Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

काशी में जमे बाहरी तत्वों को तत्काल हटाए आयोग : मायावती

$
0
0

mayawati
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि वाराणसी में सभी विरोधी पार्टियां बाहरी लोगों के भरोसे अपनी-अपनी हवा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मायावती ने निर्वाचन आयोग से यह भी मांग की है कि बाहर से आए हुए लोगों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें वहां से हटाया जाए। 

लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मायावती ने यह बातें कही। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता रोड शो के बहाने बाहरी लोगों का जमावड़ा कर काशी के लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं।

मायावती ने कहा, "रोड शो के बहाने हवा बनाने की कोशिश की जा रही है। सभी लोगों के कार्यक्रम में बाहर से आए हुए लोगों की भीड़ थी। इनके रोड शो की वजह से ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।"मयावती ने निर्वाचन आयोग से यह भी मांग कि है कि भविष्य में रोड शो जैसे कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई जाए ताकि इसकी वजह से लोगों को परेशानी न हो।

बसपा मुखिया ने कहा कि मोदी के रोड शो के दौरान बाहर से आए हुए लोग बनारस में बड़े पैमाने पर जमे हुए हैं। लोग मंदिरों में दर्शन और पर्यटक बनकर रूके हुए हैं। इन सब लोगों को समय रहते बाहर निकाला जाए। मतदान के दिन ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।

मायावती ने कहा, "निर्वाचन आयोग तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर बाहर से आये हुए लोगों को चिन्हित कर वहां से हटाने का काम करे।"मायावती ने मोदी पर चुनाव के दौरान जातिवादी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles