बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के अपने आह्वान पर कायम रहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधना जारी रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि 'ममता की सत्ता की भूख बढ़ती जा रही है।' ममता को 'दीदी'कह कर संबोधित करते हुए मोदी ने हैरत जताई कि आखिर क्यों तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख जिन्होंने 2005 में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ने पर चिंता जताई थी, अब उनके समर्थन में बोलने लगी हैं।
भाजपा नेता ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, "दीदी वे आप ही थीं जिन्होंने 2005 में संसद में (उप) अध्यक्ष पर कागज फेंकते हुए चिल्लाई थीं और कहा था कि किस तरह ये घुसपैठिए बंगाल को तबाह कर रहे हैं और उन्हें खदेड़ने की इच्छा जाहिर की थी। जो बात आपने 2005 में कही थी, मोदी उसे ही दोहरा रहा है।"
यह दावा करते हुए कि बंगाल के लोग रोजगार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को थाली में परोस कर दिया जा रहा है, मोदी ने ममता को सर्वोच्च न्यायालय के उस कथन की याद दिलाई जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि घुसपैठ भारत पर एक आक्रमण की तरह है।
मोदी ने कहा, "अब दीदी बहुत गुस्से में हैं। मुझे यह कहने में कहीं से भी संकोच नहीं है कि घुसपैठ रुकनी चाहिए, लेकिन दीदी यदि आपमें साहस है तो फिर सर्वोच्च न्यायालय की आलोचना कीजिए जिसने कहा था कि घुसपैठ भारत पर आक्रमण की तरह है।"