ज्ञानोदय एम.सी.ए. का शैक्षणिक भ्रमण एवं सेमिनार सम्पन्न
- ‘‘45 छात्रों ने की सेमिनार मे सक्रिय सह-भागिता’’
नीमचः- नगर के अग्रणी शिक्षा संस्थान ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय इन्स्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीस, कनावटी, नीमच के एम.सी.ए-चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण उदयपुर की प्रसिद्ध साफ्टवेयर कम्पनी ‘ई-कनेक्ट साल्युशन’ मे हुआ। कम्पनी द्वारा आयोजित सेमिनार मे महाविद्यालय के 45 छात्रों ने सहभागिता की एवं कम्पनी के कार्यप्रणाली से सम्बन्धित जानकारी ली। इसके साथ ही साफ्टवेयर के सम्बंध मे वर्तमान मे चल रहे अनुसंधान के्र बारे मे भी अध्ययन किया। सेमिनार मे छात्रांे को केरियर से सम्बन्धित के मापदंण्डो पर आधारित बिन्दुओं पर भी रोचक जानकारी सेमिनार मे विशेषज्ञोे द्वारा दी गयी। तत्पश्चात प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ। इसके बाद सभी ने उदयपुर के पर्यटक स्थलोें का भ्रमण किया। इस सेमिनार मे ज्ञानोदय महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग के प्राध्यापक सुरेन्द्र पाण्डे, चद्रकांत गौड, प्लेसमेंट आॅफिसर बी.एल.आंजना, प्रो. गुणंवत पाटीदार, प्रो. अनिल डालर, प्रो. नेहा मेहता आदि ने भी भाग लिया।