Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (16 मई)

$
0
0
ऊना से भाजपा को  मिली  20 हजार 323  मतों की बढ़त 

ऊ ना, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) । लोकसभा चुनाव के लिए जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की आज यहां हुई गणना में भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला ऊना से 20 हजार 323  मतों की बढ़त हासिल की है। हरोली विधानसभा क्षेत्र जिला का एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र रहा , जहां कांग्रेस ने 6960 मतों की बढ़त हासिल की जबकि भाजपा ने सर्वाधिक 11415 मतों की बढ़त ऊना विधानसभा क्षेत्र से मिली । अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कुटलैहड़ से भाजपा को 6597, गगरेट विधानसभा क्षेत्र से 5667 मतों और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से 3604 मतों से बढ़त मिली। आज प्रात: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना  एक साथ शुरू हुई। मतगणना के समय चुनाव आयोग द्वारा तैनात किए गए पर्यवेक्षक श्री शाहीन अली खान भी उपस्थित थे। एक सरकारी प्रवक्ता ने जिला के पांचों हलकों के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कुल पड़े 55 हजार 835 मतों में से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह राणा को 30117 और भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर को 23157 मत मिले। कांग्रेस ने यहां 6960 मतों की बढ़त हासिल की। हरोली विधानसभा क्षेत्र में कमल कांता बतरा को 952, राकेश चौधरी को 539, उर्मिला शर्मा को 183, शिवदत्त वशिष्ठ को 163, अमीं चंद को 49, आशीष कमार 51, देवराज भारद्वाज को 188, राजिन्द्र सिंह राणा को 134 मत पड़े जबकि 402 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।   ऊना विधानसभा क्षेत्र में पड़े 54865 मतों में से भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर को 31007, कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह राणा को 19592, कमल कांता बतरा को 2300, राकेश चौधरी को 908, उर्मिला शर्मा को 114, शिवदत्त वशिष्ठ को 148, अमीं चंद को 36, आशीष कमार 42, देवराज भारद्वाज को 80, राजिन्द्र सिंह राणा को 164 मत पड़े जबकि 474 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 11415 मतों की बढ़त ली।  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पड़े 52966 मतों में से भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर को 28532, कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह राणा को 21935, कमल कांता बतरा को 949, राकेश चौधरी को 435, उर्मिला शर्मा को 46, शिवदत्त वशिष्ठ को 80, अमीं चंद को 52, आशीष कमार 39, देवराज भारद्वाज को 123, राजिन्द्र सिंह राणा को 200 मत पड़े जबकि 475 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 6597 मतों की बढ़त ली।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में पड़े 49882 मतों में से भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर को 26248, कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह राणा को 20581, कमल कांता बतरा को 1755, राकेश चौधरी को 407, उर्मिला शर्मा को 136, शिवदत्त वशिष्ठ को 55, अमीं चंद को 42, आशीष कमार 39, देवराज भारद्वाज को 97, राजिन्द्र सिंह राणा को 141 मत पड़े जबकि 381 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 5667 मतों की बढ़त ली। चिंतपूर्णी  विधानसभा क्षेत्र में पड़े 50248 मतों में से भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह ठाकुर को 25682, कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह राणा को 22078, कमल कांता बतरा को 1065, राकेश चौधरी को 394, उर्मिला शर्मा को 158, शिवदत्त वशिष्ठ को 68, अमीं चंद को 51, आशीष कमार 37, देवराज भारद्वाज को 130, राजिन्द्र सिंह राणा को 162 मत पड़े जबकि 423 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।  चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 3604 मतों की बढ़त ली। गौरतलब है कि लोकसभा के लिए 7 मई को हुए मतदान में ऊना जिला 71.39 प्रतिशत वोटिंग के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा था। जिला के कुल 3 लाख 69 हजार 450 वोटरों में से 2 लाख 63 हजार 986 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 1 लाख 34 हजार 924 महिलाएं व 1 लाख 28 हजार 814 पुरूष मतदाता शामिल थे।  हरोली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 74.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। यहां 79.65 प्रतिशत महिलाओं व 70.44 प्रतिशत पुरूषों ने वोट डाले।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 70.28 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 72.75 प्रतिशत महिलाओं व 67.89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में 72.53 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 75.30 प्रतिशत महिलाओं व 69.90 प्रतिशत पुरूषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 68.60 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 71.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं व 65.40 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 74.54 प्रतिशत महिला वोटरों व 68.05 प्रतिशत पुरूष वोटरों ने वोट डाले। 
                 
लोगों ने कांग्रेस को ठुकरा दिया: धवाला

himachal news
 ज्वालामुखी, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री  रमेश धवाला  ने आज यहां कांगड़ा संसदीय चुनाव क्षेत्र से  भाजपा उम्मीदवार शांता कुमार को ज्वालामुखी से भारी समर्थन देने के लिये इलाके के लोगों का आभार व्यक्त किया है।  पूर्व मंत्री धवाला ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये  कहा कि ज्वालामुखी में पिछले डेढ़ साल में जिस पैमाने पर  भ्रष्टाचार फैला था।  उससे लोग तंग आ चुके थे।  व उन्होंने कांग्रेस को ठुकरा दिया है।  धवाला ने आरोप लगाया कि  कांग्रेस सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मियों का तबादलों के नाम पर उत्पीडऩ किया गया, वहीं बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला, जिससे लोग तंग आ चुके थे।  उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी आड़े हाथेां लेते हुये  कहा कि नैतिकता का तकाजा है कि वह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें।  व लोगों के जनादेश को स्वीकार करें। धवाला ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही विकास की राजनिति की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार के पास देश की समस्याओं को हल करने के लिए न तो नियत है और न ही नीति थी। कांग्रेस  सरकार ने खाद्यान की कमी के समय भी खाद्यानों का निर्यात किया है और बहुतायत की स्थिति में भी खाद्य वस्तुओं का आयात किया है। ऐसे में कांग्रेस ने आयात और निर्यात दोनों में कमीशन खाई है। कांग्रेस की इस कमीशन नीति ने देश को बर्वाद करके रख दिया । जबकि पूर्व भाजपा सरकार के समय में महंगाई पर सरकार का पूरा नियंत्रण था। यही बजह थी कि उस समय खाद्यान्न पदार्थों की कीमतें नियंत्रण में थी। केन्द्र की यू पी ए सरकार अपने कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ फसल उत्पादन का ढिंढोरा पिटती रही ,लेकिन देश व प्रदेश का गरीब भूखा सोता रहा। यू.पी.ए सरकार की नीति व नीयत में खोट होने के कारण दिनप्रतिदिन बढ़ती मँहगाई से आम जनवर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केन्द्र की कॉंगेस सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार से पूरी तरह ग्रषित रहा है। गरीब विरोधी दिल्ली की सरकार को 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से उखाडऩे का अवसर देश के साथ  प्रदेश की जनता को भी मिला है। प्रदेश की जनता जन विरोधी कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाडऩे के साथ कांग्रेस को राजनीति से भी विदा करने के लिए अपने मन बनाया था, जो आज पूरा हो गया। 

चंदर कुमार की करारी हार में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का भी अहम योगदान रहा

ज्वालामुखी, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा संसदीय चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी चंदर कुमार की करारी हार में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का भी अहम योगदान रहा।  इस हार से स्थानीय विध्धयक संजय रतन को करारा झटका लगा है।  तो भाजपा नेता रमेश धवाला की राजनिति ने एक बार फिर जोरदार  वापिसी हुई है।   भाजपा खेमे में जहां पूरा दिन जशन का महौल रहा , वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में  मायूसी का आलम रहा।  नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जलूस निकाला आतिशबाजी की। चुनाव के दौरान ज्वालामुखी में  शुरू से ही कांग्रेस के खिलाफ महौल को  देखा गया। इसका सीधा फायदा पूर्व विधायक रमेश धवाला को हुआ है। व एक बार फिर राजनैतिक तौर सक्रिय हो गये ,  शांता कुमार के मैदान में होने से इलाके का ब्राहम्ण वोटर भाजपा के साथ लामबंद हो गया है तो धवाला के साथ बिरादरी चली ।  यही नहीं चंगर बैल्ट में भी कुछ नाराजगी स्थानीय विधायक के प्रति देखी गई। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा खासकर रमेश धवाला ने शुरू से ही पार्टी काडर को सक्रिय कर दिया व समय समय पर खुद शांता कुमार ने ज्वालामुखी हल्के को पूरा समय दिया व लोगों से सीधे तौर पर रूबरू हुये।  इस मामले में  कांग्रेस प्रत्याशी चंदर कुमार पिछड़ गये। व वहीं विधायक संजय रतन को भी पार्टी संगठन का पूरा सहयोग नहीं मिल पाया। अपने तौर पर उन्होंने हर बूथ पर जाने की कोशिश की , लेकिन लोग शुरू से ही चंदर कुमार से इस बात को लेकर नाराज थे कि उन्होंने देहरा में सेंटरल यूनिवर्सिटी  का विरोध किया था। इस मामले पर चंदर कुमार ने भी अपने दौरे के दौरान कोई  स्पष्टीकरण देने की कोशिश नहीं की।   वहीं इलाके में  जातीगत ध्ु्रावीकरण भी नहीं हो पाया।  ज्वालामुखी में अस्पताल के स्थानांतरण से लेकर एस डी एम आफिस की स्थापना के फैसले चंगर के लोगों को रास नहीं आये।  वहीं धवाला ने अपने भाषणों में पूरी आक्रमकता दिखाई व स्थानीय मुद्दे जोरदार ढ़ंग से उठाये।   व बार  चेताया कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में छह हजार लोगों को नौकरियां देने की बात की, लेकिन पूरी नहीं हुई।  कुछ भी  इससे अब साबित हो गया है कि लोगों  को विकास नहीं व्यक्तिगत मेल मिलाप की जरूरत है।  

कार पार्किंग के आसपास सार्वजनिक शौचालय न होने से पर्यटक परेशान

ज्वालामुखी, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में कार पार्किंग के आसपास सार्वजनिक शौचालय न होने से पर्यटक परेशान हैं। नगर में चार- पांच पार्किंग स्थल छोटे वाहनों के लिये बने हैं । लेकिन यहां शौचालय की सुविधा न होने से हालात बदसे बदतर होते जा रहे हैं ।  पर्यटकों की शिकायत है कि उनसे शुल्क तो ले लिया जाता है लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती । पास पड़ोस के दुकानदार भी इस सबसे व्यथित हैं । चूंकि उन्हें गन्दगी से रूबरू होना पड़ता  है । दलील दी जा रही है कि प्रशासन को कुछ सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाने चाहिये । नगर पंचायत ने कुछ साल पहले जो शौचालय बनाये थे वह या तो काम ही नहीं कर रहे या फिर रखरख्राव के अभाव में अपना अस्तित्व खो चुके हैं । लेकिन इन्हें दोबारा बनाने की कोशिश ही नहीं की गई। भले ही ज्वालामुखी की सीवरेज योजना कुछ माह बाद अस्तित्व में आ जायेगी, लेकिन दलील दी जा रही है कि जब तक सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाये गये तब तक सीवरेज का फायदा नहीं हो पायेगा।

रोगी कल्याण समिति को हुआ हजारो रुपयों का नुक्सान

ज्वालामुखी, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) । सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी में रोगीयों के कल्याण के लिए बनाई गई रोगी कल्याण समिति को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हि.प्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दवाईयों की दुकान द्वारा हजारो रुपए के मासिक किराए का चूना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुख्ता सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ज्वालामुखी द्वारा 2010 को किराए पर हि.प्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दवाईयों की दुकान दी गई। लेकिन आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अस्पताल द्वारा किराए पर दी गई दुकान का कोई भी किराया हि.प्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दवाईयों की दुकान द्वारा नही चुकाए जाने से ज्वालामुखी की रोगी कल्याण समिति को हजारो रुपए का चूना लग रहा है। हालाकिं स्वास्थय विभाग ज्वालामुखी द्वारा कई बार चेताया गया लेकिन आज दिन तक कोई भी दुकान का किराया रोगी कल्याण समिति को जमा नही करवाया गया। स्वास्थय विभाग के अथक प्रयासो के बाबजूद यह हवाला बखूबी हि.प्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दवाईयों की दुकान द्वारा दिया जाता रहा कि दुकान की असेस्मेंट के बाद ही दुकान का किराया रोगी कल्याण समिति में जमा करवाया जाएगा। लेकिन इस लापरवाही से सवाल खडा हो रहा है कि 2 वर्ष बीत जाने पर भी किराया देने में सिविल सप्लाई की दुकान ने गंभीरता क्यों नही दिखाई और किन नियमो के तहत रोगी कल्याण समिति को किराया नही चुकाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक सूद  का इस सदर्भ में कहना है कि 2010 से उचित मूल्य की दवाईयों की दुकान को कोई भी किराया नही दिया गया है जिससे रोगी कल्याण समिति को नुक्सान उठाना पडा है विभाग को किराया देने के लिए कहा गया लेकिन एस्सेसमेट का बहाना बनाकर अभी तक किराए को लटकाया गया है। 

भाजपा के शांता कुमार 170072 मतों से विजयी

धर्मशाला, 16 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने कांगड़ा लोकसभा सीट से विजयी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शांता कुमार को प्रमाण-पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि एक-कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के शांता कुमार ने कुल 170072 मतों से विजय प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि भाजपा के शांता कुमार को 799445 मतों में से 456163 मत पड़े जबकि कांगे्रस के उम्मीदवार चन्द्र कुमार को 286091 मत प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को 21365, कांगे्रस को 18824 जबकि आम आदमी पार्टी को 443 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार चम्बा सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 25519, कांगे्रस को 15944 तथा आम आदमी पार्टी को 1028, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 22376, कांगे्रस को 13828 और आम आदमी पार्टी को 709 एवं भटियात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 25408, कांगे्रस को 14683 तथा आम आदमी पार्टी को 662 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिला कांगड़ा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 29829, कांगे्रस को 17402 जबकि आम आदमी पार्टी को 772 मत प्राप्त हुए। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 27442, कांगे्रस को 18863 जबकि आम आदमी पार्टी को 1561 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 25234, कांगे्रस को 15335 और आम आदमी पार्टी को 3050 मत मिले। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 27820, कांगे्रस को 26170 तथा आम आदमी पार्टी को 1087 मत प्राप्त हुए जबकि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 27096, कांगे्रस को 13944 और आम आदमी पार्टी को 450 मत मिल। इसी प्रकार जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 23366, कांगे्रस को 17001 तथा आम आदमी पार्टी को 1451 मत मिले। सुलह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 33832, कांगे्रस को 21034 और आम आदमी पार्टी को 2799 मत प्राप्त हुुए। उन्होंने बताया कि नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 28062, कांगे्रस को 17498 और आम आदमी पार्टी को 1461 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 27793, कांगे्रस को 13474 तथा आम आदमी पार्टी को 1510 मत मिले। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 28955, कांगे्रस को 14704 तथा आम आदमी पार्टी को 1525 मत प्राप्त हुए जबकि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 26329, कांगे्रस को 18237 तथा आम आदमी पार्टी को 1782 मत मिले। इसी प्रकार पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 26235, कांगे्रस को 14809 और आम आदमी पार्टी को 2039 मत तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 28499, कांगे्रस को 13944 तथा आम आदमी पार्टी को 2061 मत प्राप्त हुए। उपायुक्त ने बताया कि पोस्टल बैल्ट पेपर के माध्यम से प्राप्त हुए कुल मतों में से 1003 भाजपा को तथा कांगे्रस को 397 और आम आदमी पार्टी को 40 मत प्राप्त हुए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>