बाजार की तेजी थमती नजर नहीं आ रही है। सेंसेक्स ने 450 अंक से ज्यादा छलांग लगाई और 23453 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी भी 7000 के बेहद करीब पहुंचा है। निफ्टी ने 6988 का नया लाइफ हाई बनाया है।
दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 23424 और निफ्टी 118 अंक चढ़कर 6977 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयरों में 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। स्मॉलकैप शेयरों में 0.7 फीसदी की मजबूती है। बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल, ऑटो शेयर 2.5-2 फीसदी चढ़े हैं। एफएमसीजी शेयरों में 1.5 फीसदी की तेजी है। तकनीकी शेयरों में हल्की बढ़त है। हेल्थकेयर शेयर करीब 1 फीसदी टूटे हैं। आईटी शेयर भी फिसले हैं।
निफ्टी शेयरों में एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, डीएलएफ, बीएचईएल, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एलएंडटी करीब 4.5-2.5 फीसदी उछले हैं। दिग्गजों में यूनाइटेड स्पिरिट्स, सन फार्मा, विप्रो, सिप्ला, लुपिन, टीसीएस, हिंडाल्को में 2.25-1 फीसदी की गिरावट है।
मिडकैप शेयरों में आईआरबी इंफ्रा, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, टॉरेंट पावर, अशोक लेलैंड, पुंज लॉएड 15.3-9 फीसदी चढ़े हैं। वहीं यूनिकेम लैब्स, कॉरपोरेशन बैंक, रिस्पॉन्सिव इंड, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास, मैक्स इंडिया 5-3 फीसदी गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में प्रकाश इंड, जीओएल ऑफशोर, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शंस, केईसी इंटरनेशनल, एनबीसीसी 16.2-8.4 फीसदी उछले हैं। वहीं न्यूक्लस सॉफ्टवेयर, एस मोबिलिटी, पीएफएल इंफोटेक, एनआरबी बेयरिंग्स, राज टेलिविजन 6.5-4.3 फीसदी टूटे हैं।