Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अमेठी में कुमार विश्वास को काले झंडे

$
0
0

kumar vishwas black flag
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली करने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास का रास्ते में विरोध हुआ और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। लखनऊ से सड़क मार्ग से अमेठी जा रहे कुमार विश्वास को जगदीशपुर में भीड़ ने काले झंडे दिखाए। भीड़ ने विश्वास का पुतला फूंका और उनके वाहन पर काली स्याही फेंकी।


प्रदर्शनकारी 'कुमार विश्वास वापस जाओ'और 'कुमार विश्वास मुर्दाबाद'के नारे लगा रहे थे। मौके पर पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे, लेकिन वे प्रदर्शनकारियों को रोक पाने में सफल नहीं हो पाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वे कुमार विश्वास का विरोध उनके इमाम हुसैन को लेकर दिए विवादास्पद बयान के लिए कर रहे हैं, जिससे लोगों की भावना आहत हुई है।



आप नेता संजय सिंह ने पूरे विरोध को प्रायोजित बताते हुए कहा कि इस विरोध के पीछे कांग्रेस की साजिश हो सकती है। गौरतलब है कि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके कुमार विश्वास गौरीगंज में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जिसे जन विश्वास रैली का नाम दिया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>