Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 मई)

$
0
0
भाजायुमो की नगर कार्यकारिणी घोषित
छतरपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विनय तिवारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. घासीराम पटेल, महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविन्द्र पटैरिया की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर कार्यकारिणी घोषित कर दी। घोषित कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री,  7 मंत्री, 1 कार्यालय मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। भाजायुमो के नगर अध्यक्ष विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारिणी में सुषील दीक्षित, राॅकी ठाकुर, राहुल यादव, अभिलाष मिश्रा, दीपक यादव, मुकेष यादव, विकाष चैरसिया को उपाध्यक्ष, आषीष पाठक, सुरेन्द्र सिंह तोमर को महामंत्री, शैलेन्द्र चैबे, प्रमोद कुषवाहा, संर्घष दुबे, धीरज साहू, चुन्नी सोनकिया, मनीष रैकवार, राहुल असाटी, प्रदीप गुप्ता व विपिन को मंत्री एवं बंटी त्रिपाठी अरविन्द्र पटेल को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रोहित गोस्वामी को एवं नितेष राय को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है।

तहसीलदार, आरआई एवं एसआई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बड़ामलहरा।  जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में तहसीलदार, आरआई, एसआई सहित 6 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।  एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि जे.एम.एफ.सी. बड़ामलहरा नीरज सोनी ने शासकीय अभिलेखों में जमीन की हेरफेर करने के मामले में तहसीलदार, तत्कालीन पटवारी, एसआई सहित छ: लोगों पर धोखाधड़ी करने पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120वी के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। मामला दर्ज होने पर तहसीलदार फेरन सिंह रूगर तहसील भुगावली जिला अशोकनगर, आरआई भू-अभिलेख पन्ना और एसआई संतोष जामरा पुलिस थाना विनायका जिला सागर सहित छ: लोगों को अदालत ने हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। मामला
दर्ज होने की सूचना मिलने के बावजूद भी जब उक्त सभी अभियुक्त श्री सोनी की अदालत में हाजिर नहीं हुए तब अदालत द्वारा तहसीलदार, आरआई, एसआई सहित सभी छ: लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है। 
क्या है मामला- जनवरी 2014 में राजाराम यादव, शंकर यादव और श्रीमती गुड्डी यादव निवासी मारोतखेरा (बमनौरा) ने न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की अदालत ने इस आशय का इस्तगासा पेश किया था कि वे सन् 1980 से बमनौरा मौजा स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 3616 और 3617 में काबिज होकर कास्तकारी कर रहे है और शासन के द्वारा समय-समय पर उक्त जमीन के संबंध में जुर्माना भी लिया जाता है। हल्काई यादव, काशीराम यादव निवासी बहसखेरा ने षडयंत्र कर अपने नाम पर सुम्मेर सिंह, लक्ष्मण सिंह निवासी बमनौरा के नाम से उक्त शासकीय भूमियों के संबंध में फर्जी बसीयत सन् 1986 में बनवा ली थी। बमनौरा के पूर्व सरपंच देवी सिंह ने बमनौरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई एस.के. जामरा से मिलकर नियम विरूद्ध तरीके से सुम्मेर सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। इस संबंध में राजाराम के वकील राजेंद्र जैन ने श्री सोनी की अदालत में सभी कागजात पेश किए है। मौजा बमनौरा के तत्कालीन पटवारी रतन सिंह गौढ़ और घुवारा के तत्कालीन तहसीलदार फेरन सिंह रूगर से मिलकर उक्त शासकीय जमीनों के संबंध में राजस्व अभिलेखों में हेरफेर की गयी, जबकि पटवारी के द्वारा कई बार राजाराम यादव बगैरह को उक्त शासकीय जमीनों में काबिज होने के संबंध में प्रमाणित किया गया, किंतु फर्जी तरीके से वर्ष 2010 में उक्त शासकीय जमीनों को राजस्व रिकार्ड में हेरफेर की गयी। जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत ने मामले की जांच कराकर सुनवाई करने के बाद राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका उपयोग करने का आरोप पाए जाने पर तहसीलदार, एसआई , पटवारी के खिलाफ संज्ञान लेकर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120वी के तहत मामला दर्ज किया था।

गोवा ने जीता आॅल इंडिया ग्र्रामीण क्रिकेट टुर्नामेंट

balaghat news
बालाघाट। म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ एंव म.प्र. ग्रामीण क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में 5 वीं आल इंडिया ग्रामीण चेम्पियनशीप का फायनल मुकाबला महाराष्ट एंव गोवा के मध्य खेला गया जिसमें बतौर अतिथि म.प्र. ग्रामीण क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, प्रदेश सचिव ओमेन्द्र बिसेन, जिलाध्यक्ष ललीत प्रधान, अजहर कुरैशी, श्रवण शर्मा, संदीप आश्वले, मदन ब्रदर, किरण खंडागले, एजे शेख, संजय गमरे, जे फैययाज, राजेन्द्र तुफे, डाॅ पी जी मगदूम मौजूद थे। प्रतियोगिता की खिताबी भिडत में महाराष्ट ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फेसला किया। गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये जिसमें वैभव पाटिल ने 45 रन एंव अजीत ने 25 रन का योगदान दिया। महाराष्ट की ओर से अमजद ने 4 विकेट, विलास ने 2 विकेट रिजवान, सोमनाथ, नितिन ने 1-1 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी खेलने उतरी महाराष्ट की टीम 17 ओवर में 84 रन ही बना सकी। महाराष्ट की ओर से सोमनाथ ने 15 रनो का सर्वाधिक योगदान दिया बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकडा पार नही कर पाया। गोवा की ओर से दर्शन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट प्राप्त किये। यह मैच गोवा ने 45 रन से जीतकर 5 वीं आॅल इंडिया चेम्पिन टाफी पर अपना कब्जा किया। मैच में एम्पायर की भूमिका अजहर कुरैशी, राजेन्द्र थुपे ने निभाई। वहीं स्कोरर के रूप में प्रांजल सिरसाम एंव कामेन्टेटर रजनीश राॅहंगडाले द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। प्रतियोगिता में मैन आॅफ द सीरिज वैभव पाटिल गोवा एंव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दर्शन गोवा व फायनल मैच का मैन आॅफ द मैच दर्शन गोवा को 6 विकेट हासिल करने की बदौलत चुना गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतू म.प्र. ग्रामीण क्रिकेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, प्रदेश सचिव ओमेन्द्र बिसेन, नईम खान, अजहर कुरैशी, रजनीश राॅहंगडाले, तपेश हरिनखेडे, सतेन्द्र राॅय, ललित प्रधान, जितेन्द्र मंगलानी, प्रमोद कनौजिया, आकाश श्रीवास्तव, अतुल त्रिवेदी, रोहित दुबे, अमित असाटी, संदीप आश्वले, सहित समस्त खिलाडियो ने खेल प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया है।




Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>