तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की ओर से बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले का सिलसिला जारी है। ममता ने आज प. बंगाल के बहरामपुर में रैली के दौरान एक बार फिर मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोले। ममता ने कहा कि अगर मैं दिल्ली में होती तो मोदी को जेल भेज देती। कांग्रेस में ऐसी हिम्मत नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बहाने कांग्रेस पर आज हमला किया और कहा कि उसमें बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है। ममता ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाना बनाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस भयाक्रांत है और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने से घबरा रही है। कांग्रेस मैच फिक्सिंग में व्यस्त है और मोदी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोल रही है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के स्थान पर दिल्ली में होती तो मोदी को जेल भेज देतीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मोदी नतीजों से पहले ही प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से पहले उसके विवाह की तारीख तय कर दी गई है।
मोदी पर अपने तेवरों को और तीखा करते हुए ममता ने कहा कि मैं आपको बात देना चाहती हूं अपना बोरिया बिस्तर बांध कर तैयार रखो जब मतगणना पूरी हो जाएगी बंगाल के लोग आपको भाग देंगे। एक इंटरव्यू में मोदी के तृणमूल से समर्थन की संभावना के मुद्दे पर ममता ने कहा कि अगर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो उनके दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। दरअसल, कुछ दिनों से ममता की ओर से मोदी पर हमले का सिलसिला जारी है। बीजेपी की पश्चिम बंगाल की रैलियों में मोदी ने ममता पर सारधा घोटाले और उनकी निजी पेंटिंग की नीलामी को लेकर सवाल उठाया था। तभी से ममता और उनके सांसदों ने मोदी को निशाने पर ले लिया है।
इससे पहले अपनी रैलियों में ममता मोदी को दानव तक कह चुकी हैं। ममता ने ये भी बयान दिया था कि मोदी को कमर में रस्सी बांधकर जेल भेज देना चाहिए। वह मोदी को पूंछ में आग लगाकर घूमने वाले इंसान तक बता चुकी हैं। इसके अलावा वह मोदी को गधा और दंगा बाबू भी बोल चुकी हैं। हालांकि मोदी और बीजेपी की तरफ से इसका कोई जवाब अब तक नहीं आया है।