सेवा कार्यो के माध्यम से परमात्मा के निकट जाने मार्ग खुलता है-ओम नागर
- सत्यसाई सेवा समिति ने मनाया ईश्वरम्मा दिवस
झाबुआ---परमात्मा का अवतरण किसी विशेष उद्देश्य को लेकर धरती पर होता है । माता ईश्वरम्मा ऐसी संस्कारदात्री माता रही है जिन्होने बचपन से ही अपने पुत्र सत्यनारायण को धर्म के साथ ही गरीब एवं दरिद्रनारायण की सेवा के लिये प्रेरित किया था । स्वयं सत्यसाई बाबा ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है । जब तक हम सभी धर्मो का सम्मान करने के साथ ही उसमे निहीत गुणों का उपयोग जनहित में नही करेगें तब तक हमारा मानव जीवन सार्थक नही माना जासकता है ।सेवा कार्यो के माध्यम से परमात्मा से निकटता प्राप्त होती है। मानव मात्र में परमात्मा की अनुभूति हो और सत्कर्मो केे माध्यम से हम जीवन को व्यतित करे । जंगलों एवं कंदराओं में जाकर तप करने के समतुल्य ही सांसारिक जीवन मे रह कर हर व्यक्ति के प्रति प्रेम भावना रखे और जितना हो सके सेवा कार्यो को अपने जीवन का लक्ष्य बनावे । माता ईश्वरम्मा के माध्यम से ही सत्यसाई को नवधा भक्ति का ज्ञान प्राप्त हुआ था और सारे संसार में सत्य,धर्म,शांति,प्रेम एवं अहिंसा का उपदेश जन जन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उक्त बात विवेकानंद कालोनी में मंगलवार को सायंकाल शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर ईश्वरम्मा दिवस के अवसर पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में सम्ॅबोधित करते हुए सत्यसाई सेवा समिति के ओम प्रकाश नागर ने उपस्थित साईभक्तों को सम्बोधित करते हुए कही । समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 6 मई को समिति द्वारा सत्यसाई बाबा की मां ईश्वरम्मा के निर्वाण दिवस पर प्रातःकाल स्थानीय रंगपुरा स्थित विकलांग केन्द्र पर नारायण सेवा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगीनलाल पंवार, रामसिंह सिसौदिया, गजानन यावले, ओमप्रकाश नागर, राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे । सायंकाल सत्यधाम पर सर्वधर्म नाम संकीत्रन आयोजित किये गये । महामंगल आरती श्रीमती लीला मुजाल्दे द्वारा उतारी गई ।तत्पश्चात बौद्धिक प्रवचन का आयोजन किया गया । अन्त में विभूति प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कराते नेशनल चेम्पीयनशीप मे चयन
झाबूआ---मध्यप्रदेश कराते संघ के तत्वाधान में कराते एसोसिएशन आफ इंडिया के नेशनल कराते चैम्पियनशीप के लिये राज्यस्तरिय चयनस्पर्धा भोपाल टी.टी. नगर स्टैडियम में रखी गई। जिला कराते डेवलपमेंट एसोसियन के माध्यम से जिले के स्वास्तिक सिकरवार, लोकेन्द्र शांकला, खुशाल भुरिया, राजा अरोरा, हिमान्शु सिह, दिनेश खराड़ी, कुु.नीधी त्रिपाठी, कु. अनुष्का, कु. नंदिता कृष्णे और कु. मोक्षदा जोशी ने इस स्पर्धा में भाग लिया और सराहनिय प्रदर्शन किया। जिले से पहली बार सेनसाई प्रदीप कनाड़े इस चयन स्पर्धा मंे निर्णायक रहे। और उनका चयन कराते एसोसिएशन आॅफ इंडिया के नेशनल कराते चैम्पियनशीप में निर्णायक के लिये हुआ। संघ सचिव सेनसाई प्रदीप कनाड़े ने बताया कि जिला कराते टीम सतत् अभ्यास में जुटी है।ये खिलाड़ी हाउसिंग बौर्ड स्थित कराते-डोजो में रोज सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे कराते खेल का अभ्यास कर रहे है। सेनसाई ने बताया कि जिला टीम जूलाई मे होने वाले गोवा नेशनल में भाग लेगी। मध्यप्रदेश कराते संघ सचिव श्री रतन गंभीर उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिह तोमर एवं तकनिकी निर्देशक श्री जयदेव शर्मा ने जिला कराते टीम को आगामी नेशनल के लिये शुभकामनाएं दी।
ढेबरखास की एएनएम, स्वास्थ्य सुपर वायजर, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता,
- सहायिका एवं आशा पर होगी एफआईआर
- सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू का वेतन आहरण शत-प्रतिशत
- टीकाकरण करने के बाद ही किया जाएगा
झाबुआ--- खसरा बीमारी से पीडित बच्चों की स्थिति जानने के लिए आज 7 मई को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मदरानी, आमलीयामाल, ढेबर खास एवं बरनाली का भ्रमण किया। गाॅवों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की गाॅव में बच्चे बीमार है तो उनका उपचार करवाने के लिए कहा। एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के टीकाकरण रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पाया कि ग्राम ढेबर खास में ग्रामीण अमले एएनएम, स्वास्थ्य सुपरवायजर, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकत्र्ता द्वारा गाॅव के बच्चों के टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरती गई है। गाॅव के बच्चो का टीकाकरण नहीं किया गया था। इसी कारण उन्हें खसरे की बीमारी हुई एवं इनकी लापरवाही के चलतें उन्हें समय पर उपचार भी नहीं दिया जा सका। गाॅव के कुछ बच्चों के टीकाकरण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम ढेबर खास की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, स्वास्थ्य सुपरवायजर एवं आशा कार्यकत्र्ता पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
मुख्यालय पर नहीं रहेगे, तो नौकरी भी नहीं रहेगी
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के सभी एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम को अपने मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया। जो एमपीडब्ल्यू एएनएम मुख्यालय पर नहीं रहेगे उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करे एवं क्षेत्र के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है ऐसा प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे तभी मई माह का वेतन आहरण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर,जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट, एसडीएम श्री पी.एस चैहान सहित तहसीलदार मेघनगर श्री मधुवन्त राव ध्रुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर, सीडीपीओं मेघनगर सहित ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय शासकीय सेवक उपस्थित थे।
खसरा की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली आपात बैठक
टीम गठित कर घर-घर जाकर सर्वे करने के दिये निर्देश, कोटवार स्थानीय भाषा में मुनादी करे
झाबुआ ---- क्षेत्र में खसरा बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक आज 6 मई को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री बी. चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मीजल्स/खसरा बीमारी के संबंध में लोगो में जागृति पैदा की जाये। इसके लिए ग्राम में कोटवार से स्थानीय भाषा में मुनादी करवाये। प्रत्येक गाॅव में आशा,आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिंका की एक टीम बनाकर घर-घर बच्चो का सर्वे करवाये।
पटवारी टीम को सुपरवाइज करेगे।
सर्वे के दौरान मिले मीजल्स संभांवित बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर दो टाइम खाना देना सुनिश्चित करे। सुबह 8.30 बजे एवं शाम को 4 से 5 बजे के बीच। बच्चों को ओ आर एस के पैकेट,एन्टीबायोटिक घर-घर जाकर प्रदाय करवाये। ऐसे बच्चे जो बीमार है, उनको निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर उपचार करवाये। खसरा रोग की रोकथाम के लिए आयुष के डाॅक्टरो की भी ड्यूटी लगाये जाये। 16 से 24 माह तक के ऐसे बच्चे जो टीका करण के दौरान मीजल्स के टीके लगने से छूट गये हो, उन्हें टीका अनिवार्य रूप से लगवाये। 5 वर्ष की उम्र के बच्चे जिन्हे खसरा का दूसरा टीका नहीं लगा है, उन्हें दूसरा टीका लगवाये क्षैत्र की एएनएम, सेक्टर अधिकारी एवं बीएमओं गंभीर पीडित बच्चों को जननी एक्सप्रेस वाहन से पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचा कर उपचार करवाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर, जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट एस.डी.एमझाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, एसडीएम थांदला श्री पी.एम चैहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
कोटवार स्थानीय भाषा में करेगा मुनादी
गाॅव में कोटवार ग्रामीणो को स्थानीय भाषा में मुनादी कर यह बतायेगा कि जिस किसी को भी बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, आंखों में लालपन के साथ शरीर पर माथे से लेकर बदन पर लाल-लाल छोटे-छोटे दाने निकले हो यह खसरा के लक्षण हो सकते है इसके लिये वह पास के ग्राम आरोग्य केन्द्र, आंगनवाडी केद्र व स्वास्थ्य केन्द्र पर तत्काल पहुॅच कर इलाज लेवे।
अपील
खसरा (मिजल्स) एक संक्रामक रोग है, जिसमें व्यक्ति को बुखार सर्दी, खासी,जुकाम, आंखों में लालंपन के साथ शरीर पर माथे से लेकर बदन पर लाल-लालछोटे-छोटे दाने निकल जाते है। समय पर उपचार मिल जाने पर इससे होने वाले गंभीर दुष्परिणाम जैसे अंधापन, बेहरापन, निर्जलीकरण, निमोनिया इत्यादि से बचा किया जा सकता है। इस प्रकार के किसी भी लक्षण वाले मरीज तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर डाॅक्टर से उपचार लेवे। याद रखिये खसरा रोग माताजी से नही होता है। यह एक वायरस से होता है। जो वायु में संक्रमण से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को फैलता है। अतः मैं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर आमजनता से अपील करता हॅॅू कि ग्रामीण क्षेत्रीय जनता में यह जन जागृति फैलाये कि खसरा बीमारी को माताजी न मानकर उक्त लक्षण वाले मरीजों को पास के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जावे। उचित चिकित्सीय उपचार के अभाव में बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता है। इस बीमारी का पूरा इलाज शासकीय अस्पताल में निःशुल्क किया जाता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 8,9 एवं 12 मई को
- ऋण वितरण के लिए एडीओ बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करेगे
- ऋण स्वीकृति में आना कानी करने वाले बैंक शाखा प्रबंधक के
- विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी
झाबुआ---मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के ध्यान में यह लाया गया कि इस योजना में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की 50 प्रतिशत पूर्ति ही हो पाई है। लक्ष्य पूर्ति शत-प्रतिशत नहीं हो पाने का कारण बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण स्वीकृति में रूचि नहीं लिया जाना बताया गया। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. को निर्देशित किया कि वे विकासखण्ड के एडीओ को बैंक शाखा प्रबंधको से संपर्क कर प्रकरणो के निराकरण की कार्यवाही 15 मई तक करवाना सुनिश्चित करे। यदि एडीओ के संपर्क करने के बाद भी बैंक शाखा प्रबंधक प्रकरणों में हितग्राहियों को स्व.रोजगार के लिए ऋण स्वीकृति में आनाकानी करे तो बताये। संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण वितरण की कार्यवाही करने के लिए 8, 9 एवं 12 मई तक एडीओ बैंक शाखा प्रबंधको से व्यक्तिगत संपर्क करेगे। इसके लिए विकासखण्डवार एडीओं को उत्तरदायित्व दिया गया है। 8 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, भारतीय स्टेंट बैंक आजाद चैंक, भारतीय स्टेट बैंक राजवाडा चैक एवं विजया बैंक में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर भारतीय स्टेट बैंक झण्डा चैक पेटलावद सी.सी.बी.पेटलावद,सी.सी.बी.बामनिया, सी.सी.बी. सांरगी में बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल भारतीय स्टेट बैंक एडीबी थांदला, भारतीय स्टेट बैंक महात्मा गांधी मार्ग थांदला, भारतीय स्टेंट बैंक खवासा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक रंभापुर, सी.सी.बी मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा रामा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कालीदेवी में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे भारतीय स्टेट बैंक राणापुर में संपर्क करेगे। 9 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, पंजाब नेशनल बैकं, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैक आॅफ इडिया में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर भारतीय स्टेट बैंक कानवन रोड, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक बोलासा से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक खवासा भारतीय स्टेट बैंक एडीबी, भारतीय स्टेट बैंक म.गा. मार्ग थांदला में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक रंभापुर, सी.सी.बी. मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कालीदेवी में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक समोई में संपर्क करेगे। 12 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, बैक आॅफ बडोदा,बैंक आफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैेक आजाद चोैक झाबुआ नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कल्याणपुरा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर बैंक आॅफ बडोदा बामनिया, भारतीय स्टेट बैंक झण्डा चैक, भारतीय स्टेट बैंक कानवन रोड पेटलावद से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक खवासा, भारतीय स्टेट बैंक एडीबी थांदला, भारतीय स्टेट बैंक महात्मा गांधी मार्ग थांदला, में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक मेघनगर, सी.सी.बी मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा , सी.सी.बी.पारा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कुन्दनपुर एवं भारतीय स्टेट बैंक में संपर्क करेगे। उपरोक्त दिनांको में यदि किसी हितग्राही का ऋण वितरण नहीं हो पाता है, तब दिनांक 13 मई 2014 को शाखा प्रबंधक से संपर्क कर ऋण वितरण की कार्यवाही 100 प्रतिशत की जायेगी।
बाल विवाह रोकने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
झाबुआ----जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर एवं परियोजना कार्यालय में कंट्रोल स्थापित कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार जिला कार्यालय में आर0एस0बघेल जिला महिला संशक्तिकरण अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिनका मो.न. 9630662451 एवं कार्यालय का फोन न. 07392-244397 है। थांदला परियोजना अधिकारी श्रीमती अंगुरबाला भूरिया को थांदला के लिए को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। जिनका मोबाईल न. 9179368365 कार्यालय का फोन न. 07390-283359 है। पेटलावद में सुश्री जमना भूरिया परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। मोबाईल न. 9575461900 कार्यालय फोन न. 07391-265865 है। मेघनगर में सुश्री वर्षा चैहान प्रभारी परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। मोबाईल न. 9424071123 कार्यालय का नम्बर 07390-284420 है। झाबुआ में श्री कमलसिंह निंगवाल परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। मोबाईल न. 9754720343 कार्यालय का नम्बर 07392-245543 है। रामा में श्री संजय कंवारे प्रभारी परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। मोबाईल न. 9179354004 कार्यालय का नम्बर 07392-282236 है। राणापुर में श्री निर्भय सिंह पटेल परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। जिनका मोबाईल न. 9893892583 कार्यालय का नम्बर 07392-283359 है। क्षेत्र में बाल विवाह की जानकारी मिलते ही उक्त प्रभारी अधिकारियों को उनके मोबाईल अथवा दूरभाष पर संपर्क कर बाल विवाह की सूचना दे सकते है।
कंट्रोल रूम प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा
बाल विवाह रोकथाम अभियान 2014 अन्तर्गत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थापित कन्ट्रोल रूम 30 मई 2014 तक नियमित प्रातः 9 बजे से सायं 6.00 बजे तक खुला रखा जावे। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जावे संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत करावेगे व बाल विकास परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर महिला संशक्तिकरण कार्यालय को अवगत करावेगे।
जलने से दो की मौत
झाबूआ---फरियादी संजय पिता पुनिया, उम्र 27 वर्ष निवासी वार्डबाय, जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि नुतकी पति बादल, उम्र 40 वर्ष निवासी देवली को जली हुई अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र्र 15/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक 06.05.2014 को पुनमचंद पिता रमेश जमरा निवासी भाभरा की मृत्यु स्टोव भभकने के कारण जलने से हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र्र 14/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।
शराब न पिने कि बात पर की हत्या
झाबूआ--घटना दिनांक 06.05.2014 को आरोपी जालु पिता मानसिंह उम्र 30-32 वर्ष, निवासी टेमरिया भाटखेडी फलिया ने अपने पिता मानसिंह पिता रूपा, उम्र 55 वर्ष निवासी टेमरिया भाटखेडी फलिया को, शराब पीने से मना करने की बात को लेकर लकडी से पीठ, बायें हाथ बांएं पैर पर मारपीट की थी, जिससे आई चोटों से मानसिंह की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में आरोपी जालु के विरूद्ध थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 167/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पत्नी बनाने कि लिए किया अपहरण
झाबूआ---फरियादी गटु पिता थावरा भाबर, उम्र 50 वर्ष ने बताया कि उसकी लड़की आशा शौच हेतु घर से बाहर जा रही थी। आरोपी मनीष पिता नरसिंह गरवाल, निवासी खामड़ीपाड़ा जबरन मुंह दबाकर पकड़कर अपनी पत्नी बनाने की नीयत से ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 164/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जानवर सहित हजारो का सामान चोरी
झाबूआ---फरियादिया लालीबाई पति जगन किराडि़़या, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रहेडदा ने बताया कि उनका परिवार घर के बहार आंगन में सोये थे। सुबह घर के अंदर जाकर देखा तो 20,000/-रूपये नगदी, एक सफेद काला बैल कीमती 3000/-रूपये का व कपडे बर्तन घर के कागजाद राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज कुल 23,000/-रूपये आदि अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मेंें अपराध क्र0 315/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ब्रजभुषण पिता नारोतम परिहार, उम्र 32 वर्ष निवासी अमरगढ ने बताया कि उसने मोटर सायकल क्रमांक-एम0पी0-45-एमबी-3841 दोस्त की दुकान पर खडी की थी। मको0सा0 को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद मेंें अपराध क्र0 165/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।