पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि सकारात्मक साझीदारी की नीति के साथ इस्लामाबाद 'शांतिपूर्ण पड़ोस'का निर्माण करना चाहता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने एक सम्मेलन में पाकिस्तानी कूटनीतिज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना, पड़ोस में शांतिपूर्ण महौल तैयार करना और विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों को बेहतर सेवा मुहैया कराना है।
उन्होंने पाकिस्तान का अफगानिस्तान और भारत के साथ संबंधों, चीन के साथ बढ़ती साझीदारी व मध्य पूर्व एवं पश्चिमी राष्ट्रों के साथ सहयोग पर प्रकाश डाला। भारत के साथ संबंध के बारे में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अभी वार्ता के जरिए सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। शरीफ ने कहा कि देश की आंतरिक नीति पाकिस्तानी तालिबान के साथ शांति वार्ता और देश में बिजली संकट से उबरने पर केंद्रित है।