकमत पत्र के लिफाफे प्राप्त हुए हैं।