भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि वाराणसी में मोदी की कोई लहर नहीं है और यहां के लोग किसी बाहरी को नहीं चुनेंगे। अजय राय ने कहा कि वाराणसी में मोदी की कोई लहर नहीं है। यहां पर केवल गंगा मैया की लहर है।
राय ने कहा कि वाराणसी के लोगों ने तय कर लिया है कि वे किसी बाहरी के बजाय अपने बीच के अपने भाई को चुनाव जिताएंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में बाहर से चुनाव लड़ने आए मोदी और अरविंद केजरीवाल चुनाव के बाद वाराणसी में नजर नहीं आएंगे।
मोदी के गुरुवार को हुए रोड शो के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि शनिवार को राहुल गांधी का वाराणसी में होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा। अजय राय ने पिछला चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे। इस बार उन्हें कौमी एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी समर्थन दे रहे हैं, जो पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर थे।