चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की इस कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो 22,000 लोग मारे जाएंगे।वहीं आयोग ने यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए कि अमेठी में बुधवार को मतदान केंद्र के ईवीएम क्षेत्र में दाखिल होकर क्या राहुल ने कानूनों का उल्लंघन किया।
यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आलोक तिवारी और के विजयेंद्र पांडियन अमेठी पहुंच गए हैं। वे मौके पर विस्तृत जांच करेंगे। आयोग को सोमवार तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है और उसी दिन इस मुद्दे पर विचार किया जा सकता है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने एक मैराथन बैठक के बाद आयोग ने फैसला किया कि इस मामले में किसी तरह का निर्णय लेने से पहले यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में विस्तृत जांच करेंगे। वहीं चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने भी कहा था कि आयोग इस मुद्दे पर फैसला ले रहा है। इसे टालने की कोशिश नहीं कर रहा।
वहीं राहुल गांधी के एक मई को सोलन में दिए गए भाषण मामले में आयोग ने 12 मई तक उनसे जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया कि आयोग की प्रथम दृष्टया यह राय है, बयान देकर उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस भाषण में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो 22 हजार लोग मारे जाएंगे। भाजपा ने इस मामले में 3 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।