वेयर हाउसों के लायसेंसो का नवीनीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित
जिले के नवीन वेयर हाउस हेतु लायसेंस जारी करने और पुराने लायसेंसो के नवीनीकरण हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि वेयर हाउस लायसेंस की नवीनीकरण अनुज्ञप्तियां शुल्क तदानुसार वेयर हाउसिंग लायसेंस पांच सौ रूपए और नवीनीकरण शुल्क एक सौ रूपए तथा सेम्पलर ग्रेडर की अनुज्ञप्ति नवीनीकरण शुल्क पचास रूपए निर्धारित है। जिले के समस्त वेयर हाउस मालिक, प्रबंधक 31 मई 2014 तक पूर्व उल्लेखित शुल्क विभागीय मद 0435 अन्य कृृषि कार्यक्रम 800 प्राप्तियां, 0243 विविध में चालान के माध्यम से जमा कर नियमानुसार वेयर हाउस अनुज्ञप्तियां, नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। समयावधि में नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा नही होने पर जारी अनुज्ञप्तियां स्वतः निरस्त मानी जायेगी।
समर्थन मूल्य पर अब तक 228678 मैट्रिक टन गेहंू की खरीदी
किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं के क्रय कार्य जिले में 125 उपार्जन केन्द्रों पर जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 23 हजार 470 किसानों से दो लाख 28 हजार 678 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है जिसमें से एक लाख नौ हजार 341 मैट्रिक टन का परिवहन वेयर हाउसों में किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले कृृषकों को उनके बैंक खातों के माध्यम से राशि का भुगतान अधिकतम सात दिन में किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है जिस पर राज्य सरकार द्वारा 150 रूपए का बोनस दिया जा रहा है इस प्रकार किसानों को प्रति क्ंिवटल 1550 रूपए के मान से राशि भुगतान की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय हेतु 45 हजार 916 कृृषकों का पंजीयन किया गया था जिसमें परीक्षण के उपरांत 45 हजार 257 कृृषक पात्र पाए गए है अब तक 23 हजार 470 कृृषकों द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय किया जा चुका है जिसमें से 21 हजार 844 कृृषकों को विभिन्न बैंको के माध्यम से राशि भुगतान की जा चुकी है।