देश के 13वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा. मनमोहन के अलावा उनकी पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि आज यूपीए के कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें15वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की गई. आपको बता दें कि 16वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को 335 सीटें मिली हैं.
इस्तीफा देने से पहले मनमोहन सिंह ने शनिवार को देश की जनता को पीएम के तौर पर आखिरी बार संबोधित किया. अपने विदाई भाषण में मनमोहन सिंह ने 'बंटवारे के कारण बेघर हुए एक बच्चे'को प्रधानमंत्री के ऊंचे पद तक पहुंचाने के लिए देशवासियों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने आने वाली सरकार को हर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने देशभर में हुए आम चुनाव को 'लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें मजबूत'करने वाला बताया और कहा कि हम सभी को जनादेश का सम्मान करना चाहिए. प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों पहले अपने हिंदी और अंग्रेजी के संबोधन में मनमोहन सिंह ने देश के अच्छे भविष्य को लेकर भरोसा जताया.