पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की। सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने रविवार को बताया, "पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में नांगी टिकरी बटालियन क्षेत्र में युद्धविराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी शनिवार रात 10.35 बजे शुरू हुई। उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से हमारे ठिकानों पर गोलीबारी की।" उन्होंने कहा, "हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।"
पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन वाले दिन ही भारतीय सेना ने पुंछ जिले में दो घुसपैठियों को मार गिराया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए थे। वरिष्ठ सैन्य एवं खुफिया अधिकारियों का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे अलगाववादी आतंकवादियों को आड़ देने के लिए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।