शहर की कई प्रमुख महिला हस्तियों ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। महिलाओं की ओर से प्रेषित समर्थन पत्र में ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन, बुनकर महिलाओं की तरफ से जागृति राही, काशी विद्यापीठ की प्रोफेसर शाइना रिजवी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनीता चन्द्रा, शारीरिक रूप से विकलांग सुनीता तिवारी और कई अन्य महिलाओं के नाम शामिल हैं।
केजरीवाल के पक्ष में लिखे पत्र में समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़ी इन महिलाओं ने कहा है कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की समस्याओं को सबसे अच्छे तरीके से समझती है। पत्र में बनारस की महिलाओं से अपील किया गया है कि उन्हें आप का ही साथ देना चाहिए, क्योंकि बाकी पार्टियां महिला सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर केवल दिखावा करती हैं, और कोई काम नहीं करतीं।
केजरीवाल लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से आप के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा भाजपा के नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय, सपा के कैलाश चौरसिया, बसपा के विजय जायसवाल और तृणमूल कांग्रेस की इंदिरा तिवारी भी चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी में मतदान 12 मई को होना है।