बिहार के 12 जिलों के युवकों को भारतीय थल सेना में सैनिक बनने का सुनहरा अवसर आया है। इसके लिए सेना ने 12 मई से 6 जून तक कटिहार में एक विशेष भर्ती रैली का आयोजन करेगी। भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए अपना शैक्षणिक, आवास और चरित्र प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा।
कटिहार के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक [भर्ती] कर्नल जीएस राडकर ने बताया कि यह मौका बांका, खगड़िया, सुपौल, अररिया, सहरसा, बेगूसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया और किशनगंज के युवकों दिया जाएगा। भर्ती के अंतिम दिन 6 जून को एनसीसी ए, बी और सी प्रमाण पत्र धारकों के लिए आरक्षित किया गया है।