Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

$
0
0
मतगणना टेबुलेशन कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

छतरपुर/07 मई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 16 मई को सम्पन्न होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य के दौरान एआरओ के सहायक के रूप में मतगणना की मैनुअल टेबुलेशन कार्य हेतु जिला योजना अधिकारी राजेश कुमार साकेत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर विधानसभावार अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। महाराजपुर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी डी के रावत, चंदला विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी, एस के गुप्ता, राजनगर विधानसभा के लिये शिवचरण पाण्डेय, छतरपुर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एन के मौर्य, बिजावर विधानसभा के लिये विष्णु नामदेव एवं मलहरा विधानसभा के लिये संगणक ओमप्रकाश कोरी को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को 16 मई को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल शासकीय महाराजा महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।   

अब प्रातः 7 बजे से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र 

छतरपुर/07 मई/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा, भरत सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा ग्रीष्म ऋतु में प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने-जाने की कठिनाई होने के कारण समय परिवर्तित करने के निर्देश दिये गये हैं। अतः अब आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने एवं बंद होने का समय प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक के स्थान पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 

हैण्डपम्प सुधार कार्य हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/07 मई/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में स्थापित हैण्डपम्पों एवं नलजल योजनाओं के त्वरित सुधार कार्य हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। संभागीय मुख्यालय, सागर में स्थापित कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07582-222143 है, इसी प्रकार छतरपुर में स्थापित किये गये कंण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07682-248252 है। कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो कि हैण्डपम्प सुधारने अथवा बंद नलजल योजना को चालू किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर सुधार कार्य करेंगे।

सावधानीपूर्वक करायें मतगणनाः कलेक्टर
  • मतगणना हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/07 मई/जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना आगामी 16 मई को शासकीय महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर में सम्पन्न होगी। मतगणना हेतु मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के एजेन्ट को प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर टे्रनर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर टे्रनर महाराजा महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. एमसी अवस्थी एवं डाॅ. सीएम शुक्ला द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक कराया जाये। मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेन्ट से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं किया जाये। कोई भी समस्या होने पर एआरओ को जानकारी दी जाये। गणना पत्रकों पर एजेन्ट के हस्ताक्षर जरूर करा लिये जायें। उन्होंने मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिये एक-एक मास्टर टे्रनर को नियुक्त करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ईवीएम की समस्याओं के निदान के लिये इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन यदि खराब या क्षतिग्रस्त निकलती है तो इसकी जानकारी एआरओ को दी जाये। इससे घबरायें नहीं, एआरओ इस पर निर्णय लेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के एजेन्ट मोबाइल, केलकुलेटर, कैमरा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, ब्लेड, आलपिन, सुई, माचिस आदि वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कार्य में संलग्न शासकीय कर्मचारियों को गणना कार्य हेतु केलकुलेटर ले जाने की अनुमति रहेगी। प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर्स द्वारा बताया गया कि अंतिम परिणाम पत्र की सावधानीपूर्वक जांच की जाये। नोटा बटन की भी उम्मीदवार मानकर गणना की जाये। कंट्रोल यूनिट दो होने से अलग-अलग पत्रक नहीं बनाये जायें। उन्होंने बताया कि  पुर्नगणना के लिये एआरओ का निर्णय मान्य होगा। 

मतगणना प्रशिक्षण 11 एवं 12 मई को
chhatarpur news
लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना आगामी 16 मई को शासकीय महाराजा महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। जिसके तहत तैनात किये जाने वाले मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों, माइक्रो आॅब्जर्वरों तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रशिक्षित किया जाना है। मास्टर ट्रेनरों एच सी नायक एवं एन के जैन द्वारा माइक्रो आॅब्र्जवर को 11 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जबकि 12 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गणना पर्यवेक्षकों व सहायकों को महाराजा महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी प्रकार 12 मई को ही प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक दो पारियों में प्रत्याशियों के एजेंट को विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत हाॅल में प्रशिक्षित किया जायेगा।    

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>