निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से करायें मतगणना: कलेक्टर
- मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
टीकमगढ़, 13 मई 2014। लोक सभा निर्वाचन 2014 के तहत जिले में शासकीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ में आगामी 16 मई को मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के लिये शासकीय उ.मा.वि.क्र. 2 में गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने कहा कि जिन शासकीय सेवकों की ड्यूटी मतगणना में लगी हुई है उन्हें 16 मई को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। मतगणना कक्षों में मोबाइल, तम्बाकू, गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर, सुई, आलपिन, ब्लेड, कैमरा आदि वस्तुयें ले जाना प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण है जो अति महत्वपूर्ण है।
गलती करने पर होगी निलंबन की कार्रवाई
डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में त्रुटि होने पर तत्काल सम्बन्धित टीम को हटाकर निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अन्य रिजर्व टीम को मतगणना कार्य हेतु नियुक्त कर दिया जायेगा। इसलिये मतगणना का कार्य अत्यंत गंभीरता से करें। इस कार्य में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि 15 मई को मतगणना में नियक्त कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किये जायेंगे। इसी दिन रेण्डमाइजेशन किया जायेगा, जिससे पता चल सकेगा कि किस कर्मचारी को किस विधानसभा की मतगणना में जाना है। साथ ही 16 मई को प्रातः मतगणना स्थल पर पता चल सकेगा कि किस कर्मचारी को किस टेबिल पर मतगणना के लिये जाना है। डाॅ0 खाडे ने कहा कि यदि परिणाम बटन दबाने पर मशीन कुछ नहीं दर्शाती है तो ऐसी स्थिति में संभव है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज बटन न दबाया गया हो। ऐसी मशीने वापस कैरिंग कैश में रखकर तत्काल एआरओ को सूचना दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गणना का अगला चक्र तभी प्रारम्भ होगा जब पिछले चक्र की गणना पूर्ण हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों में अनुशासन बनाये रखना बहुत जरूरी है। गणना पत्रक में गलत एन्ट्री होने पर सम्बन्धित पर कार्यवाही होगी। इसलिये यह ध्यान रखा जाये कि गणना पत्रक में गलत एन्ट्री न हो। मुख्य प्रशिक्षण डाॅ0 के.एल. जैन प्राचार्य शा.महाविद्यालय टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से गणना कार्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के संचालन एवं विभिन्न फार्मों को भरने की जानकारी विस्तार से बताई गई। प्रशिक्षण में मतगणना की अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
प्रत्येक राउंड के बाद लाउड स्पीकर से होगी घोषणा
डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक राउंड के बाद लाउड स्पीकर द्वारा गणना की घोषणा की जायेगी। साथ ही बोर्ड पर इसे दर्शाया जायेगा तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्र. 6 टीकमगढ़ (अजा) जिले की 5 विधानसभाओं के लिए मतगणना 16 मई 2014 को ए.जी. काॅलेज में की जायेगी। ए.जी. काॅलेज के ग्राउंड फ्लोर में दो विधानसभाओं की गणना होगी। जबकि तीन विधानसभाओं की गणना का काम पहले तल पर पूरा किया जाएगा। मतगणना के लिए टीकमगढ़, जतारा एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 12-12 तथा खरगापुर एवं निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिये 14-14 टेबिल लगाई गई है। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 17 राउंड में पूरी होगी तथा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गणना 14 राउंड में पूरी होगी। इसके अलावा जतारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 16 राउंड में और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 17 राउंड में पूरी होगी। वहीं जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र खरगापुर की गणना के लिए 15 राउंड निर्धारित किए गए हैं।
स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने मतगणना प्रशिक्षण का जायजा लेने के पश्चात शा.कृषि महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अवगत कराया कि स्ट्रांग रूम की वेबकास्टिंग की जा रही है जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। प्रति दिन उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है।
मतगणना की जानकारी एस.एम.एस. से भी मिलेगी
टीकमगढ़, 13 मई 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देश पर जिले के नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना की राउंडवार जानकारी एस.एम.एस. से भी मिलेगी। यह जानकारी देते हुये जिला रोजगार अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री डी.के. ठाकुर ने बताया कि जो भी व्यक्ति एस.एम.एस से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह अपना नाम एवं मोाबइल नंबर जिला कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु संबंधित व्यक्ति 15 मई तक अपना मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है। साथ ही जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. 07683-242242 पर अपना मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है।
माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित, अंतिम तिथि 19 मई
टीकमगढ़, 13 मई 2014। खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक/युवती को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाना है। इसमें जिला स्तर पर एन.सी.सी. से एक एन.एस.एस. से एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एक एवं दो प्रतिष्ठित खिलाडि़यांे का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 19 मई 2014 तक प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी टीकमगढ़ से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा 22 मई 2014 तक लाॅटरी के माध्यम से कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में चयन किया जायेगा । विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। यात्रा पर जाने के पूर्व फिटनिस सर्टीफिकेट चिकित्सा जोखम प्रमाण पत्र एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होगा।
बंधक श्रम की शिकायत के लिये कंट्रोल रूम में सूचना दें
टीकमगढ़, 13 मई 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे द्वारा बंधक श्रम से संबंधित सूचना/शिकायत प्राप्त करने हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। श्रम पदाधिकारी, टीकमगढ़ ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बंधक श्रम ऐसी प्रथा है जिसमें ऋण के बदले श्रमिकों से उनकी इच्छा के बिना जबरन कार्य कराया जाता है तथा वे स्वतंत्र रूप से कहीं भी आवागमन नही कर पाते। बंधक श्रम कराने पर कठोर दंड का प्रावधान है जिसमें तीन वर्ष तक का करावास व अर्थदण्ड की सजा हो सकती है। प्रभावित व्यक्ति व आम नागरिक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. 07683-242242 पर इसकी सूचना दे सकते हैं।
विधिक सहायता एवं देखभाल केंद्र का शुभारंभ 17 मई को
टीकमगढ़, 13 मई 2014। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री एस.के. गुप्ता ने बताया है कि 17 मई 2014 को पुरानी नगरपालिका भवन कटरा बाजार टीकमगढ़ में शाम 5 बजे विधिक साक्षरता शिविर सहित विधिक सहायता एवं देखभाल केंद्र का उद्घाटन श्री प्रद्युम्न सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ के द्वारा किया जायेगा।
वाहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
टीकमगढ़, 13 मई 2014। श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि श्रम पदाधिकारी कार्यालय टीकमगढ़ में विभागीय उपयोग हेतु एक चार पहिया टैक्सी/कार मासिक दर पर वाहन चालक सहित अधिकतम एक हजार किलोमीटर की उपयोग सीमा के अंतर्गत मोहरबंद निविदायें पंजीकृत एजेंसियों से आमंत्रित की गई हैं। निविदा 15 मई 2014 दोपहर 3 बजे तक स्वीकार की जायेंगी तथा 19 मई 2014 को दोपहर 2 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निविदा की शर्तें व निविदा फार्म कार्यालयीन समय में श्रम पदाधिकारी कार्यालय से दो सौ रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 13 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।