समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 13 मई 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयसीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री लालजी रावत एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीणा द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा की जाकर समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल. के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में बताया गया कि जिलांतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु राज्य स्तर पर दल गठित किया गया है। यह दल एक माह के अन्दर जिले का भ्रमण करेगा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के साथ-साथ पदाविहित अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी करेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी दल को आवश्यक सहायोग प्रदान करें।
जी.आई.एस.सर्वे हेतु अधिकारी नियुक्त
सीधी 13 मई 2014 अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे द्वारा जिले में नागरिक सुविधा केन्द्रों का जी.आई.एस.मैपिंग सर्वेक्षण विकासखण्डवार कराए जाने हेतु प्रबन्धक/ सहायक प्रबन्धक की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार सर्वश्री मनीष कुमार सिंह जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस, जितेन्द्र द्विवेदी जिला प्रबन्धक लोक सेवा, प्रदीप कुमार तिवारी, दिलीप कुमार गुर्जर तथा भूपेन्द्र सिंह सहायक प्रबन्धक ई-गवर्नेंस को नियुक्त किया गया है।
स्कूल चलें हम अभियान की जानकारी पोर्टल पर
सीधी 13 मई 2014 जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण के निर्देशानुसार जिले के समस्त हाईस्कूल/हा0से0स्कूलों के प्राचार्यों से स्कूलों एवं शिक्षकों से संबंधित तथा स्कूल चलें हम की सम्पूर्ण जानकारी गूगल ड्राइव पर आॅन लाईन फीड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी प्रचार्यों को निर्देशित किया है कि विस्तृत दिशा निर्देश एजुकेशन पार्टल से डाउनलोड कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रमसा कक्ष में जमा करना सुनिश्चित करें।
जानकारी तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त
सीधी 13 मई 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के समाप्त होने के पश्चात उसी दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0भोपाल एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भेजे जाने वाली सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में तैयार करने हेतु श्री रूपेश रतन सिंघई तहसीलदार रामपुर नैकिन की ड्यूटी लगाई गई है।