भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी जन्मभूमि ही नरेन्द्र मोदी की कर्मभूमि बनेगी और इसके लिए यहां के मतदाता अपना पूरा सहयोग करें। राजनाथ ने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री बनारस से ही होगा। उन्होंने कहा कि 12 मई को जाति व मजहब से ऊपर उठकर देश में विकास व सुशासन के लिए काशी से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पक्ष में एकजुट होकर वोट दें।
कैन्टोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राजनाथ ने कहा, "मतदान करना सामान्य धर्म नहीं राष्ट्रधर्म है इसलिए सभी मतदाताओं को इस धर्म का निर्वाह करना चाहिए।"उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिया कि वे हर धर्म व जाति के मतदाताओं के घर जाकर लोंगो से मतदान करने की अपील करें। मतदाता उनके पक्ष में वोट दें अथवा नहीं, यह महत्वपूर्ण विषय नहीं है लेकिन स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरुरीं है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे देश का दौरा करने के बाद उन्होंने जो निष्कर्ष निकाला है उससे लगता है कि देश की जनता ने अपनी सरकार और अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का लोकसभा का चुनाव अलग ढंग का है। यह किसी के प्रति सहानुभूति नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के मुद्दे पर हो रहा है।
एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की कि वह निष्पक्ष चुनाव कराएगा और पिछले चरणों में हुए मतदान के दौरान जो कुछ हुआ उसके मद्देनजर संवेदनशील बूथों पर केन्द्रीय बल लगाकर शान्तिपूर्ण मतदान कराने की मांग की।