यूपीए सरकार ने विदाई तोहफे के तौर पर रेल किराया बढ़ा दिया. रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में 14.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी और साथ ही माल-भाड़े में 6.5 प्रतिशत की भी वृद्धि कर दी. किराए-भाड़े की नई दरें 20 मई से लागू होंगी.
अधिकारी ने बताया कि सभी श्रेणियों के रेल किराए में सीधी 10 प्रतिशत किराया वृद्धि की जा रही है और 4.2 प्रतिशत बढ़ोतरी फ्यूल एडजस्टमेंट कॉमपोनेंट (एफएसी) का हिस्सा है. यह वृद्धि भी सभी तरह के यात्री किराए में होगी. कुल मिलाकर रेल किराये में 14.2 प्रतिशत वृद्धि होगी. अधिकारी के अनुसार 20 मई या उसके बाद होने वाले रेल यात्रा के लिए पहले से की गई टिकट बुकिंग पर भी नई दरें लागू होंगी. रेलवे ने माल-भाड़ों में भी 5 प्रतिशत की एकमुश्त वृद्धि और फ्यूल एडजस्टमेंट कॉमपोनेंट में 1.4 प्रतिशत वृद्धि की है. अधिकारी ने कहा कि कई प्रमुख उपभोक्ता वस्तुओं की भाड़ा दर में कुल मिलाकर 6.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
फ्यूल एडजस्टमेंट कॉमपोनेंट की शुरुआत रेलवे ने करीब एक साल पहले की थी. इसके तहत डीजल या दूसरे ईंधन के दाम बढ़ने पर एक समय के बाद समीक्षा में किराया भाड़ा की दरों में संशोधन कर दिया जाता है.