काउंटिग हाल के फोटोग्राफ लेने की अनुमति नही होगी
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की 16 मई को होने वाली मतगणना केन्द्र की मीडिया को फोटोग्राफ अथवा वीडियोग्राफी करने की मनाही की है। आयोग ने कहा है कि केवल अधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्र्रिया की रिकार्डिंग की अनुमति होगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि गणना हाल में धूम्रपान की भी अनुमति नही होगी। गणना हाल मंे रिटर्निंग आफीसर और आयोग के प्रेक्षकों को छोड़कर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
गणना क्षेत्र में एसटीडीयुक्त फोन की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकरी को दिए गए निर्देशों में आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक गणना केन्द्र पर एसटीडी सुविधायुक्त टेलीफोन, फैक्स, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, इन्टरनेट सहित सुसज्जित एक सम्पर्क कक्ष स्थापित होगा। अधिकारियों के लिए टेबल, कुर्सियां इस कक्ष में लगाई जायेगी। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों से सीधी बात करने के लिए हाॅट लाइन की सुविधा रखने को कहा है। आयोग ने कहा है कि गणना केन्द्र में एक कक्ष आब्जर्वर के लिए आरक्षित रखा जायेगा। जहां से वे गोपनीयता के साथ आयोग से सम्पर्क कर सकें।
मीडिया कक्ष
एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में मतगणना केन्द्र के समीप मीडिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा। मीडियाकर्मियों के लिए हर सेन्टर पर पर्याप्त लम्बाई-चैड़ाई का कक्ष मुख्य मतगणना हाल से थोड़ी दूरी पर तथा अलग से एक मीडिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा। इसमें फोन, फैक्स, डाटा कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। रिटर्निंग आफीसर द्वारा मीडिया सेन्टर में मीडियाकर्मियों से समन्वय के लिए जनसम्पर्क विभाग कोे नियुक्त किया है। उपरोक्त के परिपेक्ष्य में मीडिया सेन्टर में मतगणना की जानकारी देने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।