उड़िया फिल्मों के अभिनेता शरत पुजारी का यहां सोमवार तड़के उनके घर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। शरत के अभिनेता बेटे सौमेन पुजारी ने बताया, "उन्हें देर रात करीब 12.30 बजे दिल का दौरा पड़ा।"शरत के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार भुवनेश्वर से करीब 55 किलोमीटर दूर पुरी में दिन में होगा। उन्होंने वर्ष 1958 में पश्चिमी ओडिशा के एक निजी कॉलेज में शिक्षक के पद पर रहते हुए उड़िया फिल्मोद्योग में कदम रखा। उन्होंने करीब 50 फिल्मों में अभिनय किया।
नायक के रूप में उनकी कुछ मशहूर उड़िया फिल्मों में 'तपोई', 'अशांत गृह', 'अस्तराग'और 'साधना'शामिल हैं। हालांकि, ये फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल नहीं रहीं। शरत वर्ष 1994 में भुवनेश्वर के सरकारी संगीत नाटक महाविद्यालय से बतौर प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए।
उनकी आखिरी फिल्म 'पूजा पैन फुलैती'थी, जो वर्ष 2007 में रिलीज हुई। उन्हें उड़िया में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। फिल्मों के अलावा वह सामाजिक कार्य से भी जुड़े हुए थे। पिपुल्स कल्चरल सेंटर नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) के सचिव रंजन मोहंती ने बताया, "उनका निधन फिल्मोद्योग और सामाजिक क्षेत्र दोनों में ही एक रिक्तता ले आया है, जिसे भरा नहीं जा सकता।"