केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी मौका मिला वह प्रेस की आजादी छीनते रहे हैं। सिब्बल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने जब भी मौका मिला प्रेस की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया।
सिब्बल ने कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात अद्वितीय असहिष्णुता के दौर से गुजर रहा है, जैसा कि किसी भी राज्य में इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। कानून मंत्री ने मोदी पर उनके उस बयान के लिए भी निशाना साधा जिसमें मोदी ने निर्वाचन आयोग को अपने खिलाफ एक और मामला दर्ज किए जाने की चुनौती दी थी।
सिब्बल ने कहा, "यह निर्वाचन आयोग को धमकी देने जैसा है। मुझे याद नहीं आता कि स्वतंत्र भारत में किसी ने इस अंदाज में बात की हो। यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा आदमी प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बताया जाता है।"