Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

ओबामा ने दिया मोदी को अमेरिका आने का न्यौता

$
0
0
भारतीय लोकसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद नरेंद्र मोदी को विदेशों से न केवल बधाइयां मिल रही हैं बल्कि उनके देश आने का आमंत्रण भी मिल रहा है. इसमें सबसे बड़ा निमंत्रण अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया है. उन्होंने शुक्रवार को फोन करके नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति ओबामा ने नरेंद्र मोदी को फोन करके भारतीय जनता पार्टी की सफलता पर बधाई दी. ओबामा ने कहा कि वह मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं ताकि भारत-अमेरिका के बीच के संबंधों को और मजबूत किया जा सके. उन दोनों में इस बात पर सहमति रही कि दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग को बनाए रखा जाए.

जाहिर है राष्ट्रपति ओबामा के फोन ने यह स्पष्ट कर दिया कि नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत है. ओबामा प्रशासन ने भारत के संभावित प्रधान मंत्री को स्पष्ट शब्दों में आमंत्रण दिया. इससे साफ है कि वीजा का उनेक मामला अब अतीत की कहानी है. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी कहा कि वीजा का मामला तो अब समाप्त है. एक देश के सर्वेसर्वा होने के नाते उन्हें वीजा मिलेगा ही.

वाशिंगटन में भारतीय राजदूत जयशंकर द्वारा आयोजित एक भोज में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब हर चीज सामान्य हो जाएगी. इस भोज में अमेरिकी सरकार के कई अधिकारी शामिल हुए. सभी बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से हैरान थे. उनका मानना था कि इससे सरकार के लिए फैसले लेना आसान होगा.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>