शनिवार को दिल्ली और बनारस में महाविजय यात्रा निकालने के बाद रविवार को देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सियासी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी रणनीति के तहत आज उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. इसके अलावा मोदी लगातार बिहार की सियासत भी नजर रखे हुए हैं. सरकार गठन से पहले नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की. यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली.
चर्चा है कि मोदी आज शाम तक पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सकते हैं. इस बैठक में कैबिनेट को लेकर चर्चा हो सकती है. वह एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान से भी मुलाकात कर सकते हैं. मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर भी जा सकते हैं. इन चुनावों में आरएसएस की अहम भूमिका रही है. मोदी बीजेपी में आने से पहले संघ के प्रचारक भी थे. संघ के नेताओं से मिलने से पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर भी जा सकते हैं.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी दिल्ली में गुजरात भवन में ठहरे हैं. गुजरात भवन में रविवार सुबह से बीजेपी के नेताओं का आना लगा हुआ है. अनंत कुमार भी मोदी से मिले. इसके अलावा, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नागालैंड के मुख्यमंत्री नीफियो रियो ने भी उनसे मुलाकात की थी. इन सबके अलावा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मोदी से मिले. येदियुरप्पा की चुनावों से पहले ही बीजेपी में वापसी हुई. उनकी वापसी के बाद पार्टी ने कर्नाटक में जोरदार प्रदर्शन किया है.
बिहार बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भी आज मोदी से मुलाकात की. बिहार की सियासी घटनाक्रमों के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद ही अहम है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मोदी के करीबी अमित शाह ने भी उनसे मुलाकात की थी.