बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड में शुक्रवार की देर रात तीन घरों में आग लग गई। इस घटना में एक कमरे में सोए तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर गांव निवासी वीरेन मंडल के घर में रात को सभी लोग सोए हुए थे कि घर में जल रहा दीया किसी तरह गिर गया और घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट बढ़ती गई और पास के तीन घरों को चपेट में ले लिया। बड़े लोग तो किसी तरह घर से निकल गए परंतु एक कमरे में सोए तीन बच्चे नहीं निकल सके। इन तीनों बच्चों की मौत आग से झुलसने से हो गई।
तीनों बच्चों की उम्र तीन से दस वर्ष के बीच बताई जा रही है। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं।